Weekly Horoscope 07- 13 August 2023, Saptahik Rashifal: नया सप्ताह शुरू होने वाला है, ये हफ्ता बहुत खास है. ज्योतिष शास्त्र विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानते हैं ये हफ्ता किन राशि वालों के लिए रहेगा खास, साथ ही जानें हर राशि के लिए एक खास उपाय, जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)
मेष राशि (Aries)
इस सप्ताह आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे जिससे आपका सप्ताह बहुत ही अच्छा रहेगा. इस सप्ताह आपका कुछ धन खर्च कर सकते है अपने घर के कुछ चीज़ों पर कुछ ले सकते है आप अपने घर के लिए. परिवार के सदस्यों से आपको मदद मिल सकती है जिससे आपको बहुत लाभ होगा आगे आने वाले समय में आर्थिक स्तिथि आपकी सामान्य रहेगी.
उपाय- प्रतिदिन 44 बार "ॐ मांडाय नमः" का जाप करें.
वृषभ राशि (Taurus)
यदि आप सरकारी क्षेत्र में है तो आपको इस समय लाभ हो सकता है. इस सप्ताह आपको कुछ वाद विवाद का सामना करना पड़ सकता है. इन समय के दौरान आपको सरकार से लाभ और पुरस्कार मिलने की संभावना बनेगी, जिससे आपको अच्छे स्तर पर मुनाफ़ा मिलेगा. घर के छोटे सदस्यों के साथ, इस सप्ताह वाद-विवाद आपके मन में झुंझलाहट पैदा करेगा. जिससे आपके मानसिक तनाव में बढ़ोतरी होने के साथ ही, आपके और उनके रिश्तों में भी दूरियाँ आ सकती हैं.
उपाय- प्राचीन पाठ ललिता सहस्रनाम का प्रतिदिन जाप करें.
मिथुन राशि (Gemini)
इस सप्ताह आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी हो सकती है. इसलिए आपको इस बात को याद रखना होगा कि बहुत-कुछ, आपके कंधों पर ही टिका हुआ है और आपको इसी बारे में सोचते हुए, समय पर सही और स्पष्ट फ़ैसले को लेने की ज़रूरत होगी. इस सप्ताह आपकी अपेक्षा से ज्यादा, आपको अपने बड़े भाई-बहन का सहयोग मिलेगा. जिसके कारण आप अपनी किसी बड़ी मुसीबत से निकलने में सफल भी होंगे.
उपाय- प्राचीन पाठ विष्णु सहस्रनाम का प्रतिदिन जाप करें.
कर्क राशि (Cancer)
आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा इस बार. आपके अंदर उत्साह और जोश इस समय भरपूर मात्रा में होगा, जिस कारण आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ से कुछ भी आसानी से सीख पाने में सक्षम होंगे. इस दौरान आपका परिवार भी आपको प्रोत्साहित करता दिखाई देगा, साथ ही आपको अपने किसी शिक्षक या गुरु से कोई अच्छी किताब या ज्ञान की कुंजी भेंट स्वरूप प्राप्त होगी.
उपाय- हनुमान चालीसा का प्रतिदिन जाप करें.
सिंह राशि (Leo)
स्वास्थ्य के लिहाज से ये सप्ताह सामान्य रहेगा. इस दौरान आप अपने ख़ास लोगों या किसी करीबी मित्र के साथ, अपनी भावनाएँ ज़ाहिर करने में कामयाब रहेंगे. इस सप्ताह छात्रों का करियर ऊंचाई पर पहुंचेगा. ऐसे में खुद को लेकर किसी भी अंधविश्वास में आकर, कोई भी गलती करने से बचें. इस सप्ताह परिवार के सदस्य, घर में कुछ बदलाव करने का फैसला ले सकते हैं.
उपाय- प्राचीन पाठ आदित्य हृदयम का प्रतिदिन जाप करें.
कन्या राशि (Virgo)
स्वास्थ्य के लिहाज से उत्तम रहेगा ये महीना. कहीं ग्रहो की शुभ दृष्टि आपके स्वास्थ्य को मजबूती देगी. आर्थिक नज़रिए से ये सप्ताह, धन संबंधी मामलों में आपको सामान्य से अच्छे फलों की प्राप्ति कराएगा. क्योंकि योग बन रहे हैं कि इस राशि के नौकरी पेशा लोगों को इस दौरान, उनके काम के अनुसार तरक्की तो मिलेगी ही, साथ ही कई जातकों के वेतन वृद्धि होने की भी संभावना बन रही है.
उपाय- प्रतिदिन 108 बार "ॐ केतवे नमः" का जाप करें.
तुला राशि (Libra)
इस सप्ताह आपको अपने गुस्से पर काबू करने की बहुत ज़रुरत है. आपको किसी सहकर्मी के द्वारा धोखा मिले, जिससे आप उनके साथ झगड़ा तक कर सकते हैं. इस सप्ताह आप अपने पारिवारिक जीवन में चल रहा हर कलह दूर कर, खराब पारिवारिक आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में सफल रहेंगे. करियर में दूसरों से आगे निकलने की होड़ आपको ऐसा करने से रोकेगी, जिसके नकारात्मक असर के चलते आप पुनः पिछली ग़लतियों को दोहराते दिखाई देंगे.
उपाय- प्रतिदिन 22 बार "ॐ राहवे नमः" का जाप करें.
Sawan 5th Somwar 2023: पांचवें सावन सोमवार पर अद्भुत योग का संयोग, नौकरी में तरक्की के लिए ये उपाय करना न भूलें
वृश्चिक राशि (Scorpio)
इस सप्ताह नियमित व्यायाम ही आपकी सेहत अच्छी करेगा. निवेश सोच समझ के करे जिससे की आपको लाभ हो. मेहनत करने से आपको फल प्राप्त होगा. इस दौरान, अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलने के योग नज़र आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें कुछ छोटे निवेशों में अपने पैसे खर्च करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे ही उन्हें आर्थिक लाभ मिलने की संभावना बनेगी और वो अपने भविष्य को सुरक्षित करने में सफल होंगे.
उपाय- प्रतिदिन 27 बार "ॐ भौमाय नमः" का जाप करें.
धनु राशि (Sagittarius)
इस सप्ताह आपको हर प्रकार की यात्रा करने से बचना चाहिए. आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है इस बार जो आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है. आपका मन शिक्षा से भटक भी सकता है इस बार इसलिए दूसरों को न कहना इस समय, आपको सीखने की सबसे अधिक ज़रूरत पड़ने वाली है. अपने उन रिश्तेदारों या दोस्तों से आपको इस सप्ताह बातचीत और संपर्क करने में मदद मिलेगी, जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है.
उपाय- मंगलवार को राहु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें.
मकर राशि (Capricorn)
इस सप्ताह आपको कुछ ग्रह परेशान कर सकते है जिससे आप परेशान होंगे. पहले से आपको सावधानी बरतनी होगी जिससे आपको लाभ होगा. इस राशि के कुछ छात्रों को विदेशों में जाकर पढ़ने का मौका, इस सप्ताह मिल सकता है. हालांकि इसके लिए उन्हें शुरुआत से ही मेहनत और अपने प्रयास तेज़ करने के साथ ही, सही दिशा में करते रहने की आवश्यकता होने वाली है.
उपाय- प्रतिदिन 11 बार "ॐ शिवाय नमः" का जाप करें.
कुंभ राशि (Aquarius)
आपको थकान और थकावट महसूस हो सकती है. जिसका नकारात्मक असर आपकी सेहत पर भी दिखाई देगा. चंद्र राशि से शनि प्रथम भाव में स्थित होने के कारण यदि आपने अपना पैसा सट्टेबाज़ी या शेयर बाज़ार में लगा रखा था, तो आपको इस सप्ताह भारी नुकसान होने की पूरी-पूरी संभावना है. आप कार्यस्थल पर अपने हर अधूरे पड़े कार्य को पूरा करते हुए, अपने वरिष्ठ अधिकारियों और अपने बॉस को खुश कर सकेंगे. इससे भविष्य में आपको उन्नति मिलने की भी, संभावना बनती दिखाई देगी.
उपाय- प्राचीन पाठ-लिंगाष्टकम् का प्रतिदिन जाप करें.
मीन राशि (Pisces)
मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है आपको इस बार. जिसके परिणामस्वरूप, आपकी रचनात्मक क्षमता में वृद्धि होगी और आप इससे अच्छा. मुनाफ़ा अर्जित करने के लिए, कोई बेहतरीन नए विचार सोचने में सफल भी रहेंगे.इस सप्ताह कई छात्र अपनी ज्ञान का अच्छा प्रदर्शन देते हुए, अपने घर पर किसी कार्य में अपना योगदान देते दिखाई देंगे. जिससे आपको अभिभावकों की सराहना और प्रशंसा की प्राप्ति भी हो सकेगी. हालांकि इस दौरान अपनी शिक्षा पर, अत्यधिक अहंकार करने से बचें.
उपाय- गुरुवार के दिन भगवान रूद्र के लिए यज्ञ-हवन करें.