Holi 2024 Upay: होलिका दहन के दिन आजमाएं कपूर के उपाय, जिंदगी में होंगे पॉजीटिव बदलाव
Holika Dahan 2024 Camphor Upay: होलिका दहन साल 2024 मे 24 मार्च के दिन होगा. इस दिन किए गए उपाय आपको सफलता दिला सकते हैं साथ ही आपके घर और आसपास के वातावरण में पॉजीटिव एनर्जी का संचार होगा.
Holi 2024 Upay: हिंदू धर्म में कपूर को बहुत ही ज्यादा शुद्ध और पवित्र माना गया है. ऐसा माना जाता है कि कपूर को जलाने से हवा शुद्ध होती है. कपूर की तेज खुशबू से हवा में मौजूद वायस का नाश होता है. साथ ही पॉजीटिव एनर्जी से वातावरण शुद्ध होता है.
होलिका दहन 24 मार्च, 2024 रविवार के दिन होगा. साथ ही रंग खेलने वाली होली 25 मार्च, सोमवार के दिन मनाई जाएगी. होलिका दहन का दिन बहुत विशेष होता है इस गदिन किए गए उपाय आपको सफलता दिलाते हैं और आपकी बहुत सी मुश्किलों का अंत करते हैं. आइये बात करते हैं कपूर की, हिंदू धर्म में कपूर को हर पूजा में शामिल किया जाता है. लेकिन होलिका दहन के दिन कपूर के उपाय करने से मानसिक शांति मिल सकती है और सभी दुखों से छुटकारा मिल सकता है.
होलिका दहन के दिन कपूर के उपाय-
- इस दिन घी में कपूर को डाल कर इसे जलाएं, साथ ही इसे घर के हर कोने में घुमाएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और पॉजीटिव एनर्जी आती है.
- होलिका दहन के दिन कपूर के साथ गुलाब की पंखुडियों को भी जलाएं.
- अगर आपका स्वास्थ्य लंबे समय से खराब तल रहा है तो होलिका दहन के दिन नीम के 10 पत्ते, 6 लौंग और कपूर को अपने ऊपर से 5-7 बार फेंर कर होलिका की अग्नि में डाल दें.
- अगर आप लंबे समय से टेंशन से परेशान हैं तो होलिका दहन के दिन 5 लौंग और कपूर को डाले और लौंग के जलने के बाद उसे अपने माथे से लगाएं, ऐसी मान्याता है ऐसा करने से आपकी सभी समस्याओं का अंत होता है और आपको मानसिक शांति मिलती है.
कपूर को जलाने से कौन सी क्रिया होती है?
कपूर जलाने से घर का वातावरण सुगंधित रहता है. कपूर की खुशबू घर या ऑफिस के वातारण को फ्रेश और पॉजीटिव कर देती है.कपूर जलाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है. साथ ही इसमें औषधीय गुण भी होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.