Horoscope 2022, Sagittarius Health Horoscope 2022, Rashifal 2022 : धनु राशि वालों के लिए नया साल सेहत की दृष्टि से कैसा रहने वाला है, आइए जानते है धनु राशि का स्वास्थ्य राशिफल. इस वर्ष स्वास्थ्य संबंधित मामलों में सर्वप्रथम मन मस्तिष्क को हल्का रखने की सलाह है, खास कर हृदय पर भार नहीं डालना चाहिए. जनवरी माह में  कुछ साधारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रहेंगी और उनका निवारण भी संभव दिखता है .फरवरी महीना इतना अधिक कष्ट कारक नहीं है. मार्च यात्राएं अधिक करेंगे. ऐसे में सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को दुर्घटना के लिए अलर्ट रहें और नियमों का पालन करते हुए गति पर नियंत्रण रखें.


अप्रैल में बिगड़ा खानपान को सुधारना होगा, जो लोग लगातार जंक फूड का सेवन करते हैं वह इसे कम करें. अभिभावक भी इस राशि के बच्चों को घर का बना ही भोजन दें. वजन बढ़ने न पाएं इसके लिए नियमित तौर पर वर्कआउट को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह है. कई कोशिशों के बाद भी रोग में आराम न मिल रहा  हो तो इस माह पैथी बदलने से कुछ राहत मिलने की संभावना रहेगी. जून इस समय पित्त विकार और पेट से संबंधित रोग उभर कर आएंगे. जिन्हें ब्लड प्रेशर है वह क्रोध से दूरी बनाकर रखें. जुलाई तृतीय सप्ताह में पित्त विकार व पेट के रोग होंगे और कुछ दिन कष्ट पाएंगे.


Gemstone Astrology : 'फिरोजा' एक ऐसा रत्न जो खतरे को भांपकर आपको कर देता है आगाह


सितंबर माह में इंफेक्शन की चपेट में आ सकते हैं ऐसे में हाइजेनिक रहते हुए साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा. अक्टूबर और नवम्बर माह में ऑथराइटिस और अस्थमा के रोगी परेशान रहेंगे, जिनको वर्तमान में इससे संबंधित लक्षण दिख रहें हैं उन्हें डॉक्टर से संपर्क कर इसे ठीक कर लेना चाहिए, क्योंकि इस समय यह समस्या अत्यंत परेशान करने वाली होगी. दिसंबर माह में लिवर के रोगियों को आराम मिलता नजर आ रहा है. पूरे वर्ष आपको सजगता के साथ गुजारना होगा.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: