Holi Grahan 2024: साल 2024 में होली और ग्रहण का संयोग बना रहा है. ये खतरनाक संयोग पूरे 100 साल के बाद वापस हुआ है. साल 2024 में ग्रहण और होली के ही दिन पड़ रही है. 25 मार्च को लेकर लोगों के लिए दुविधा की स्थिति बनी हुई है कि इस दिन क्या करें, क्या ना करें. वैसे होली के दिन ग्रहण लगने का समय सुबह 10.24 मिनट से लेकर दोहर 3.01 तक रहेगा.


होली और ग्रहण के दिन ऐसी बहुत सी बातें हैं जिनका विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए. लोगों में इस बात को लेकर बहुत बड़ा संशय है कि रंग खेलने वाली होली के समय चंद्र ग्रहण के लगने से होली खेली जा सकेगी या नहीं.


होली और ग्रहण पर करें ये 5 काम 



  • होली के दिन कोशिश करें जिस समय ग्रहण लगे, उस समय भगवान के नाम का जप करें.

  • होली के दिन नकारात्मक शक्तियां बहुत ज्यादा सक्रिय होती हैं, इसीलिए कोशिश करें, घर के अंदर ही रहें.

  • इस दिन गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर की रहना चाहिए. ग्रहण और होली दोनों के प्रभाव से अपने आप को बचाकर रखना चाहिए. साथ ही गर्भवती महिलाओं को इस दिन नियमों का पालन बहुत अच्छे से करना चाहिए.

  • ग्रहण शुरू होने से पहले इस दिन होली खेल कर स्नान आदि कर लें. ग्रहण काल के दौरान खाने में तुलसी के पत्ते डाल दें और घर के मंदिर को ढक दें. इसके बाद भगवान का नाम लें, या इष्ट देव की पूजा करें.

  • ग्रहण के समाप्त होने के बाद वापस से स्नान करें और घर में गंगाजल का छिड़काव जरूर करें. 


होली और ग्रहण का यह संयोग 100 साल के बाद बना है. इस दिन इन बातों का विशेष ख्याल रखें. वैसे भारत में ग्रहण नहीं नजर आएगा और ना ही सूतक काल मान्य होगा. लेकिन कोशिश करें और किसी भी अशुभ प्रभाव से बचने के लिए इन नियमों का पालन जरूर करें.


Holi 2024: होली पर नशा, शराब और गलत संगत से दूर रहें ये 5 राशियां, लग रहा चंद्र ग्रहण, हो सकती है अनहोनी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.