Holika Dahan 2022 : जीवन में खुशहाली और शीघ्र विवाह के लिए करें ये उपाय, फिर देखें प्रभाव
Holika Dahahn 2022 : होली दहन की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं. कुछ ही देर में हालिका दहन होगा. कल रंगों की होली खेली जाएगी.
Holika Dahan 2022 : होलिका दहन की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं. कुछ देर में हालिका दहन किया जाएगा. कल यानि 18 मार्च 2022 को रंगों की होली खेली जाएगी.हिंदू धर्म में होलिका दहन को शुभ माना गया है. मान्यता है कि होलिका दहन के समय कुछ उपायों को करने से व्यक्ति को कई परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. वहीं, कुंडली में व्याप्त कई तरह के दोषों से छुटकारा पाने के लिए भी होलिका दहन के समय कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन्हें अपनाने से ग्रह दोष काफी हद तक कम हो जाते हैं.
होलिका दहन 2022 शुभ मुहूर्त (Holika Dahan 2022 Muhurat)
17 मार्च रात 9 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक
होलिका दहन पर करें ये उपाय (Holika Dahan Upay)-
- व्यापार में उन्नति पाने के लिए- व्यापार में लाभ और आर्थि स्थिति को मजबूत करने के लिए होलिका दहन की रात घर के मुख्य द्वार पर गुलाल डालें और दो मुखी दीपक जलाएं.
- आर्थिक संपन्नता के लिए उपाय - आर्थिक संपन्नता पाने के लिए होलिका दहन की भस्त को सात चुटकी ले कर एक लाल रंग के कपड़े में बांध लें. और इसे तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी.
- अच्छे स्वास्थ्य के लिए उपाय- होलिका दहन की राख का तिलक लगाएं. बीमार व्यक्ति की छाती और जीभ पर इस भस्म को रखने से लाभ होगा.
- बेरोजगारी दूर करने के लिए- अगर आप बेरोजगार हैं, तो होलिका दहन की अग्नि में 5 दाने उड़द की दाल के डालें, छाता और जूते चप्पल दान करें. ऐसा करने से जल्द से जल्द कोई नौकरी मिल जाएगी.
- डिप्रेशन से बचने के उपाय- अगर आप डिप्रेशन से जूझ रहे हैं,या फिर किसी अन्य तरह की कोई समस्या है, तो एक सूखा नारियल, लौंग, काले तिल और पीली सरसों को मरीज के सिर पर से घुमाकर अग्नि में डालने से जल्दी असर दिखेगा.
- घर में खुशहाली के लिए- घर में खुशहाली बनाए रखने के लिए होलिका दहन की रात परिवार के सभी सदस्य मस्तक पर हल्दी या चंदन का तिलक लगाएं. और सभी मिलकर अग्नि की सात बार परिक्रमा करें. बुजुर्गों का आशीर्वादर लें इससे घर में खुशहाली आती है.
- नवग्रह पीड़ा दूर करने के उपाय- होलिका दहन की राख शिवलिंग पर चढ़ाएं और फिर नहाने के पानी में मिलाकर स्नान कर लें. इससे नवग्रहों की पीड़ा समाप्त होती है.
- शीघ्र विवाह के उपाय - विवाह में आ रही दिक्कतें और विवाह में हो रही देरी के लिए होलिका दहन में काले तिल, उड़द दाल, सूखा नारियल और सुपारी लेकर सात बार लड़के या लड़की के सिर से घुमाकर होलिका दहन में डाल दें. इससे विशेष लाभ मिलेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.