Holi 2022 : 18 मार्च 2022 को खेली जाएगी रंगो की होली, जानें होली से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
Holi 2022 : होली में क्यों नहीं है करते सफेद मिठाई का सेवन? जानिए होली से संंबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें. जिनको न करने से जीवन में भर जाएगी खुशियां.
Holi 2022 : भारत में मनाए जाने वाले सबसे शानदार त्यौहारों में से एक हैं होली. रंगों और मस्ती के ऐसे त्यौहार यूं तो दुनिया भर में कई रूप में मनाया जाता है. रंगों के त्यौहार’ के तौर पर मशहूर होली का त्योहार फाल्गुन महीने में पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. इस बार होली का त्यौहार 17 मार्च 2022 को पड़ रहा है इस दिन होलिका दहन किया जाएगा और इसके ठीक दूसरे दिन 18 मार्च 2022 को होली खेली जाएगी. बुराई पर अच्छाई की जीत का यह त्यौहार हमें किन बातों को सतर्क रहते हुए मनाना चाहिए. इसके बारे में हम सभी को पता होना बहुत जरूरी है. चलिए जानते हैं कि आने वाली होली में अंजाने में गल्तियां न हो. जो अभी तक होती आई हैं. इससे संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स -
- होली के दिन संपत्ति खरीदी या बेची नहीं जाती. हो सकता है कि इससे आपको परेशानियों का सामना करना पड़े. इसलिए इस दिन भूमि संबंधी किसी भी प्रकार की डील से बचना चाहिए.
- होली के दिनों में नए व्यापार और नई नौकरी शुरू नहीं करनी चाहिए. हो सके तो होली के बाद ही नया व्यापार करने को सोचें.
होली के त्यौहार पर किसी व्यक्ति का न तो नामकरण करना चाहिए और न ही नाम बदलना चाहिए. - इस अवसर पर अबीर, गुलाल तथा सुंदर रंगों के स्थान पर कुछ असभ्य तथा मंदबुद्धि लोग कीचड़, गोबर, मिट्टी, पक्का रंग आदि का प्रयोग करते हैं. इससे इस त्यौहार की पवित्रता खराब हो जाती है. ऐसा सब करके त्यौहार की खुशियां खराब न करें.
- इस अवसर पर गंदे तथा अश्लील हंसी - मजाक भी नहीं करना चाहिए.
- होलीका दहन के लिए गीले वृक्षों को काटकर आग की भेंट नहीं चढ़ाना चाहिए. इससे हमारी कीमती लकड़ी का नुकसान तो होता ही है, साथ ही पर्यावरण का विनाश भी होता है.
- होलिका दहन के दिन सफेद खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि होलिका दहन के दिन नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव अधिक रहता है.
- होली के दिन अपने सिर को ढंक कर अवश्य रखें. आप यदि पुरुष हैं तो आपको इस दिन टोपी अवश्य लगानी चाहिए और महिला है तो साड़ी का पल्लू सिर पर रखना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि होली के दिन बुरी शक्तियां सिर पर से ही शरीर में प्रवेश करती हैं.
- सूरज ढलने के बाद होली नहीं खेलनी चाहिए और किसी भी व्यक्ति के ऊपर रंग भी नहीं डालना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
- होली के दिन न किसी से धन लेना चाहिए और न ही किसी को धन देना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस दिन धन का लेन-देन करने से हमेशा ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है.
- होली के दिन मांस और शराब का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. ये एक पवित्र त्यौहार है, इसलिए इसकी पवित्रता को बनाएँ रखें.
मेष वाले लोग टेक्नोलॉजी का करें प्रयोग तो मिलेगी जल्द ही सफलता, आलस्य बिगाड़ सकता है बनते काम
सो न होइ बिनु बिमल मति मोहि मति बल अति थोर, शत्रु भी वैर छोड़कर सुनते है रामचरित का गुणगान