एक्सप्लोरर
Advertisement
Holika Dahan 2024: होलिका की राख को घर जरुर लाएं, इसके उपाय कर सकते हैं आपको मुश्किलों का अंत
Holika Dahan 2024 Ashes Remedies: फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होलिका का दहन किया जाता है. इस दिन होलिका के राख के उपाय बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.होली की राख आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकती है
Holi 2024: साल 2024 में होली 25 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी. फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होली का पर्व देशभर में मनाया जाएगा. इस त्योहार को विश्वभर में हिंदू धर्म के लोग मनाते हैं. होली से एक दिन पहले होलिका दहन की जाती है. जिसे छोटी होली या जलानेवाली होली के नाम से भी जाना जाता है. साल 2024 में जलाने वाली होली 24 मार्च को है.
होलिका दहन शुभ मुहूर्त-
होलिका दहन मुहूर्त 24 मार्च को रात - 11:13 से 00:27, मार्च 25 तक रहेगा
अवधि - 01 घण्टा 14 मिनट रहेगी.
होलिका की राख के उपाय
होलिका की राख के उपाय बहुत कारगर होते हैं. होलिका की अग्नि को बहुत पवित्र माना जाता है. इसकी राख को अगर आप घर लाते हैं तो आप बहुत सी समस्याओं का अंत कर सकते हैं. आइये जानते हैं वो कौन सी समस्याएं हैं जो इससे खत्म हो सकती हैं.
- नव ग्रह शांति के लिए-
नव ग्रह की शांति के लिए होलिका दहन की राख को शिवलिंग पर चढ़ाएं , साथ ही होलिका की राख को अगर आप नहाने के पानी में डाल कर स्नान करेंगो तो आपकी नवग्रह पीड़ा समाप्त हो सकती है. - आर्थिक तंगी के लिए-
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो आप तो आप होलिका की राख को लाल कपड़े में बांधकर, उसमें 7 सफ़ेद कौड़ियां डालकर, घर की तिजोरी में रखें. - बिमारी से छुटकारे के लिए-
अगर आप या आपके घर में कोई लंबी बिमारी से जूझ रहा है तो होलिका की राख को उस बिमार व्यक्ति के माथ में लगा दें. ऐसा लगातार 21 दिन तक करें. - घर में शांति के लिए-
अगर आप अपने घर में सुख-शांति की कामना करते हैं तो होलिका की राख को घर के कोने में छिड़क दें. ऐसा करने से घर के कलेश दूर होते हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है. - नकारात्मक उर्जा को दूर करने के लिए-
अगर आप अपने घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करना चाहते हैं तो होलिका की राख को अपने घर जरुर लाएं. नकारात्मकता को दूर करने के लिए किसी घर के किसी गुप्त स्थान पर रख दें. - नजर दोष के लिए-
अगर आप नजर दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं तो रखा में नमक और राई मिलाकर इसे किसी गुप्त स्थान पर रख दें. जब किसी को नजर लगे तो इसे सात बार उसके सिर से फेर के, चौराहे पर फेंक दें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion