Holika Dahan 2023 : होलीकोत्सव इस साल 7 मार्च, मंगलवार के दिन पड़ रहा है. होलिका के पूजन के बाद होलिका दहन में हमें किन चीजों को अर्पण करना चाहिए, जो हमें शुभ फल प्रदान करें, ऐसा माना जाता है कि होलिका की अग्नि में आहुति देने से हमारी नकारात्मक उर्जा खत्म हो जाती है. हमारे घर में धन-धान्य और आरोग्य और सुख शांति बनी रहती है. आपको बताते हैं कि किस राशि के लोगों को इस बार होलीका दहन में क्या अर्पण करना चाहिए.


मेष राशि (Aries)- 
मेष राशि के जातकों को होलिका दहन में नीम की लकड़ी के साथ गुड़ को 'ऊँ हं पवननन्दनाय स्वाहा' मंत्र का जाप करते हुए अर्पण करें.



वृषभ राशि (Tauras)-
वृष राशि वाले होलिका दहन में गूलर की लकड़ी के साथ तिल 'ऊँ नमः शिवाय' का जप करते हुए होलिका की अग्नि में चढ़ा दें.


मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि के जातकों को अमरूद की लकड़ी के साथ कपूर को हाथ में लेकर 'ऊँ ऐं हृीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे नमः' का जप करते हुए होली की पवित्र अग्नि में अर्पित करें.


कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि के जातकों को होलिका दहन में पलास की लकड़ी के साथ लोबान पर 'ऊँ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नमः' मंत्र का जप करते हुए चढ़ा दें.


सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि के जातक होलिका दहन में मदार या बरगद की लकड़ी के साथ गुड़ को 'ऊँ भास्कराय विद्महे, महातेजाय धीमहि तन्नो सूर्यः प्रचोदयात्' बोलते हुए अर्पण करें.


कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों को बांस या बरगद की लकड़ी के साथ कपूर 'ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः' मंत्र का जप करते हुए होलिका में अर्पित कर दें.


तुला राशि (Libra)-
तुला राशि के जातकों को होलिका दहन में गूलर की लकड़ी के साथ चीनी को अर्पण करते हुए 'ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्रः प्रचोदयात' का जप करते रहें.


वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि के जातकों को होलिका दहन में खेर की लकड़ी के साथ कुछ मात्रा में गुड़ 'ऊँ हं पवननन्दनाय स्वाहा' मंत्र का जप करते हुए अर्पित कर दें.


धनु राशि (Sagittarius)- 
धनु राशि वाले नीम की लकड़ी के साथ जौ को होलिका दहन के वक्त 'ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः' मंत्र का जप करते हुए चढ़ाएं.


मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशइ के लोग होलिका दहन में शमी की लकड़ी के साथ काले तिल 'ऊँ शं शनैश्चराय नमः' मंत्र का जप करते हुए अर्पित कर दें.
 
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि के जातक होलिका दहन में शमी की लकड़ी के साथ काले तिल 'ऊँ प्रां. प्रीं. प्रौ. सः शनैश्चराय नमः' मंत्र का जप करते हुए अर्पित कर दें.


मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वाले होलिका दहन में कदम्ब की लकड़ी के साथ चने को 'ऊं गुरु देवाय विद्महे परब्रह्माय धीमहि, तन्नो गुरुः प्रचोदयात' का जप करते हुए अर्पित करें.


इन 4 राशियों के पुरुष बनते हैं अच्छे पति, पत्नी को देते हैं खूब सारा प्यार और सम्मान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.