आज का राशिफल: आज (20 सितंबर, शुक्रवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. धनु राशि वालों का कैसा है दिन? मकर राशि वालों के रुके कामों का क्या होगा? कुंभ राशि वाले क्या रखें सावधानी? मीन राशि वालों को क्या करना है उपाय? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-


मेष राशि (Aries Horoscope)-दिन अच्छा है. दिन का सदुपयोग करें. आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. निजी संबंधों का ध्यान रखें. दूध या दूध से बनी चीजों का दान करें.


वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- मन में बहुत सारे विचार चलते रहेंगे. कामयाबी मिलेगी. वाहन ध्यान से चलाएं. यात्रा के दौरान साफ पानी पीएं. इंफेक्शन होने के आसार हैं. ऊं दुं दुर्गाय नम: का जाप करें. 


मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- चिड़चिड़ापन रहेगा. गुस्से से झंझट हो सकता है. गुस्से को दबाने की कोशिश करें. धन को सोच समझकर खर्च करें. कुछ लोग शक कर रहे हैं. गुस्से में आने के बजाय लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश करें. उड़द के पांच दाने बहते पानी में प्रवाहित करें.


कर्क राशि (Cancer Horoscope)- दिन अच्छा है. दोपहर तक का समय विशेष रूप से अच्छा है. धनदायक दिन है. आज किए हुए प्रयासों से लाभ होगा. वाहन ध्यान से चलाएं. निजी संबंधों और मर्यादाओं का ध्यान रखें. किसी की गारंटी ना लें. जल्दबाजी में किसी को धन ना दें. ईष्ट देवता को पीला फूल चढ़ाएं. मन को शांत रखें.


सिंह राशि (Leo Horoscope)- दिन अच्छा है. मन को शांत रखें. निंदा से दूर रहें. प्रतिष्ठा और प्रशंसा मिल सकती है. वाहन चलाते वक्त, ऊंचाई से उतरते वक्त, आग पर काम करते वक्त ध्यान रखें. दूध या दूध से बनी चीज दान करें.


कन्या राशि (Virgo Horoscope)- भाग्य पक्ष मजबूत है. अच्छे फैसलों से आगे बढ़ सकते हैं. सिर, आंख और गले का विशेष ध्यान रखें. किसी को धन उधार ना दें. वाहन चलाते वक्त सावधानी रखें. शरीर को स्वस्थ रखने और परेशानियों से बचने के शिवलिंग का अभिषेक करें. खास व्यक्ति से मिलने जाते वक्त प्रभु को प्रणाम करके चावल के चार दाने जेब में रखकर निकलें.


तुला राशि (Libra Horoscope)- भाग्य को कमजोर कर रहा है दिन. घर में वाद विवाद हो सकता है. समय बुरा नहीं है. बेचैनी हो सकती है. साफ पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं. ईष्ट देवता को सफेद फूल चढ़ाएं और जाप करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- खास फैसले करने हो सकते हैं. जल्दबाजी में किए फैसलों से नुकसान होगा. मां की सेहत का ध्यान रखें. मां से मतभेद से बचें. वाहन को लेकर सावधान रहें. लोगों में मिठाई बांटें.


धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- कुछ लोग दुश्मनी कर सकते हैं. सोच समझकर काम करें. निंदा से बचें. वाहन ध्यान से चलाएं. भाग्य पक्ष अच्छा है. किसी झगड़े या झंझट में ना उलझें. चावल दान करें.


मकर राशि (Capricorn Horoscope)- वक्त अच्छा है. नए रिश्ते जुड़ सकते है. रुके काम आगे बढ़ाने के लिए दिन अच्छा है. जल्दबाजी में कोई जरूरी चीज ना छोड़ें. वाहन ध्यान से चलाएं. मां अंबे को लौंग चढ़ाकर चूस लें.


कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन कमजोर है. बीमार करने वाली चीजों से बचें. गले और सांस का ध्यान रखें. धन और कीमती सामान को लेकर सावधान रहें. मजदूर को मीठी रोटी खिलाएं या रोटी के साथ मीठी चीज दें.


मीन राशि (Pisces Horoscope)-स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन कमजोर है. सिर, कंधे, पीठ की परेशानी होने पर विशेष ध्यान रखें. हड्डी या जोड़ों में परेशानी होने पर सावधान रहें. दौड़भाग करते हुए ख्याल रखें. विद्यार्थियों या संवाद के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए दिन अच्छा है. वाहन की पार्किंग ध्यान से करें. अरहर की दाल दान करें.


यह भी पढ़ें-


वैश्विक नेता के दमखम और ग्लोबल एजेंडा के साथ अमेरिका पहुंचेंगे PM मोदी, दो बार डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात


जीएसटी काउंसिल की बैठक: पूरी हो सकती है होटल इंडस्ट्री की मांग, ऑटो सेक्टर को राहत के आसार कम


IPHONE 11 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, 20 सितम्बर से Flipakart और Amazon से कर सकते हैं बुक