आज का राशिफल: आज (12 फरवरी, मंगलवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. वृष राशि वालों की सेहत का हाल. मिथुन राशि वालों के रिश्तों का हाल. कर्क राशि वालों का आज का उपाय. अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-
मेष राशि (Aries Horoscope)- दिन अच्छा है. आगे बढ़ने का समय है. धन संबंधी काम बन सकते हैं. सेहत का ख्याल रखें. हल्दी का दान करें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- सेहत के लिए दिन कमजोर है. खर्च बढ़ सकता है. भाग्य साथ है. कागज पुख्ता रखें. कीमती चीजों का ख्याल रखें. ईष्ट को पीला फूल भेंट करें.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- मेहनत करें. आगे बढ़ने का मौका है. नए रिश्ते जुड़ सकते हैं. लाभ होगा. दोस्त को दुश्मन ना बनाएं. लोगों को फल खिलाएं.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)- दिन अच्छा है. बाधाओं के बाद मान- सम्मान बढ़ेगा.जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. मेहनत से आगे बढ़ें. पिताजी की सेहत का ख्याल रखें. ऊं नम: शिवाय का जप करें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)- समय कमजोर है. सेहत का ख्याल रखें. शत्रु से सावधान रहें. सीनियर से संबंध बेहतर करें. सूर्य को जल दें.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)- निजी रिश्तों में परेशानी हो सकती है. समाजिक संबंधों में दिक्कत आ सकती है. लोग आपको गलत समझ सकते हैं. गरिष्ठ भोजन ना करें. गणपति जी को दूर्वा भेंट करें
तुला राशि (Libra Horoscope)- समय कठिन है. परेशानी रहेगी. अकेलापन रहेगा. काम बनेंगे. किसी से बुरा ना बोलें. उड़द की दाल का दान करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- भागदौड़ रहेगी. काम नहीं बनेंगे. आलस ना करें. यात्रा में सेहत और धन का ख्याल रखें. उड़द की दाल का दान करें.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- दोपहर के बाद समय बढ़िया है. मेहनत सो आगे बढ़ें. आलस ना करें. धन के लेनदेन में सावधान रहें. किसी से अपने राज ना शेयर करें.काले कपड़ें में भोजन दान करें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)- जीवनसाथी से अच्छा व्यवहार करें. ससुराल में अच्छा व्यवहार करें. नया कॉन्ट्रेक्ट ना करें. पार्टनर का ख्याल रखें. चावल का दान करें.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- समय अच्छा है. बुरा होते होते कुछ अच्छा हो सकता है. धैर्य रखें. वाणी पर कंट्रोल रखें. खुश रहें. दोस्तों से दुश्मनी ना मोल लें. घर के बाद-विवाद से बचें. मसूर की दाल का दान करें.
मीन राशि (Pisces Horoscope)- धन के लिए दिन अच्छा है. लोगों को प्रभावित कर सकते हैं. नया करने का सोच सकते हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें. क्रोध से बचें. ऊं रुद्राय नम: का जप करें. शिवलिंग का अभिषेक करें.