Education Horoscope 2022 : सिंह राशि वाले विद्यार्थी कैसे करे नए वर्ष 2022 को प्लान, मनोबल में वृद्धि करेगा नया साल
Education Horoscope 2022 : सिंह राशि वाले करें करियर की प्लानिंग, वकालत का शिक्षण ले रहे विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष उन्नतिकारक.
Education Horoscope 2022 : लंबे इंतजार के बाद नए वर्ष 2022 का आगमन हम सभी ने इस उम्मीद से किया, पिछले साल कोविड के कारण जो महत्वपूर्ण कार्य करने को रह गए उन्हें इस वर्ष पूरी मेहनत के साथ कर लेंगे लेकिन नया वर्ष आते ही ओमीक्रान ने अपना विराट रूप फैलाना शुरु कर दिया है. परंतु हमें इससे न डरते हुए और सतर्कता बरतते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए. आज हम बात करने जा रहे हैं स्टूडेंट्स की. जिनका कोविड के कारण अत्यधिक नुकसान चल रहा है. सिंह राशि वालों की जन्म कुंडली के अनुसार कैसा रहेगा इस राशि के विद्यार्थियों के लिए यह साल 2022. किन प्रयासों और उम्मीदों के साथ इस वर्ष इस राशि को लोगों को प्लानिंग करनी होगी. आइए जानते हैं -
विद्यार्थी यानि विद्या, बुद्धि और ज्ञान से हैं और ग्रहों में यदि ज्ञान की बात करें तो इसका आधिपत्य गुरु के पास है. वर्तमान समय में गुरु कुंभ राशि में हैं जो इस वर्ष के शुरुआती चार महीने इसी राशि में विचरण करेंगे. अतः कह सकते है गुरु का कुंभ राशि में विचरण इस राशि के विद्यार्थियों के लिए काफी सफलतादायक सिद्ध होने वाला है. सिंह राशि के जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं उन्हें सफलता मिलने की पूरी संभावना है. इस वर्ष सिंह राशि के लोगों का मनोबल में वृद्धि दिखाई देगी. वर्ष की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी.
अप्रैल मध्य में जब गुरु कुंभ राशि छोड़कर मीन राशि की ओर संचरण करेंगे तब ये लोग अपनी शिक्षा में काफी हद तक और अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे और निर्धारित लक्ष्य की ओर सफल होंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अप्रैल के बाद का समय भी बहुत उत्तम रहेगा. यदि इस बीच आपकी कोई परीक्षा है तो उसमें सफलता पा सकते हैं. अतः मेहनत और लगन जारी रखिए. इधर-उधर की बातों में पड़कर समय व्यर्थ बिताने से अच्छा है, सही वक्त का उपयोग करने का. जो विद्यार्थी भाषा से संबंधित कोर्स कर रहे हैं, तो उन्हें इस वर्ष लाभ मिलने की प्रबल संभावना है . अप्रैल के बाद विद्यार्थियों की इच्छा शक्ति में बढ़ोतरी होगी और लगातार मेहनत और लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसित रहेंगे तो अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे.
मई से सितम्बर तक के समय में शिक्षा के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी क्योंकि ग्रहों की गोचरीय स्थिति विद्यार्थियों के जीवन में कई चुनौतीपूर्ण कंपटीशन लेकर आने वाली है . यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए विशेष प्रतिकूल रहेगा. इस दौरान आपको पहले से अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी, अन्यथा आपको अच्छे फल नहीं प्राप्त होंगे .
वकालत, इतिहास और साइंस के विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत अच्छा है. करियर संबंधी भविष्य के लिए प्लानिंग अच्छे फल दिलाएगी परंतु इससे संबंधित उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर जाने की प्लानिंग बन सकती है. जो लोग घर से दूर रहकर प्रतियोगी परीक्षा या उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह समय प्रतिकूल है अतः विशेष ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
इन नाम वाले लोगों में जन्म से ही होती है लीडरशिप क्वालिटी, कार्यस्थल पर सबके बन जाते हैं बॉस