Holi 2023: होली का त्योहार हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है. यह त्योहार हर घर में बहुत ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. खासतौर से नई दुल्हनों के लिए होली का त्योहार बहुत ही शुभ माना जाता है. होली के त्योहार पर नई नवेली दुल्हनों को कुछ खास नियमों का पालन करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे काम होते हैं जो किसी भी नवविवाहित स्त्री को होली के दौरान नहीं करना चाहिए. जानते हैं इसके बारे में.


नई दुल्हन कपड़ों के रंग पर दें ध्यान



होलिका दहन या होली के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्योंकि इस रंग के कपड़े अशुभ माने जाते हैं. माना जाता है कि काले रंग के कपड़ों की तरफ नकारात्मक ऊर्जाएं जल्दी सक्रिय हो जाती हैं. होली खेलने के लिए सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए लेकिन अगर आप नवविवाहित हैं तो ध्यान रखें कि होली के दिन सफेद या फिका रंग के कपड़े बिल्कुल न पहनें. नई दुल्हन के लिए ये रंग शुभ नहीं माने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नई दुल्हन को होली के दिन लाल या पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए.


ससुराल में ना मनाएं पहली होली


मान्यताओं के अनुसार नवविवाहित दुल्हन को पहली होली अपनी ससुराल में नहीं करनी चाहिए. माना जाता है कि  जलती हुई होली अगर सास और बहु एक साथ देख लें तो इससे घर में दरार पैदा होती है. ससुराल में पहली होली देखना नवविवाहिता के भावी जीवन के लिए अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि इससे दुल्हन के ससुराल वालों के साथ संबंध बिगड़ने लगते हैं. इसलिए पहली होली हमेशा मायके में ही मनानी चाहिए.  


सामान किसी को न दें


नई दुल्हनों को होलिका दहन से पहले कभी भी किसी को शादी का कोई सामान नहीं देना चाहिए. होलिका दहन पर कई जगहों पर तंत्र साधना भी की जाती है. इसलिए नई दुल्हन को अपने शादी के जोड़े का कोई भी सामान किसी को नहीं देना चाहिए. जो कहीं ना कहीं आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. अगर शादी के बाद आपकी पहली होली में मायके में हैं तब भी होलिका दहन के समय घर से बाहर न निकलें और न ही होलिका दहन देखें.


ये भी पढ़ें


इन 4 राशियों के पुरुष बनते हैं अच्छे पति, पत्नी को देते हैं खूब सारा प्यार और सम्मान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.