Tarot Card Reading Holi 2024: होली के मौके पर टैरो कार्ड से जानें अपना लकी कलर और होली की टिप
Tarot Card Reading Holi 2024: होली के खास मौके पर टैरो कार्ड रीडर से जानें अपना राशिफल, सभी 12 राशियों का पढ़ें मेष से मीन का राशिफल. (Holi Tarot Card Horoscope)
Tarot Card Reading Holi 2024: होली का पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा. होली के मौके एस्ट्रोलॉजर पलक बर्मन मेहरा से जानें अपना लकी कलर, साथ ही जानें टिप ऑफ द डे. यहां पढ़ें होली का खास टैरो कार्ड राशिफल.
मेष (March21-April19)-
लकी कलर- ऑरेंज गुलाल सबसे पहले अपने गुरु/आराध्य/मंदिर में अर्पित कर होली की शुरुआत करें, धन संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी.
वृषभ (April20-May20)-
लकी कलर- हरा गुलाल उपयोग करें और नकारात्मक लोगों एवं सोच से बचें.
मिथुन (May21-June20)-
लकी कलर- लाल गुलाल का उपयोग करे . आज घर के किसी सदस्य से अपनी नजर उतरवाएं.
कर्क (June21-July22)-
लकी कलर- यैलो गुलाल सबसे पहले अपने घर के बड़ों को लगाएं.
सिंह (July23-August22)-
लकी कलर- लाल गुलाल अपने पिता या बड़े भाई को सबसे पहले लगाएं.
कन्या (August23-September22)-
लकी कलर- पिंक गुलाल अपने पार्टनर को जरूर लगाएं, लव रिलेशनशिप्स में मधुरता बढ़ेगी.
तुला (September23-October22)-
लकी कलर- रैड या ग्रीन गुलाल अपने दोस्तों को जरूर लगाएं. आज शरबत का दान करना लाभकारी साबित होगा.
वृश्चिक (October23-November21)-
लकी कलर- पर्पल/लैवेंडर गुलाल पार्टनर को जरूर लगाएं. आज गुस्सा बिलकुल ना करें.
धनु (November22-December21)-
लकी कलर- आज हल्का ग्रीन गुलाल अपने आस पास के लोगों को जरूर लगाएं. केसर का तिलक लगाकर होली की शुरुआत करें.
मकर (December22-January19)-
लकी कलर- यैलो गुलाल अपने परिवार के सभी सदस्यों को लगाएं. किसी महिला द्वारा विशेष आशीर्वाद मिलेगा.
कुंभ (January20-February18)-
लकी कलर- ब्लू कलर का गुलाल अपने घर के वृद्ध सदस्यों को लगाकर होली की शुरुआत करें, रुके हुए काम पूरे होंगे.
मीन (February19-March20)-
लकी कलर- लैवेंडर गुलाल अपने पार्टनर को लगाएं, इत्र गिफ्ट करें, फायदा होगा.
Holi 2024 Lucky Colours: पार्टनर के साथ होली खेलने जा रहे हैं तो अपनी राशि अनुसार जान लें लकी कलर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.