Money Rashifal 2022 : आर्थिक मामलों में मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक आर्थिक राशिफल
Gemini Money Horoscope 2022 : मिथुन राशि वालों के लिए वर्ष 2022 कैसा रहेगा? ग्रहों की चाल नए वर्ष में आपके लिए आर्थिक मामलों में क्या लेकर आ रही है, आइए जानते हैं.
![Money Rashifal 2022 : आर्थिक मामलों में मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक आर्थिक राशिफल Horoscope 2022 Rashifal Astrological Prediction for Gemini Know Annual Money horoscope Money Rashifal 2022 : आर्थिक मामलों में मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक आर्थिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/cc8b3db157df75eb3894964fd15534fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gemini Money Horoscope 2022 : इस वर्ष पद प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ती नजर आ रही है. आप यदि पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहें हों या किसी अच्छे संस्थान में स्विच करने की सोच रहे हों तो अब प्रयास सफल हो जाएंगे. जहां एक ओर जनवरी का माह सरलता से बीत जाएगा तो वहीं फरवरी में थोड़ी बहुत अड़चनों के बाद व्यवसाय अच्छी गति पकड़ेगा. यदि आप नौकरी में हैं तो बॉस से थोड़ी-बहुत खटपट आशंका है लेकिन बात बिगड़ने से पूर्व ही सब ठीक हो जायेगा. आत्मबल में कमी महसूस कर रहे हों तो विद्वान की सलाह पर पन्ना धारण कर सकते हैं. भागीदारी में अच्छे निर्णय लेकर आगे बढ़ाने वाला होगा, क्योंकि इस समय अच्छे व्यावसायिक प्रस्ताव आ सकते हैं. अप्रैल में आप स्वयं भी कठोर श्रम करते नजर आएंगे और सामान्य से अधिक सक्रियता दिखाएंगे.
मई में भूमि-भवन से संबंधित व्यापार में कुछ परेशानी सी रहेगी. विक्रय करने के लिए अच्छे ग्राहक संपर्क कर सकते हैं. साझेदारी का व्यापार पार्टनर के भाग्य से अच्छा जा सकता है. जून में जीवनसाथी के नाम से किए जा रहे, व्यवसाय में भी बड़ी सफलता मिलेगी. जुलाई में दिमाग काफी सक्रिय रहेगा जिसके चलते आजीविका के क्षेत्र में कई कार्य संपन्न कर सकेंगे. समय गतिशील है और घटनाक्रम में तेजी से बदलाव आएगा. अक्टूबर में सरकारी विभाग से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा, क्योंकि आपके बारे में आम राय बहुत अच्छी बनेगी. जो विरोध में थे वह भी आपकी हां में हां मिलाने लगेंगे.
नवम्बर में व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य से अधिक होंगी जिनमें आर्थिक लाभ भी होना संभव है. माह के अंतिम सप्ताह में न केवल आप बड़े कौशल के साथ आर्थिक समस्या हल करेंगे, बल्कि आप किसी नए व्यवसाय की तरफ कदम बढ़ाएंगे और कोई लाभ अर्जित कर पाने में सफल होंगे. दिसंबर में आप जितना अधिक श्रम करेंगे, लाभ भी बढ़ता जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)