एक्सप्लोरर
कब से शुरू हुई होली पर रंग लगाने और गुझिया बनाने की परंपरा? जानें, भांग से जुड़ी ये भ्रांतियां!
Holi 2019: क्या आप जानते हैं होली पर रंग लगाने और गुझिया बनाने की परंपरा कब और कैसे शुरू हुई.? गुझिया भारत में कहां से आई. होली पर भांग क्यों पीते हैं लोग? आज इन्हीं सवालों के जवाब दे रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा.
![कब से शुरू हुई होली पर रंग लगाने और गुझिया बनाने की परंपरा? जानें, भांग से जुड़ी ये भ्रांतियां! Holi Traditions and Know about the interesting traditions in Holi कब से शुरू हुई होली पर रंग लगाने और गुझिया बनाने की परंपरा? जानें, भांग से जुड़ी ये भ्रांतियां!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/18101715/holi-getty-44.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बिना रंगों को होली अधूरी है. 21 मार्च को रंगों के त्योनहार होली को देशभर में मनाया जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं होली पर रंग क्यों लगाया जाता है? होली पर रंग लगाने की परंपरा कब शुरू हुई? होली पर क्योंत बनाई जाती है गुझिया? आज गुरूजी पवन सिन्हाु बता रहे हैं इन सबके बारे में.
होली पर रंग लगाने की परंपरा कब शुरू हुई- गुरूजी के मुताबिक, द्वापर युग में होली पर रंग लगाने की परंपरा शुरू हुई. पहले टेसू के फूल का रंग, कुमकुम का उपयोग किया जाता था. कई सालों पहले रंगों के उपयोग के प्रमाण मिलते हैं. मुगल काल में होली को ईद-ए-गुलाबी कहा जाता था. प्रमाण के मुताबिक, मुगल बादशाहों ने भी होली खेली थी. प्राचीन काल में यज्ञ के बाद गाने गाए जाते थे. होली पर क्यों बनाई जाती है गुझिया? भारत की संस्कृति अनेक संस्कृतियों का समावेश है. नए किस्म के व्यंजन समय-समय पर जुड़ गए. पहले गौमाता के दूध और उससे बने व्यंजनों को महत्व दिया जाता था. इन व्यंजनों के साथ आटे का प्रयोग होता था. आपको जानकर हैरानी होगी गुझिया तुर्की और अफगानिस्तान जैसे देशों से आया है. होली के बारे में जानिए कुछ और दिलचस्प जानकारियां - होली के दिन गाए जाने वाले फाग के गीत कई सालों से चले आ रहे हैं. मालवा के भगोरिया जिले में अनोखी परंपरा है. भगोरिया परंपरा में लड़का-लड़की एक-साथ भाग जाते हैं. गांव वालों को उन लड़के-लड़कियों को ढूंढना होता है. गांव के लोग अगर लड़के-लड़कियों को नहीं ढूंढ पाते तो उनकी शादी हो जाती है. गुलाबी गुलाल लगाकर भी पार्टनर चुनने की परंपरा है. भांग से जुड़ी कुछ भ्रांतियां – गुरूजी के मुताबिक, भांग शंकर भगवान का प्रसाद नहीं है. नशे का भगवान शिव ने कभी समर्थन नहीं किया. अपनी सहूलियत के लिए लोग ऐसा करते हैं. भगवान के नाम पर नशे को फैलाया जाता है. a ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion