Education Horoscope 2022 : नये वर्ष 2022 का आगमन हो चुका है. इसके आते ही कोरोना ओमीक्रान का भी खतरा बढ़ने लगा है जिसके चलते ऐसा लग रहा है कि पिछले साल 2021 की तरह इस वर्ष भी बच्चों की पढ़ाई में तेजी को पकड़ पाना थोड़ा मुश्किल है. वैसे तो स्कूलों और बड़े संस्थानों द्वारा ऑनलाइन स्टडी सपोर्ट दिया जा रहा है परंतु इससे बच्चे वे शिक्षा ग्रहण कर पाने में असमर्थ है जो उन्हें विद्यालय जाकर प्राप्त होती थी. 


नया साल 2022 नई उम्मीद और नई तकनीक लेकर आया है. जिसको लेकर लोगों के मन में एक आशा की किरण को प्रकाशित होते देखा जा सकता है. कोरोना से न डरते हुए और सावधानी बरतते हुए यदि नए वर्ष की प्लानिंग पहले से ही कर ली जाए तो शिक्षा ग्रहण करने में पिछले साल जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा था. उससे बच सकने में मदद मिल सकती है. मीन राशि वाले विद्यार्थी को किस प्रकार आगे के लिए प्लानिंग करनी चाहिए. और यह साल 2022 उनके लिए क्या-क्या बदलाव लाएगा. साथ ही यह भी बताएंगे कि यह साल मीन राशि के विद्यार्थी वर्ग के लिए कैसा रहेगा -


साल 2022 पढ़ाई के क्षेत्र में उपलब्धियों भरा रहेगा. लेकिन वर्ष के प्रारम्भिक महीनों में अध्ययन संबंधी कुछ परेशानियां भी देखने को मिलेंगी, परंतु इस राशि के विद्यार्थियों को अपना ध्यान न भटकाते हुए पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करके रखना चाहिए इससे मनचाही सफलता मिल पाने की संभावना दिखेगी. 


मीन राशि के विद्यार्थियों को इस समय ये बात सही से समझने की जरूरत होगी कि उम्मीद के अनुसार फल न भी मिलने पर आपको मेहनत और प्रयासों में कमी नहीं लानी होगी . उच्च शिक्षा और घर से दूर जाकर पढ़ाई करने का सोच रहे है तो  शुभ समाचार मिल सकता है. संभव है कि शुरुआत में आपको थोड़ा विलंब हो लेकिन सफलता जरूर मिलेगी. 


जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं उनके लिए अप्रैल से अक्टूबर तक का समय काफी अनुकूल रहेगा क्योंकि उस समय गुरु ग्रह आपकी राशि में स्थित होंगे और इनकी दृष्टि आपके पंचम भाव पर होने से आपको अपनी मेहनत का सबसे उत्तम फल मिलेगा. 


यदि आप इंजीनियरिंग के विद्यार्थी हैं तो अपने प्रोजेक्ट पर ज्यादा फोकस करें. वहीं अक्टूबर के बाद का समय मिश्रित परिणामों को देने वाला रहेगा, क्योंकि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहने से उनकी शिक्षा पर असर पड़ सकता है. सिविल इंजीनियरिंग, कानून, सामाजिक विषय, समाज सेवा तथा गूढ़ आध्यात्मिक विषयों के शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए वर्ष काफी उन्नति दायक रहेगा.


साल मध्य में मीन राशि के विद्यार्थी शिक्षा के में सुधार महसूस करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर प्रतिस्पर्धा की भावना में वृद्धि होगी. इस समय बृहस्पति का मीन राशि में संचरण सीखने और ज्ञान बढ़ाने की शक्ति में बढ़ोतरी करेगा. मैनेजमेंट से जुड़े विद्यार्थियों का ज्यादातर समय स्वयं को साबित करने में बीतेगा. खुद पर आत्मविश्वास रखने की जरूरत होगी. परंतु आपको ये सलाह भी दी जाती है कि इस दौरान खुद पर जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास न करें, अन्यथा ऐसा करना आपके लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है. 


यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां जब बोलने पर आती हैं तो सामने वाले की बोलती कर देती हैं बंद


Gold : 'सोना' पहनना क्यों माना गया है शुभ, इस दिन धारण करने से चमकता है भाग्य