एक्सप्लोरर
Advertisement
Holika Dahan 2024: होलिका दहन की रात में करें ये खास उपाय, शादी में आ रही रुकावटें होंगी दूर
Holi in India 2024: होली रंगों और खुशियों का त्योहार है. होली से एक दिन पहले होलिका दहन मनाया जाता है. होलिका दहन के दिन कुछ खास उपाय करने से सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
Holika Dahan Upay: 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली से एक दिन पहले होलिका दहन मनाई जाती है. होलिका दहन को छोटी होली भी कहा जाता है. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.
होलिका दहन की तैयारी 40 दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं. होलिका दहन की रात में किए गए कुछ उपाय विशेष कारगर साबित होते हैं. इन उपायों को करने से तरक्की में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
होलिका दहन पर करें ये उपाय (Holika Dahan Upay)
- होलिका दहन के दिन घर से उतारा गए टोटके और शरीर के उबटन को होलिका में जलाना बहुत शुभ माना जाता है. इसे जलाने से घर की सारी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं. इस दिन घर, दुकान और कार्यस्थल की नजर उतारकर भी इसे होलिका में दहन कर देना चाहिए. इससे तरक्की में आ रही सारी रुकावटें दूर होती हैं.
- अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो होलिका दहन की शाम को नरसिंह स्तोत्र का पाठ करना आपके लिए बहुत लाभदायक रहेगा. होलिका दहन के बाद जलती अग्नि में नारियल दहन करने से नौकरी में आ रही दिक्कतें दूर हो जाती हैं.
- घर का कोई सदस्य किसी पुरानी बीमारी से परेशान है तो होलिका दहन के दिन खास उपाय करें. होलिका दहन की बची राख को उस जगह पर छिड़कें जहां मरीज सोता हो. माना जाता है कि इस राख के शरीर में लगने से बीमारी से जल्द छुटकारा मिलने लगता है.
- अगर आपकी शादी में बार-बार बाधा आ रही हो तो एक पान के पत्ते पर साबूत सुपारी और हल्दी की गांठ लेकर इसे होलिका में दहन करें. माना जाता है कि इससे जल्द विवाह के योग बनते हैं.
- वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव रहता हो तो होलिका दहन की रात में उत्तर दिशा में एक पाट पर सफेद कपड़ा बिछाएं. अब इस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द और तिल के ढेर पर नवग्रह यंत्र स्थापित करें. इसके बाद केसर का तिलक कर घी का दीपक जलाकर पूजा करें.
ये भी पढ़ें
इस सप्ताह 4 राशियों पर बरसेगी शनि देव की कृपा, उदय होकर चमकाएंगे भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion