राशिफल, 12 सितंबर गुरुवार: कर्क राशि वालों को मिलेगा समय का भरपूर साथ, जानें अपनी किस्मत
सभी राशियों का हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. वृश्चिक राशि वालों के लिए आगे बढ़ने का समय है और मकर राशि वालों के लिए दिन अच्छा है. इसके अलावा जानें आपकी राशि क्या कहती है?
![राशिफल, 12 सितंबर गुरुवार: कर्क राशि वालों को मिलेगा समय का भरपूर साथ, जानें अपनी किस्मत horoscope 12 September 2019 check daily rashifal for today राशिफल, 12 सितंबर गुरुवार: कर्क राशि वालों को मिलेगा समय का भरपूर साथ, जानें अपनी किस्मत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/12062915/guru-jee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज का राशिफल: आज (12 सितंबर, गुरुवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. धनु राशि वालों का कैसा है दिन? मकर राशि वालों के रुके कामों का क्या होगा? कुंभ राशि वाले क्या रखें सावधानी? मीन राशि वालों को क्या करना है उपाय? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-
मेष राशि (Aries Horoscope)-दिन अच्छा है. मेहनत करें, आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. निजी संबंधों में परेशानी आ सकती है. तोल-मोल कर बोलें. किसी को आपकी बात से चोट ना पहुंचें. पके हुए भोजन का दान करें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. कार्य बनते रहेंगे. चोट लगने का डर है. शरीर पर जख्म है तो विशेष ध्यान रखें. किसी से भी बहुत सोच-समझकर बात करें. रुके हुए कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें. ऊं दुं दुर्गाय नम: का जाप करें.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- दिन अच्छा है. अपनी भाषा से समस्या ना पैदा करें. रक्त, ह्रदय, पेट की दिक्कत वाले लोग खास ख्याल रखें. समय-समय पर पानी जरूर पियें. भगवान गणपति को दूर्वा भेंट करें. भगवान गणपति का ध्यान करें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)- समय आपके लिए अनुकूल है. समय के सदुपयोग से लाभ होगा. मन प्रफुल्लित रहेगा. किसी की याद परेशानी कर सकती है. क्रोध से नुकसान होगा. ऊ नम: शिवाय का जाप करें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)- दिन अच्छा है. मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे. सोच अच्छी है. रुके हुए काम बन सकते हैं. किसी की मदद मिल सकती है. क्रोध पर काबू रखें. किसी की आलोचना ना करें. सूर्य को जल दें.
जन्मदिन राशिफल, 12 सितंबर: आज है जन्मदिन तो समय का साथ मिलेगा, नौकरी मिलने के योग हैं
कन्या राशि (Virgo Horoscope)-शत्रु पक्ष की ओर से कष्ट मिल सकता है. जल्दबाजी में कोई काम ना करें. ध्यान से दस्तखत करें. वाहन ध्यान से चलाएं. पेट, फेफेड़े, पीठ की दिक्कत वाले लोग परहेज करें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
तुला राशि (Libra Horoscope)- भाषा की वजह से प्रतिष्ठा बढ़ेगी या घटेगी. अच्छी भाषा का प्रयोग करें. आलस घेर सकता है. दिन, भाग्य पक्ष अच्छा है. रुके हुए कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें. विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिल सकता है. धन, गले को विशेष महत्व दें. बेसन का दान करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. शरीर में पानी की कमी हो सकती है. सिर दर्द की समस्या भी परेशान कर सकती है. बुजुर्गों की मदद से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. किसी की झूठी गवाही ना दें. जो काम नहीं कर सकते उसका वादा ना करें. ऊं नारायण नमो नम: का जाप करें.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- दिन आपके लिए अच्छा है. मेहनत करें, आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. जल्दबाजी में किसी की निंदा ना करें. ऊं नारायण नमो नम: का जाप करें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)- दिन आपके लिए अच्छा है. अच्छे विचार आपके पास हैं. धन की स्थिति बेहतर बनती नजर आ रही है. वाहन को लेकर सावधान रहें. गले, सांस की दिक्कत वाले लोग परहेज करें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- समय अनुकूल है. मेहनत से लाभ मिलेगा. काम आगे बढ़ेंगे. वाहन ध्यान से चलाएं. किसी को धन ना दें. आंख मूंद कर किसी की बात पर भरोसा ना करें. गायत्री मंत्र का जाप करें. अनंत चतुर्दशी की पूजा करें.
मीन राशि (Pisces Horoscope)-बहुत सारी सोच है आपके पास. अच्छी सोच से अच्छे काम करें. विद्यार्थियों को नोट्स से लाभ होगा. रिश्तों से बहुत समर्थन मिल सकता है. आग, करंट से बचें. हड्डियों में दर्द वाले लोग विशेष ख्याल रखें. ईष्ट को सफेद फूल अर्पित करें.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी का झारखंड दौरा आज, पेंशन योजनाओं समेत देश को देंगे कई सौगात
पाक सेना की खुराफात का खुलासा, J&K में आतंकियों से संपर्क के लिए कर रही कोड का इस्तेमाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)