Education Horoscope 2022 : कोरोना वायरस का प्रकोप जिस प्रकार पिछले साल 2021 में लोगों के कामों में बाधाएं डाले हुए था, उसी प्रकार नया साल आने के बावजूद इसका डर कम होता दिख रहा है इसके भय और तबाही ने जितनी विद्यार्थियों की पढ़ाई को बाधित किया है , उसे कौन नहीं जानता. स्कूलों द्वारा डिजीटल अध्ययन कराया तो जा रहा है परंतु क्या उससे विद्यार्थी वह ज्ञान प्राप्त कर पा रहे हैं जो वे साक्षात स्कूल जाकर कर पाते थे. अतः इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए मकर राशि के विद्यार्थियों को नए साल 2022 को कैसे प्लान करना चाहिए.  इस पर विस्तृत रूप से बात करेंगे.


वर्ष 2022 मकर राशि के विद्यार्थियों के लिए कुछ अनुकूल तो कुछ प्रतिकूल परिणाम लेकर आएगा अर्थात शिक्षा के क्षेत्र में समय कुछ खट्टा मीठा बीतने वाला है. वर्ष का शुरुआती समय बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योंकि मकर राशि के पंचम भाव से इस दौरान राहु का संचरण होगा, जो शिक्षा में कुछ व्यवधान लेकर आएगा. विद्यार्थियों को कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है. इस समय परीक्षा में अच्छा स्थान पाने के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी होगी.

ज्ञान के देवता गुरू जो वर्तमान समय में कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं उनकी य़ह स्थिति आपकी सफलता में अड़चन का काम कर सकती है, लेकिन यदि किसी भी काम को यदि मेहनत और लगन से किया जाए तो सफलता मिलने से कोई रोक नहीं सकता. अतः लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्य का पालन करते रहें. सफलता मिलेगी. 


जो विद्यार्थी मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें थोड़ी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी. अप्रैल के बाद का समय आपके लिए बेहतरीन रहेगा क्योंकि उस समय गुरु कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. पढ़ाई में आपकी मेहनत रंग लाएगी और परीक्षा में आपको अच्छे परिणाम भी मिलेंगे. यदि आप किसी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इसमें आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे . समय आपके अनुकूल रहेगा इसलिए यदि आप इसमें मेहनत करते हैं तो अवश्य ही सफल होंगे. 


विद्यार्थियों की वाणी में सुधार आएगा, जिससे वह अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे और विषयों में बेहतर करने की ओर प्रेरित भी होंगे. साल के मध्य में शिक्षा ग्रहण करने में कुछ परेशानियां आएंगी लेकिन शिक्षा को लेकर पूरी तरह समर्पित रहेंगे. साल के अंत में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहेगा और चीजों को बेहतर समझने में सक्षम भी होंगे.


उच्च शिक्षा के लिए जो विद्यार्थी किसी बड़े विद्यालय में प्रवेश के लिए सोच रहे हैं उनके लिए वर्ष का प्रारंभ अच्छा समय साबित होगा. परंतु यद संस्थान घर से दूर हो सकता है अर्थात उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए घर और परिवार से दूर रहना पड़ सकता है. जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा या मास्टर डिग्री प्राप्ति हेतु पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए यह साल शुभ रहेगा. जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस साल सुनहरी सफलता मिलने की संभावना है और साथ ही मनचाही नौकरी भी मिल सकती है.


यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां जब बोलने पर आती हैं तो सामने वाले की बोलती कर देती हैं बंद


Gold : 'सोना' पहनना क्यों माना गया है शुभ, इस दिन धारण करने से चमकता है भाग्य