Holi 2022: रंग किसे पसंद नहीं होते? जीवन में रंग भरे हों तो जीवन जीने का मजा भी दोगुना हो जाता है. इसी तरह होली का त्योहार भी होता है. जिसे रंगों का त्योहार भी कहते हैं जो अब बहुत जल्द ही आने वाला है. अब समय है अपने साथ-साथ दूसरों के भी जीवन में रंग बिखेरने का. फाल्गुन मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है और हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल होली 18 मार्च को है. इस दिन लोग एक-दूसरे पर रंग बिरंगे अबीर-गुलाल और स्प्रे छिड़कते हैं. सभी का चेहरा लाल, हरा, गुलाबी या गुलाबी रंग में रंगा हुआ है. रंगों को सुख, सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यदि रंगों का प्रयोग किया जाए तो आपकी किस्मत को चमकने से कोई नहीं रोक सकता. आइए जानें कि कौन से रंग लाते हैं जीवन में खुशी, जिससे खुल जाता है बंद किस्मत का ताला- 


गुलाबी रंग: यह रंग प्यार का रंग होता है. इस रंग से होली खेलने से प्यार बढ़ता है. जो लोग अपने जीवनसाथी या प्रेमी के साथ होली खेलने की तैयारी में हैं, उन्हें इस रंग से होली खेलने की सलाह दी जाती है. इससे रिश्ता और भी मजबूत होगा. इस रंग से होली खेलने से आपसी मतभेद और मनभेद खत्म होते हैं और जीवन में प्यार की बढ़ोत्तरी होती है.
 
लाल रंग: लाल रंग को ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. इस रंग का प्रतिनिधित्व ग्रहों के सेनापति मंगल करते हैं. इस रंग के प्रयोग से मंगल बलवान होते है. लाल रंग या गुलाल से होली खेलने से सेहत और मान-सम्मान में वृद्धि होती है. जो लोग सैन्य बल से जुड़े हैं उनके लिए लाल रंग से होली खेलना विशेष अच्छा माना जाता है. हालांकि, जिन लोगों को किसी भी बात पर जल्दी गुस्सा आ जाता हैं, जिनका बीपी हाई रहता हो या जिन लोगों के विचारों में नकारात्मकता अधिक होती है, उन लोगों को इस रंग के प्रयोग से बचना चाहिए. यदि भाई से विवाद चल रहा हो या भाई का आशीर्वाद और शुभकामनाएं लेनी हो तो भाई को लाल रंग को तिलक लगाना चाहिए. इससे मंगल की कृपा से किस्मत खुलती है.


हरा रंग: हरा रंग समृद्धि, प्रेम, प्रगति और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. हरा रंग बुध ग्रह को समर्पित है. हरे रंग के प्रयोग से बुध बलवान होता है. इसलिए हरे रंग या गुलाल से होली खेलने से जीवन में सुख, समृद्धि, प्रेम, प्रगति और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है. इससे निर्णय लेने की क्षमता, बुद्धि, विवेक को बढ़ाता है. व्यापार में उन्नति होगी. प्रेम संबंधों को मजबूत करने के लिए आप हरे रंग से होली भी खेल सकते हैं. यह रंग जीवन में शांति लाता है. हरा रंग उत्तर का प्रतीक माना जाता है. बहन को प्रसन्न करने से बुध की कृपा प्राप्त होती है. इसलिए बहन को हरा रंग लगाने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. 


पीला रंग: भगवान कृष्ण को पीला रंग बहुत प्रिय है. पीले रंग से होली खेलने से प्रेम, सौंदर्य और प्रसन्नता में वृद्धि होती है. पीला रंंग देवों के गुरु श्री बृहस्पति का प्रतिनिधित्व करता है. इसके प्रयोग से यश और कीर्ति में वृद्धि होती है. अगर किसी के रिश्ते में परेशानियां चल रही हों. विवाद अधिक होते हो तो उसके साथ पीली होली खेलें. इससे दोनो के संबंधों के बीच निगेटिव विचार कम होते हैं और निराशा दूर हो जाती है. गुरु का आशीर्वाद लेना चाहिए और सम्मान के साथ गुरु को पीले रंग का तिलक करके चरण वंदन करना चाहिए इससे गुरु की कृपा प्राप्त होती है.


मेष वालों को मिलेगा ग्रहों का सहयोग, जल्दबाजी में न करें निवेश


दूसरों को अवसर देने से होती है परमात्मा की कृपा, जानिए इनके उपदेशों से और क्या मिलती है सीख?