होली 2020: भगवान शिव की पूजा करने से मिलेगा लाभ
होली पर नौकरी की समस्या से जूझ रहे लोगों को भगवान शिव की पूजा करने से लाभ मिलेगा. इस दिन बनने वाले गजकेसरी योग के कारण पूजा का कई गुना लाभ मिलता है.
![होली 2020: भगवान शिव की पूजा करने से मिलेगा लाभ Holi 2020 problem of jobs will be overcome worship like this on this day होली 2020: भगवान शिव की पूजा करने से मिलेगा लाभ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/05140818/holi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
होली 2020: जो लोग नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं उनके लिए इस बार की होली बहुत ही खास है. इस बार होली पर कई ऐसे योग बन रहे हैं जिनका लाभ उठाने से नौकरी की दिक्कत दूर हो सकती है.
हर किसी को अच्छी जॉब की तलाश रहती है. लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाता है. या मिल भी जाए तो ऐसी नौकरी नहीं मिलती है जिसकी इच्छा होती है. होली का पर्व इन तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत ही अच्छा है. 9 मार्च 2020 को होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन वाले दिन कुछ उपाय करने से नौकरी मिलने में आ रही अड़चन को दूर किया जा सकता है.
जो लोग अच्छी नौकरी चाहते हैं उन्हें इस दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. भगवान शिव का अभिषेक करें और उनकी प्रिय वस्तुओं का भोग लगाएं. इस दिन व्रत भी रखा जा सकता है. व्रत रखने के लिए स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजा आरंभ करनी चाहिए.
शाम के समय होलिका दहन वाले स्थान पर पूजा करें. होली की भस्म को माथे पर लगाएं. भगवान शिव के इस मंत्र का जाप करना चाहिए-
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय. नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:. मंदाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय. मंदारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मे म काराय नम: शिवाय:. शिवाय गौरी वदनाब्जवृंद सूर्याय दक्षाध्वरनाशकाय. श्री नीलकंठाय वृषभद्धजाय तस्मै शि काराय नम: शिवाय:. अवन्तिकायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम्. अकालमृत्यो: परिरक्षणार्थं वन्दे महाकालमहासुरेशम्. Holi 2020: होली की संपूर्ण जानकारी, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और कथा, जानेंट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)