Dhanteras 2021, Dhanteras 2021 What To Buy According Rashi: धनतेरस का पर्व आज मनाया जा रहा है. इस पर्व को खरीदारी करने के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए ? इस सवाल से परेशान हैं तो हम यहां बताने जा रहे हैं आपकी राशि अनुसार धनतेरस पर खरीदारी के बारे में. मेष से मीन राशि तक के लोग आज के दिन क्या-क्या खरीद सकते हैं, आइए जानते हैं-


मेष (Aries)- मेष राशि को प्रथम राशि माना गया है. इस दिन मेष राशि वाले सोने के आभूषण, सिक्के, चांदी खरीद सकते हैं. 


वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि में राहु विराजमान है. इसलिए इस दिन खरीदारी को लेकर भ्रम की स्थिति भी बन सकती है. इस दिन आप सोना, चांदी, कांस्य, हीरे और पीतल और तांबे के बर्तन खरीद सकते हैं. 


Monthly Horoscope November 2021: नवंबर में इन राशियों की चमकने जा रही है किस्मत, लक्ष्मी जी की बरसत सकती है कृपा, जानें मासिक राशिफल


मिथुन (Gemini)- आपकी राशि के स्वामी बुध का आज राशि परिवर्तन भी है. बुध का प्रभाव आप पर बना रहेगा. धनतेरस पर सोना, चांदी, पन्ना आदि रत्न खरीद सकते हैं. इस दिन लेखन सामग्री भी ले सकते हैं. मोबाइल, लेपटॉप भी ले सकते हैं.


कर्क (Cancer)-  धनतेरस का पर्व आपके लिए खुशियां लेकर आ रहा है. आज आप घर की जरूरत के अनुसार शॉपिंग कर सकते हैं. घर को सजानें की चीजें और बच्चों के लिए कोई खास चीज खरीद सकते हैं. 


सिंह (Leo)- धनतेरस पर अधिक व्यय का योग आपकी राशि पर बना हुआ है. मंहगे चीजों पर भी धन खर्च कर सकते हैं. वाहन, टीवी, मोबाइल के साथ आज आप आभूषण, रत्न और चांदी खरीद सकते हैं.


November 2021: नवंबर में इन राशियों को धन और सेहत के मामले में देना होगा ध्यान, पाप ग्रहों की बनी है दृष्टि


कन्या (Virgo)- कन्या राशि वालों को जेब पर ध्यान देना होगा. धनतेरस पर आय से अधिक व्यय करन से बचें. आज के दिन आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम और गैजेट्स खरीद सकते हैं. सोना, चांदी, और वर्तन आदि ले सकते हैं.


तुला (Libra)- धनतेरस पर धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. आपकी राशि में बुध का प्रवेश हो चुका है. आज आप सोना, चांदी से बनी चीजें खरीद सकते हैं. निवेश की दृष्टि से भी आज का दिन शुभ है.


वृश्चिक (Scorpio)- केतु पाप ग्रह आपकी राशि में गोचर कर रहा है. धन के मामले में सावधानी बरतें और सोच समझ कर ही खरीदारी करें. आज मोबाइल, बिजली उपकरण, फर्नीचर और चांदी से बनी चीजें खरीद सकते हैं.


Grahan Yoga: 6 नवंबर को इस राशि में बनने जा रहा है 'ग्रहण' योग, भूलकर भी न करें ये काम, हो सकती है बड़ी हानि


धनु (Sagittarius)- धनतेरस पर बर्तन, चांदी से बनी चीजों को खरीद कर घर पर ला सकते हैं. इस दिन वस्त्र भी खरीद सकते हैं. इन चीजों के लिए आज का दिन शुभ है.


मकर (Capricorn)- शनि और गुरु आपकी राशि में विराजमान हैं. धनतेरस पर भूमि, भवन आदि को भी खरीद सकते हैं या बुकिंग करा सकते हैं. वाहन भी ले सकते हैं.


Shani Dev: शनि देव को शांत करने का इस शनिवार बन रहा है विशेष संयोग, इन राशि वालों को जरूर देना चाहिए


कुंभ (Aquarius)- धनतेरस पर घरों को सजानें के लिए खरीदारी कर सकते हैं. उपहार देने के लिए मिष्ठान, ड्राई फ्रूट, चांदी के बने बर्तन और सजावट की चीजें खरीद सकते हैं.


मीन (Pisces)- धनतेरस पर सोना और चांदी खरीद सकते हैं. आज के दिन वस्त्र और फर्नीचर भी ले सकते हैं. बाइक और कार खरीदने का भी अच्छा योग बना हुआ है.


यह भी पढ़ें:
Dhanteras 2021: धनतेरस संपूर्ण जानकारी, जानें शॉपिंग मुहूर्त, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री, पूजा विधि और प्रभावशाली मंत्र