Holika Dahan Totke: 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. उससे एक दिन पहले होलिका दहन मनाई जाता है. होलिका दहन को छोटी होली भी कहा जाता है. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन की तैयारी 40 दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं. लोग सूखी टहनियां, पत्ते जुटाने लगते हैं. फिर होलिका दहन की शाम को अग्नि जलाई जाती है और मंत्रों का उच्चारण किया जाता है. दूसरे दिन सुबह नहाने से पहले इस अग्नि की राख को अपने शरीर पर लगाकर स्नान करते हैं.  होलिका दहन की रात में किए गए कुछ टोटके विशेष कारगर साबित होते हैं. इससे तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.


होलिका दहन पर करें ये उपाय



  1. होलिका दहन के दिन घर से उतारा गया टोटका और शरीर के उबटन को होलिका में जलाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे सारी नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. घर, दुकान और कार्यस्थल की नजर उतारकर भी उसे होलिका में दहन करने से सारी बाधाएं दूर होती हैं.

  2. अगर आप किसी तरह के भय या फिर कर्ज से परेशान हैं तो होलिका दहन की शाम को नरसिंह स्तोत्र का पाठ करना लाभदायक होता है.होलिका दहन के बाद जलती अग्नि में नारियल दहन करने से नौकरी में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.

  3. अगर आप या घर का कोई सदस्य शारीरिक बीमारी से लगातार परेशान हैं तो होलिका दहन के बाद बची राख को मरीज के सोने वाले स्थान पर छिड़कें. इससे बीमारी से जल्द छुटकारा मिलने लगता है. सफलता प्राप्ति के लिए होलिका दहन स्थल पर नारियल, पान तथा सुपारी चढ़ाएं.

  4. गृह क्लेश से परेशान हैं तो सुख-शांति पाने के लिए होलिका की अग्नि में जौ-आटा चढ़ाएं. दांपत्य जीवन में शांति के लिए होली दहन की रात में उत्तर दिशा में एक पाट पर सफेद कपड़ा बिछाएं. अब इस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द और तिल के ढेर पर नवग्रह यंत्र स्थापित करें. इसके बाद केसर का तिलक कर घी का दीपक जलाकर पूजन करें.

  5. होलिका दहन के दूसरे दिन होलिकी की राख लेकर उसे लाल रुमाल में बांधकर पैसों के स्थान पर रखें. माना जाता है कि इससे फिजूलखर्ची रुक जाती है.

  6. अगर शादी में किसी तरह की बाधा आ रही हो तो होली के दिन सुबह एक पान के पत्ते पर साबूत सुपारी और हल्दी की गांठ लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. अब बिना पलटे घर आ जाएं. अगले दिन भी यही प्रयोग करें. इससे जल्द विवाह के योग बनते हैं.


 ये भी पढ़ें


बुधवार के दिन क्यों पूजे जाते हैं गणपति, जानें बुधवार से जुड़ी खास बातें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.