आज का राशिफल: आज (18 सितंबर, बुधवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. धनु राशि वालों का कैसा है दिन? मकर राशि वालों के रुके कामों का क्या होगा? कुंभ राशि वाले क्या रखें सावधानी? मीन राशि वालों को क्या करना है उपाय? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-


मेष राशि (Aries Horoscope)-समय का सदुपयोग करें. आलस ना करें. वाद- विवाद से बचें. रिश्तों का ख्याल रखें. भाग्य साथ है. ऊं श्रां श्रीं चंद्रमसे नम: का जाप करें.


वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- सेहत का ख्याल रखें. इंफेक्शन से बचें. मां से संबंध बेहतर करें. दूध या दूध से बनी चीजों का दान करें.


मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- मेहनत से धन मिलेगा. बदलाव हो सकता है. जल्दबाजी में निंदा ना करें. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें.


कर्क राशि (Cancer Horoscope)- प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. आगे बढ़ें. नया काम हो सकता है. धैर्य रखें. प्लानिंग करने का वक्त है. दुर्घटना हो सकती है. ऊं ह्रीं क्लीं नमस चंडिकाय का जाप करें.


सिंह राशि (Leo Horoscope)- दिन अच्छा है. धन का लाभ हो सकता है. रुठे रिश्तेदार मान सकते हैं. दांत और गले का ख्याल रखें. सूर्य को जल दें.


जन्मदिन राशिफल, 18 सितंबर: आज है जन्मदिन तो समय का मिलेगा भरपूर साथ, होगी तरक्की


कन्या राशि (Virgo Horoscope)- क्रोध से बचें. जल्दबाजी ना करें. झगड़ों से बचें. काम बनेंगे. रिश्तेदारों से उधार ना लें. चावल का दान करें.


तुला राशि (Libra Horoscope)- आपका भला होगा. सेहत का ख्याल रखें. धन खर्च हो सकता है. किसी की निंदा ना करें. पके भोजन का दान करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- वक्त अच्छा है. आगे बढ़ने वाला दिन है. दोस्ती और रिश्तों में सतर्क रहें. पके भोजन का दान करें.


धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- भाग्य साथ है. आगे बढ़ें. कोई परेशान कर सकता है. मन को शांत रखें. बेसन का दान करें.


मकर राशि (Capricorn Horoscope)- सेहत का ख्याल रखें. अचानक खुशखबरी मिल सकती है. रिश्तों का ख्याल रखें. दुर्घटना हो सकती है. महामृत्युंजय का जप करें. ऊं रुद्राय नम: का जप करें.


कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- स्वास्थ्य के लिहाज से समय कमजोर है. धन का लाभ हो सकता है. आज की पढ़ाई का लाभ मिलेगा. वाहन ध्यान से रखें. लाल मसूर का दान करें.


मीन राशि (Pisces Horoscope)-बेहतर वक्त है. लाभ होगा. आलस ना करें. माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें. गायत्री मंत्र का जप करें.


यह भी पढ़ें-


उद्धव ठाकरे ने कहा- यदि सावरकर प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान नहीं होता


दिल्ली: पीएम मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा


दिल्ली: केजरीवाल सरकार के ऑड-ईवन लागू करने के फैसले को एनजीटी में चुनौती, आज होगी सुनवाई