Holika Dahan 2024 Upay: होलिका दहन की रात किए यह अचूक उपाय पलट सकते हैं आपकी किस्मत
Holi 2024 Upay: होलिका दहन या छोटी होली 24 मार्च, रविवार के दिन पड़ रही है. इस दिन के रात के समय किए गए अचूक उपाय आपको सफलता दिला सकते हैं. एस्ट्रोलॉजर से जानें इस दिन किए जाने वाले उपाय.
Holi 2024 Upay: होली, भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख त्योहार है जो रंगों का उत्सव मनाने के लिए माना जाता है. यह त्योहार हिन्दू पंचांग के फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है और भारत व अन्य कई देशों में धूमधाम से मनाया जाता है. होली का महत्व रंगों की भरमार, खुशियों का प्रकटीकरण और बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाने में है.
होली साल 2024 में 25 मार्च, सोमवार के दिन मनाई जाएगी. इससे एक दिन पहले रात्रि में होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन के दिन किए गए कुछ उपाय आपको जीवन में तरक्की दिला सकते हैं, साथ ही समस्याओं से मुक्ति दिला सकते हैं. आइये जानते हैं होली पर किए जानें वाले कुछ अचूक उपाय.
- होली के उपाय (Holi ke Upay)
- होलिका दहन के दिन अपने ऊपर से उतारा शरीर का उबटन होलिका में जलाने से नकारात्मक शक्तियां भंग होती हैं.
- होलिका दहन की राख को माथे पर लगाने से बुरी नज़र से छुटकारा मिलता है
- ऑफिस घर दुकान की नजर उतार कर उसे होलिका में दहन करने से लाभ होता है.
- नरसिंह स्त्रोत का पाठ करने से भय और कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मिलती है.
- होलिका दहन की राख को स्नान वाले जल में मिला कर स्नान करने से रोग से आराम मिलता है
- सफलता की प्राप्ति के लिए होलिका दहन के स्थान पर नारियल पान और सुपारी भेंट करने से लाभ मिलता है.
- होलिका दहन की अग्नि में जो का आटा अर्पित करने से परिवार में गृह क्लेश से मुक्ति मिलती है, जीवन में सुख शांति बनी रहती है.
- होलिका दहन की राख दूसरे दिन लाल कपड़े में बांधकर रखने से पैसे में बरकत आती है
- शीघ्र विवाह के लिए होली के दिन पान का पत्ता सुपारी और हल्दी की गांठ शिवलिंग पर चढ़ाएं .
- होलिका दहन की रात गोमती चक्र शिवलिंग पर चढ़ाने से धन में वृद्धि होती है.
- छोटी होली के दिन दान करने से धन की कमी दूर होती है. यह उपाय आर्थिक समस्याओं से छुटकारा दिलाता है.
- यदि किसी आर्थिक संकट में फंस गए हैं या आर्थिक समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं तो होलिका दहन से पहले लकड़ी के ढेर की पूजा करके उसे मिठाई-फल का भोग लगाएं. इसके बाद होलिका दहन के समय गेहूं, मटर और चना को होलिका की आग में अर्पित कर दें. यह उपाय यदि घर की महिला करे तो मां लक्ष्मी खूब प्रसन्न होती हैं और जल्द ही सारे आर्थिक संकट खत्म हो जाते हैं.
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि 8 या 9 अप्रैल को, यहां जानें सही डेट के साथ शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.