Pisces Yearly Horoscope 2023:  साल 2023 मीन राशि वालों के लिए बिजनेस और धन अर्जित करने के लिहाज से आपको मार्केट लीडर बनकर काम करवाने की प्रेरणा देने वाला है. नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों को परिश्रम का हाथ थामकर चलने की जरूरत है, तभी आपको सफलता की नई ऊंचाई मिल सकती है. आइए मीन राशि वालों के स्वास्थ्य, करियर, शिक्षा, यात्रा, परिवार, प्यार आदि सभी तरह से पूरे साल के घटने वाले भविष्य पर गौर करते हैं (Meen Varshik Rashifal 2023)-


मीन राशि व्यापार-धन (Meen Rashi 2023 Business & Wealth )



  • साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू आपकी राशि में हंस योग बनाएंगे, जिससे व्यापार और धन-संपदा के लिहाज से ये साल 2023 आपके लिए सामान्य से ऊपर रहने वाला है. इस साल आपकी आर्थिक स्थिति पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहेगी. 

  • 7 फरवरी से 27 फरवरी तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे पिछले साल जो आपकी स्थिति थी आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया इस साल उसके ठीक उलट स्थिति रहेगी. यानी खर्चे कम होंगे और धन की आवक बढ़ी हुई रहेगी. आपके द्वारा किसी को उधार दिया गया धन भी वापस मिलेगा.  बाजार में आपके संबंध और भी मजबूत होंगे.  

  • 24 जून से 08 जुलाई तक बुध चतुर्थ भाव में भद्र योग बनाएंगे, जिससे मीडिया, मेडिकल, खेल के सामान, गेमिंग एडवेंचर जोन, पर्यटन, विज्ञापन, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग और कृषि से संबंधित व्यवसायिक क्षेत्र से जुड़े मीन राशि वालों के लिए यह साल बहुत अच्छा साबित होगा. 

  • 01 अक्टूबर-18 अक्टूबर तक बुध सप्तम भाव में भद्र योग बनाएंगे, जिससे व्यवसायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आर्थिक मामलों में धन अर्जित करना आसान रहेगा. 

  • सफलता दर की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले यह साल मीन राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहेगा. धन में बढ़ोतरी होगी और चारो ओर आपकी शानदार छाप बनेगी. मध्य वर्ष के बाद और ज्यादा सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. 

  • 04 सितम्बर-31 दिसम्बर तक गुरू द्वितीय भाव में वक्री रहेगे, जिससे इस साल आपके द्वारा सोच-विचार कर किए गए निवेश कई लोगों के लिए उदाहरण बन सकते हैं. साल के आखिर में कोई बड़ा धोखा आपके साथ हो सकता है इसलिए पूरी तरह सतर्क और सजग रहें. 


Yearly Horoscope 2023: वार्षिक राशिफल, मेष राशि से मीन राशि तक के लिए कैसा रहेगा नया साल, जानें अपना भविष्यफल


मीन राशि नौकरी और पेशा (Meen Rashi Job & Profession )



  •  साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक दशम भाव के देव गुरू आपकी राशि में हंस योग बनाएंगे, जिससे साल 2023 में आपके भाग्य का सितारा खूब चमकेगा. आपके कई बिगड़े काम आसानी से बनते चले जाएंगे. 

  • 14 अप्रैल-14 मई तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे करियर के नजरिए से आपके लिए साल की शुरुआत में ही काम में सफलता देखने को मिलेगी. चारों ओऱ आपकी तारीफ और तरक्की होगी. 

  • मीन राशि के लोगों को जून महीने के बाद कुछ अति विशेष लाभ हो सकता है. 

  • 04 सितम्बर-31 दिसम्बर तक दशम भाव के देव गुरू द्वितीय भाव में वक्री रहेंगे, जिससे इस साल के आखिरी 3 महीनों में आप नौकरी बदलना चाहेंगे पर बाद में आपको आभास होगा कि यह उचित नहीं है और आप इस तरह का कोई फैसला लेने से बच जाएंगे जोकि आपके भविष्य के लिए बढ़िया ही रहेगा. 

  • सितारों की गति के कारण कई बार कुछ उलझने भी आएंगी. पार्टनरशिप में बिजनेस करना हो या फिर अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो 10 जुलाई से 30 अक्टूबर के मध्य शुरूआत करें.  जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी साल के अंतिम तिमाही में मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा मौका मिलेगा. 

  • साल के अंत के विशेष अवधि में किसी अधिकारी या कर्मचारी के साथ आपकी अनबन हो सकती है, धैर्य से काम लें. इस साल आप अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही उत्साह देखने को मिलेगा. 


मीन राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Meen Rashi Family, love & Relationship )



  • साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू आपकी राशि में हंस योग बनाएंगे. साल 2023 में पारिवारिक जीवन, प्रेम और रिश्ते नाते की बात करें तो साल के शुरुआती महीनों में परिवार में खुशियों का माहौल बन सकता है, जोकि साल की पहली छमाही तक अपना रंग दिखाता रहेगा. मन में उमंग और उत्साह रहेगा. 

  • 17 जून-04 नवम्बर तक शनि द्वादश भाव में वक्री रहेंगे, जिससे साल के मध्य में घर परिवार में थोड़ा मन-मुटाव की परिस्थिति आ सकती है, जिससे रिश्तों में टकराव हो सकते हैं. आपको स्थितियों को धैर्य से संभालना होगा.  इस दौरान में परिवार का आपसी मेल-जोल कम होगा. 

  • वहीं मीन राशि वाले लोगों के नए साल 2023 में प्रेम और विवाह की बात करें तो इस साल 20 सितम्बर से साल के अंत में प्रेम जीवन के लिए रास्ते आसान बनेंगे. 

  • 15 फरवरी-12 मार्च शुक्र आपकी राशि में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे आपको कोई पसंद कर सकता है और आप भी इसके लिए राजी हो सकते हैं. अगर सामने वाला अपने प्यार का इज़हार करे तो आप हामी भरने में जरा भी समय न लीजिएगा. 

  • परिवार, प्यार और संबंधों के मामले में नया साल 2023 आपके लिए सपने को पूरा करने वाला साबित हो सकता है. 


मीन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Meen Rashi Students & Learner)



  • साल की शुरूआत से 20 अप्रैल तक गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने के कारण नया साल 2023 आपके करियर में उन्नति के संकेत कर रहा है. मीन राशि वाले छात्रों के लिए यह साल पिछले साल से बेहतर साल साबित हो सकता है.  

  • 14 जनवरी-13 फरवरी तक सूर्य की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से खेलों से जुड़े लोगों को इस साल अपने भविष्य को संवारने के लिए कई अहम अवसर मिल सकते हैं. 

  • किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग शुरू करना चाहते हैं तो आप अपना फॉर्म 30 मई से 20 अक्टूबर तक भरकर जमा करें और पढ़ाई भी शुरू करें तो बहुत शुभ रहेगा.  

  • भाषा, संगीत, शिक्षा, इंजीनियरिंग और मेडिकल से छात्र को अपनी कमियां दूर करके सुधार करने की गतिविधियों में पूरी रुचि  रहेगी, जो आपके क्षेत्र में आजीवन महत्वपूर्ण परिणाम होता रहेगा.

  • 30 अक्टूबर से राहु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस साल आप शैक्षणिक प्रतियोगिताओं, खेलकूद, सह पाठयक्रम गतिविधियों आदि में अगवानी कर सकते हैं जो जीवन भर के लिए आपके हौंसले को बुलंद करने वाला रहेगा. 

  • मानसिक और शारीरिक रूप से ठीक रहने पर यह जानकारी और आत्मविश्वास का स्तर पूरे वर्ष बढ़िया रहने के योग हैं.


मीन राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Meen Rashi Health & Travel )



  • 17 जनवरी से शनि की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से 2023 में स्वास्थ के नजरिए से और यात्रा में मीन राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. सेहत के नजरिए से इस वर्ष आपकी ठीकठाक रहेगी.

  • 21 अप्रैल से गुरू की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से ध्यान और योग की आपकी आदत आपके हमउम्र लोगों के लिए उदाहरण बनेगी. छोटी-मोटी मोच और तनाव को छोड़कर पूरा साल आपकी सेहत के लिए ठीक रहेगा. 

  • 17 जून-04 नवम्बर तक शनि द्वादश भाव में वक्री रहेंगे, जिससे दुर्घटना होने की संभावान है. इसलिए वाहन सावधानी से चलाएं. साल के आखिर 6 माह में यात्रा में आपकी रूचि बढ़ेगी और आप कोई यात्रा कर सकते हैं.

  • 29 अक्टूबर तक राहु की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से साल के अंत में किसी यात्रा, तीर्थाटन या देशाटन में कुछ तनाव हो सकती है. यात्रा में आप अपनी तरफ से सजग रहेंगे. इस साल के यात्रा के संस्मरण आपके मानस पटल पर अमिट छाप छोड़ सकते हैं.  

  • व्यापार और परीक्षा के लिए की जाने वाली यात्रा में आपको सफलता मिल सकती है बशर्ते कि आप घर से परिवार के आशीर्वाद के साथ निकलें.


मीन राशि वाले नए साल 2023 में करें ये उपाय (Upay For New Year 2023)



  • प्रतिदिन सुबह स्नान कर आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करके तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़े से चावल, रोली, लाल पुष्प और गेंहू डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें.

  • प्रत्येक गुरूवार गाय को चार केले खिलाएं. साथ ही इस दिन केले के पेड़ में पानी में गुड़ डालकर अर्पित करें और पूजन करें. 

  • 21 गुरूवार का व्रत कर भगवान विष्णु की उपासना करें. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. पीली वस्तु का दानादि करना हितकर रहेगा. 

  • प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की आराधना करें. बजरंग बाण और सुदंरकाण्ड़ का पाठ करें. 

  • घर में गुरू यंत्र स्थापित कर नित्य धूप-दीप करें. ऊँ बृं बृहस्पते नमः मंत्र का 10 से 15 मिनट जाप करें.   


मीन राशि वालों का भाग्यशाली रंग- नारंगी और पीला


मीन राशि वालों का धातु- सोना और पीतल


मीन राशि वालों का भाग्यशाली अंक- 3, 7, 9, 12, 34,


ये भी पढ़ें: Aquarius Horoscope 2023: नया साल शुरू होते ही कुंभ राशि में शनि कर जाएंगे प्रवेश, जानें अपना वार्षिक राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.