Horoscope 13 December 2022, Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में जब कोई ग्रह अपने ही घर में मौजूद होता है तो बहुत ही शुभ फल प्रदान करता है. ऐसा ही संयोग 13 दिसंबर को तीन राशियों में देखने को मिल रहा है. ये राशियां कौन-कौन सी हैं आइए जानते हैं-



  • कर्क राशि (Cancer)

  • मकर राशि (Capricorn)

  • मीन राशि (Pisces)


इन तीन राशि वालों के लिए 13 दिसंबर 2022, मंगलवार का दिन विशेष है. ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. इसके साथ मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं, तथा देव गुरू बृहस्पति यानि गुरु, मीन राशि के स्वामी हैं. ये तीन ही ग्रह अपनी ही राशि में गोचर कर रहे हैं.


हंस योग और शश योग भी बन रहा है
पंचांग के अनुसार 13 दिसंबर 2022 को मिथुन राशि, कन्या राशि, धनु राशि, मीन राशि है तो हंस योग का लाभ मिलेगा. वहीं जिन लोगों की मेष राशि, कर्क राशि, तुला राशि और मकर राशि है, उन्हें शश योग का लाभ मिलेगा.


हंस योग कैसे बनता है? (Hans Yoga)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली में बृहस्पति लग्न या चन्द्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दशवें भाव में कर्क, धनु या मीन राशि में होता है, तब हंस योग बनता है.


हंस योग में क्या होता है- जिस व्यक्ति की कुंडली में हंस योग बनता है, उसे मान सम्मान की कमी नहीं रहती है. ऐसे लोग समाज, परिवार, कार्यस्थल, राजनीति और ऑफिस में सम्मान प्राप्त करते हैं. इस योग के कारण व्यक्ति प्रभावशाली होता है. ज्ञान के मामले में दूसरों से श्रेष्ठ होता है. ऐसे व्यक्ति लोकप्रिय भी होते हैं. ऐसे लोगों का सेंस ऑफ ह्यूमर काबिले तारीफ होता है.


शश योग (Shasha Yoga)
ज्योतिष ग्रंथों में शश योग को पंच महायोगों में से एक माना गया है. शश योग शनि ग्रह के कारण बनता है. कुंडली में जब शनि लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें घर के केंद्र में तुला, मकर या फिर कुंभ राशि मौजूद होते हैं तो शश योग बनता है.


शश योग का फल- जिन लोगों की कुंडली में शश योग बनता है वे बहुत ही कर्मठी होते हैं. सामाजिक जीवन में ऐसे लोगों को विशेष सम्मान और प्रतिष्ठिता हासिल होती है. ये अच्छे नेतृत्वकर्ता भी होते हैं. ऐसे लोगों समाज को भी नई दिशा देने का काम करते हैं. इन्हें जीवन में उच्च पद प्राप्त होता है. ऑफिस, जॉब और बिजनेस में ऐसे लोग अपने हुनर और मेहनत से नए कीर्तिमान स्थापित करते हैं. ये अच्छे जज, नेता, अधिकारी, बॉस साबित होते हैं. इन्हें जीवन में भूमि, भवन, वाहन आदि की कमी नहीं रहती है.


राशि अनुसान जानें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान (Rashifal)



  • मेष राशि (Aries)- राहु आपकी राशि में गोचर कर रहा है. भ्रम की स्थिति से दूर रहने का प्रयास करें. गलत संगत को जितनी जल्दी हो त्याग दें. झूठ न बोलें. हर प्रकार के नशे से दूर रहें.

  • मिथुन राशि (Gemini)- दूसरों का सम्मान करें. आप चाहते की आपकी बातों को लोग सुनें तो आपको पहले दूसरों की बातों को सुनने की आदत डालनी होगी. धन का अहंकार न करें. किसी को धोखा न दें. महत्वपूर्ण मामलों में जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें.

  • कर्क राशि (Cancer)- आज चंद्रमा का गोचर आपकी राशि में गोचर कर रहा है. धन का लाभ हो सकता है. नई जॉब की तलाश पूरी हो सकती है. संपर्कों का लाभ मिलेगा. दूसरों की बातों में नए आएं. अनावश्य खर्चों पर रोक लगाएं.

  • कन्या राशि (Virgo)- मन को शांत रखें. ऑफिस की राजनीति से स्वयं को दूर रखें. अपने काम से आप दूसरों को प्रभावित करेगें. धन की कमी के कारण कुछ कार्य अटक सकते हैं. धैर्य बनाए रखना होगा.

  • तुला राशि (Libra)- बिजनेस में लाभ का योग बना हुआ है. शनि की ढैय्या आपकी राशि पर चल रही है. बेहतर यही होगा कि किसी भी कार्य करने से पहले उसकी रणनीति अवश्य बनाएं.

  • धनु राशि (Sagittarius)- सेहत के मामले में लापरवाही ठीक नहीं. ससुराल पक्ष के लोगों का सम्मान करें. दूसरों के मामले में दिलचस्पी न दिखाएं. इससे आपके सम्मान को ठेस पहुंच सकती है.

  • मकर राशि (Capricorn)- शनि देव आपकी ही राशि में विराजमान हैं. यात्रा करनी पड़ सकती है. कुछ कार्यों में परिश्रम के बाद भी मनचाहे रिजल्ट नहीं आएंगे. लेकिन इससे घबराएं नहीं. ऑफिस में अपने सहयोगियों का मनोबल बनाए रखें. डील करते समय सभी कागजों को अच्छे ढंग से देख लें.

  • मीन राशि (Pisces)- बृहस्पति यानि गुरू आपकी ही राशि में विराजमान हैं. जॉब में प्रमोशन या ट्रांसफर की स्थिति बन सकती है. यदि कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए समय उत्तम है. विद्यार्थियों को लाभ होगा.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.