Horoscope, Guru Gochar 2022,Guru Rashi Parivartan 2022 : ज्योतिष शास्त्र में गुरु यानि बृहस्पति ग्रह को बेहद अहम माना गया है. बृहस्पति ग्रह को देवताओं का गुरु भी कहा जाता है. गुरु को ज्ञान का कारक बताया गया है. वर्ष 2022 में गुरु का अपनी ही राशि में प्रवेश होगा. जिस कारण से गुरु का राशि परिवर्तन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
मीन राशि के स्वामी गुरु हैं. वर्ष 2022 में गुरु अपनी स्वराशि मीन में प्रवेश करेंगे. पंचांग के अनुसार ये गोचर 12 अप्रैल 2022 को होगा. गुरु राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा. लेकिन इन तीन राशियों पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. ये तीन राशियां कौन-कौन सी हैं, आइए जानते हैं-
मेष राशिफल 2022 (Aries Horoscope 2022)- आपकी राशि के स्वामी मंगल है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु की मंगल ग्रह से शत्रुता है. लेकिन कुछ मामलों में गुरु लाभ प्रदान करने जा रहे हैं. जो लोग ज्ञान, शिक्षा, प्रशासन आदि के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. यदि धन के मामले में परेशानी और बाधा का सामना कर रहे हैं तो 2022 में आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना बनी हुई है. इस दौरान आप लाभकारी सौदा करने में सक्षम हो सकते हैं. आप इस साल एक से अधिक स्रोतों से धन कमा सकते हैं. बिजनेस में भी लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे. इस दौरान आप अपनी रुचि के काम में अच्छा धन कमा सकेंगे. विद्यार्थियों के लिए ये साल शुभ साबित होगा. धन का संचय कर पाने में आप सफल रहेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन लाभप्रद साबित होगा.
मिथुन राशिफल 2022 (Gemini Horoscope 2022)- गुरु का राशि परिवर्तन आपके लिए कुछ मामलों में शुभ होने जा रहा है. बुध को मिथुन राशि का स्वामी माना गया है. गुरु की बुध से मित्रता है. इस कारण गुरु आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं. मिथुन राशि वालों के लिए भी गुरु का गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है. नौकरी में चुनौतियों का आप डटकर सामना करते हुए सफलता हासिल कर सकेंगे. जो लोग लेखन, संचार आदि के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें विशेषतौर पर फायदा मिल सकेगा. व्यापार में आप अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. धन-दौलत में बढ़ोतरी की संभावना है.
तुला राशिफल 2022 (Libra Horoscope 2022)- गुरु का राशि परिवर्तन तुला राशि वालों के लिए धन के मामले में शुभ होने जा रहा है, वहीं मान सम्मान में भी वृद्धि करने वाला साबित होगा. तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति को गुरु बेहतर बना सकता है. आमदनी में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है. निवेश के लिए समय अच्छा है. आप धन का संचय कर पाने में सफल रहेंगे. नया व्यापार शुरू करने के लिए समय अच्छा है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें मनचाही नौकरी मिल सकती है. इस साल धन-दौलत में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने के आसार रहेंगे. संपत्ति मामलों में विजय प्राप्त होगी. आमदनी अच्छी रहेगी. व्यापार में आप अच्छा लाभ अर्जित कर सकेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढें:
Zodiac Signs : डर छू भी नहीं पाता है, जिनकी होती है ये राशि, चुनौतियों का डटकर करते हैं मुकाबला
Chanakya Niti : सूरज की तरह चमकते हैं ऐसे लोग, पीठ पीछे शत्रु भी करते हैं तारीफ