Holi Upay: 8 मार्च को पूरे देश में होली मनाई जाएगी. यह त्योहार हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में होली के दिन से जुड़े कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. लक्ष्मी मां की कृपा प्राप्त करने के लिए भी होली का त्योहार बहुत शुभ माना जाता है. होली से पहले अपने घर में कुछ चीजें जरूर लाएं. माना जाता है कि ये चीजें घर में बरकत लेकर आती हैं.
होली से पहले घर में लाएं ये चीजें
- कई बार ऐसा होता है कि लाख कोशिशों के बावजूद हमें जीवन में सफलता नहीं मिलती है या फिर घर में बरकत नहीं आती है. हो सकता है कि आपके घर में वास्तु दोष हो. इससे बचने के लिए आप एक खूबसूरत सा बंदरवार या तोरण अपने घर लाएं और इसे घर के मुख्य दरवाजे पर टांग दें. ये ना सिर्फ घर का वास्तु दोष खत्म करता है बल्कि दिखने में भी बहुत अच्छा लगता है.
- घर के उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में एक एक्वेरियम रखें क्योंकि इसे कुबेर का स्थान माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. घर में धन आगमन के लिए भी इसे अचूक उपाय माना जाता है. ध्यान दे, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा इसलिए
- होली से पहले अपने घर में बांस का पौधा जरूर लाएं. बांस का पौधा घर में सौभाग्य लेकर आता है. यह पौधा घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है और इससे घर के सदस्यों की सेहत भी अच्छी रहती है. यह पौधा हर परिस्थति में फलता-फूलता है.
- घर में क्रिस्टल का कछुआ रखना भी बहुत शुभ माना गया है. इसे घर में लाने से आर्थिक उन्नति होती है और अचूक धन की प्राप्ति होती है. क्रिस्टल का कछुआ घर में पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है. इसके अलावा आप धातु या स्फटिक से बना कछुआ भी घर में ला सकते हैं. अगर आपकी पीठ पर कुबेर यंत्र बना हो तो ये और भी अच्छा माना जाता है.
- घर में ड्रैगन की मूर्ति या चित्र रखना भी बहुत अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर के सदस्य सुरक्षित रहते हैं. इस बार होली से पहले अपने घर में ड्रैगन का चित्र जरूर लाएं. इसे लगाने से घर के सदस्यों के बुरी नजर नहीं लगती है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
- होली से पहले अपने घर में चीनी सिक्के लाएं. फेंगशुई के अनुसार लाल धागे में सिक्के बांध कर घर के दरवारे के हैंडल में लटकाने से घर में सुख-शांति आती है.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.