2022 में धन हानि से बचने के लिए ये राशि वाले करें ये काम, लक्ष्मी जी रहेंगी प्रसन्न
New Year 2022, Horoscope 2022 : साल 2022 धन के मामले में सभी राशि वालों के लिए विशेष है. लेकिन कुछ राशि वालों को सावधानी बरतनी होगी. ये राशियों कौन सी हैं, जानते हैं (Rashifal).
![2022 में धन हानि से बचने के लिए ये राशि वाले करें ये काम, लक्ष्मी जी रहेंगी प्रसन्न Horoscope 2022 money loss avoid in New Year 2022 people of this zodiac should do this work Lakshmi ji be happy 2022 में धन हानि से बचने के लिए ये राशि वाले करें ये काम, लक्ष्मी जी रहेंगी प्रसन्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/580a7e1f41f6aae44a8afd52f89eb05c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Money Horoscope 2022 : वर्ष 2022 शुरू होने जा रहा है. नए साल में धन की समस्या न रहे हैं और लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे, इसके लिए इन राशि वालों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
मेष राशिफल (Aries Horoscope 2022)- वर्ष 2022 आपके लिए महत्वपूर्ण है. इस वर्ष पाप ग्रह राहु का प्रवेश आपकी राशि में होने जा रहा है. राहु को भ्रम और बाधाओं का भी कारक माना गया है. धन से जुड़े कार्यों को करते समय सावधानी बरतें. बड़ा निवेश या बड़ी पूंजी का प्रयोग करते समय सावधानी से करें. बिना जानकारी और जानकारों की सलाह के कोई कार्य न करें. हानि हो सकती है. धन की बचत करें और अनावश्यक धन का व्यय न करें.
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope 2022)- नए साल में धन से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान न करें इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इस वर्ष अज्ञात भय के कारण लगत निर्णय ले सकते हैं. इससे बचने का प्रयास करें. जमा पूंजी घट सकती है. गलत और जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. आय से अधिक धन का व्यय मानसिक तनाव का कारण बन सकता है.
वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope 2022)- वर्ष 2022 आपके लिए महत्वपूर्ण है. इस वर्ष आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. इस वर्ष शत्रु और प्रतिद्वंदी आपकी सफलता में बाधा पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं. सर्तक रहें, लापरवाही बरतने पर धन की हानि भी हो सकती है. विवाद और तनाव से दूर रहने का प्रयास करें. महत्वपूर्ण कार्यों में जीवनसाथी की सलाह भी मददगार साबित हो सकती है.
मकर राशिफल (Capricorn Horoscope 2022)- साल 2022 में शनि का राशिपरितर्वन होने जा रहा है. इसलिए नया साल आपके लिए भी महत्वपूर्ण है. शनि अप्रैल के बाद मकर राशि से निकल कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि इस वर्ष धन के मामले में कुछ परेशानी दे सकते हैं. कर्ज लेने और देन की स्थिति से बचें. गलत कार्यों से धन प्राप्त करने का प्रयास न करें.
यह भी पढ़ें:
New Year 2022 : साल 2022 का आगाज करने जा रहे हैं तो इन बातों पर एक बार जरूर गौर कर लें, सफलता चूमेगी कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)