नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 17 अप्रैल (बुधवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. नया काम हो सकता है. आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
-जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ ?
-12 महीने अच्छे हैं
-नए रिश्ते जुड़ सकते हैं
-नया काम हो सकता है
-बदलाव हो सकते हैं
-जून, सितंबर, दिसंबर, जनवरी, मार्च 2020 का समय अच्छा है
-रिश्तों में वाद-विवाद से बचें
-मां या बहन के हाथ से सफेद धागा धारण करें
-रोज देवी मां की उपासना करें
यह भी देखें