(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Holi 2021: फाल्गुन पूर्णिमा कब है? जानें होलिका दहन का मुहूर्त और पूजा विधि, जानें भद्रा काल का समय
Falgun Purnima Vrat 2021: होलिका दहन 28 मार्च को किया जाएगा. पंचांग के अनुसार इस दिन फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि को फाल्गुन पूर्णिमा भी कहते हैं.
Holika Dahan 2021: पंचांग के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च रविवार को है. इस दिन फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि को फाल्गुन पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन होलिका दहन किया जाएगा. हिंदू धर्म में पूर्णिमा की तिथि का विशेष महत्व माना गया है. फाल्गुन के महीने को हिंदू कैलेंडर के अनुसार अंतिम महीना माना गया है. पूर्णिमा की तिथि इस महीने की आखिरी तिथि है. ये हिंद नववर्ष का अंतिम दिन भी है.
फाल्गुन पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. इस दिन की जाने वाली पूजा का विशेष पुण्य प्राप्त होता है. पूर्णिमा का व्रत सूर्योदय से चंद्रोदय तक रखा जाता है. पूर्णिमा का व्रत जीवन में सुख शांति और समृद्धि लाने वाला माना गया है.
होलिका दहन 2021 फाल्गुन पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त में होलिका दहन करना चाहिए. इस दिन सभी प्रकार की बुराईयों का त्याग करना चाहिए. ये पर्व बुराईयों को त्याग कर जीवन में अच्छी चीजों को अपनाने का पर्व भी है. साल के अंतिम दिन जो भी जाने अंजाने में गलतियां होती है उनके लिए भगवान से क्षमा याचना करते हुए भविष्य में नेक कार्य करने की क्षमता प्रदान करने का आर्शीवाद प्राप्त करते हैं. इस दिन होलिका का विधि पूर्वक पूजन करना चाहिए. इस दिन भगवान नरसिंह की पूजा करनी चाहिए.
फाल्गुन पूर्णिमा का मुहूर्त 28 मार्च: रात 03 बजकर 27 मिनट से पूर्णिमा तिथि का आरंभ. 29 मार्च: रात 12 बजकर 17 मिनट पर पूर्णिमा तिथि का समापन. होलिका दहन मुहूर्त: 28 मार्च शाम 6 बजकर 37 मिनट से 20 बजकर 56 मिनट तक. भद्रा पूंछ: 28 मार्च, प्रात: 10 बजकर 13 मिनट से 11 बजकर 16 मिनट तक. भद्रा मुख: 28 मार्च प्रात: 11 बजकर 16 मिनट से दोहपर 13 बजे तक.