(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Yearly Horoscope 2023: महिलाओं के लिए कैसा रहेगा नया साल ? अपनी राशि के अनुसार जानें वार्षिक राशिफल
Yearly Horoscope 2023: वर्ष 2023 तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि की महिलाओं के लिए कैसा होगा? जानते हैं पं. सुरेश श्रीमाली से महिलाओं का वार्षिक राशिफल (New Year Yearly Horoscope 2023).
Yearly Horoscope 2023: नया साल यानि न्यू ईयर 2023 तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि की महिलाओं के लिए बहुत ही विशेष होने जा रहा है. इस नये साल में किन राशि की महिलाओं की मुरादें होगी पूरी, जानें इन 6 राशियों का वार्षिक राशिफल (Rashifal 2023)-
तुला राशि (Libra Horoscope 2023)- इस राशि के स्वामी शुक्र है. यह सौन्दर्यकारक ऐश्वर्यशाली, विलासपूर्ण ग्रह है. इस वर्ष मंगलवार 17 जनवरी से शनि की ढ़ैय्या का प्रभाव हट जाएगा. जून के मध्य तथा नवम्बर के प्रारंभ के बीच शनि के वक्रत्व प्रभाव से आप स्वास्थ्य के प्रति अधिक सतर्क, सुरक्षित रहें, क्योंकि इसमें आपके अस्वस्थ होने के योग हैं.
पति से मन-मुटाव, टकराव, वाद-विवाद होना भी सम्भव है. किसी तीसरे के कारण ऐसा हो सकता है. मंगलवार 17 जनवरी के बाद शनि के पांचवें स्थान में आने से सन्तान की शिक्षा, विवाह आदि की कुछ चिंताएं परेशान कर सकती है. इस सबके बावजूद पति के साथ आपका प्रेम संबंध न कमजोर पड़ेगा न टूटेगा.
प्रेम संबंध में पंचमस्थ शनि बाधा कारक होने से बदनामी, कलंक, आक्षेपों से सावधानी बरतें. इससे पारिवारिक विच्छेद तक होना संभव है. यदि प्रेमी के प्रेम में घनिष्ठा, विश्वास है तो साथ होने में रूकावट आकर भी मिट जाएगी. लेकिन इसके लिए हल्ला-गुल्ला, इधर-उधर बताकर इतराना ठीक नहीं होगा. आप अधिकतर काला, नीला, हरे रंग के वस्त्र पहनें जो काफी शुभ होंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope 2023)- इस राशि के स्वामी मंगल हैं. पहले ही जान चुके कि इनकी प्रवृित-प्रकृति-प्रभाव क्या है. इस राशि वालों पर अभी शनि की ढ़ैय्या चलेगी. आप भी इसी दशा से प्रभावित हैं. कहीं चोट, कोई विवाद से सावधान रहें. वर्ष के प्रारंभ में सातवें स्थान पर मंगल की स्थिति दिख रही है, इससे दाम्पत्य संबंधों में कभी खींचतान, मतभेद, विवाद होना सम्भव है पर आप धैर्य रखें, स्वभाव में अपनी उद्विग्नता को नियंत्रण में रखें.
पांचवें स्थान में बृहस्पति की ठंडी नजर के कारण अपनी भी, साथ ही संतान तथा विवाह संबंधी चिंता से भी राहत मिलेगी. अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें. अपने वैवाहिक जीवन, पति से व्यवहारिक उतार-चढ़ाव होने से मन को अशांत न करें. परिवार के लोग आपके साथ रहेंगे. प्रेम सम्बंध को बाहरी हवा से से बचाएं. कदमों को लड़खड़ाने, मन को बहकने न दें. इतराई या उड़ानभरी तो मुश्किलें खड़ी हो सकती है.
प्रेम से, संयम से चलें तो सफलता के साथ-साथ दोनों के संबंध मंगलसूत्र से पक्के हो जाएंगे. आप यदि लाल, भूरा, काला तथा ग्रे-कलर उपयोग में लाएं तो मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope 2023)- इस राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. ये जाति से ब्राह्मण तथा सत्वगुणी है. इस राशि वाले अधिकांश पुरुष अपनी पत्नी को रोमांटिक, खुशमिजाज देखना पसंद करते हैं तो आप भी ऐसी ही पति की प्रिय रहें, अगर नहीं है तो वैसी हो जाएं. चिड़चिड़ाएं-गुस्साएं नहीं. सप्तमेश बुध सप्तम स्थान की ओर देख रहे हैं.
पति से आपके संबंध ठीक रहेंगे. वैसे शनिवार 22 अप्रैल तक बृहस्पति स्वगृही हैं, सम्भव है कि विवाह योग्य पुत्री का रिश्ता हो जाए. ग्रहीय गणनानुसार मंगलवार 17 जनवरी को शनि की साढ़ेसाती उतर जाएगी. सप्तम भाव में मंगल की स्थिति कुछ बाधक होने के बावजूद लग्नेश गुरु शुभ फल स्थिति में होने से पुत्री के विवाह में कोई बाधा आना सम्भव नहीं है. पति की स्वस्थता को लेकर थोड़ी चिंता होते लग रहा है. किसी कार्य में रिश्तेदारों के सहयोग की आशा न करें, स्वयं ही अपने परिवार के साथ कार्य सम्पन्न करें.
खुश होईये कि प्रेम प्रसंग के लिए यह वर्ष अनुकूल हैं पर यह विश्वासपूर्ण होना चाहिए. ऐसा प्रेम इस वर्ष सात फेंरों तक भी पहुंच सकता है. बुधवार 22 अप्रैल के बाद गुरु-राहु का योग शुभ नहीं है. सावधानी से कदम उठाएं. बैंगनी तथा सफेद रंग इस राशि की जातिकाओं के लिए बेहतर माने जाते हैं. यह रंग इस राशि के जातकों को भी सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचाते हैं.
मकर राशि (Capricorn Horoscope 2023)- इस राशि के स्वामी शनि हैं. यह अन्त्यज जाति, तमोगुणी, न्यायाधीश हैं, अनैतिक, अवैध रूप से किसी स्त्री से संबंध, बलात्कार, ब्लैक मेलिंग, विश्वासघात, दुष्कृत्यों के विरोधी हैं. इस राशि वालों पर अंतिम चरण की शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव उग्र रहने के योग हैं. अगर आप वाहन चलाती हैं तो धीरे चलाएं, कहीं चोट-चपेट न हो जाए.
वर्षारंभ में चन्द्रमा का राहु के साथ पीड़ित होने की स्थिति में आपके वैवाहिक जीवन में मतभेद, पति से मन-मुटाव होना सम्भव है. यह अधिक समय नहीं रहेगा. संभलकर चलें, वैसा ही व्यवहार करें जो प्रिय है. घर की सीढ़ियों से उतरने-चढ़ने में जल्दबाजी न करें. किसी पर तंज भी न कसें. परिवार के सदस्यों से सामंजस्य रखने की पहल करते रहें. पुत्री-पुत्र के लिए विवाह की बात चल सकती है, संभव है इसमें वांछित, मनोनुकूल सफलता भी मिले.
गैस जलाने-बुझाने में लापरवाही न करें. याद रखें कि ‘सावधानी हटी-दुर्घटना घटी‘. इस वर्ष प्रेम सम्बंधों में मधुरता रहेगी. साथियों से साथ निभाने के कसमें-वादे भी होंगे. एक दूसरे की भावना, सम्बंध, भविष्य, अनिवार्यता, जीवनाधार को समझेंगे. काला तथा नीला रंग इस राशि के लिए शुभ होता है. इसके अलावा भूरे रंग का भी उपयोग कर सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope 2023)- इस राशि के स्वामी भी शनि हैं. इस राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. कुछ मानसिक, कुछ शारीरिक अस्वस्थता से परेशानी हो सकती है. पति के साथ आपका अच्छा तालमेल रहेगा. अपने चेहरे को उदासी से मुर्झाया न होने दें. वही करें जो पति के साथ परिवार को भी अच्छा लगें.
पति के चलन पर संदेह न करें, न ही स्वयं संदेह के दायरे में आयें. मंगलवार 17 जनवरी को शनि आपकी राशि में आ जाएंगे. आपके माता-पिता के स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है. पति का प्रेम, उसका सहयोग आपको सम्बल देगा. खर्च के मामलें में ज्यादा उदार न बनें. पैसे को संभालें. अपने आभूषण किसी को पहनने के लिए न दें.
शनिवार 22 अप्रैल के बाद घर के अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. घर में परामर्श, छानबीन के बाद निर्णय लें. कुंडलियों को दिखवाकर सही स्थिति जानें. प्रेम-प्रसंग, प्रेम सम्बंध में अधिक सावधानी, सुरक्षा, मर्यादा का होना अत्यावश्यक है. भूलकर डेट वगैरा में न जाएं तथा अपने माता-पिता से भी कुछ न छिपायें, अन्यथा धोखा हो सकता है. शुभता के लिए बैंगनी या लाल रंग का उपयोग करें.
मीन राशि (Pisces Horoscope 2023)- इस राशि के स्वामी गुरु हैं. ये ज्ञान तथा बुद्धि कारक ग्रह है. मंगलवार 17 जनवरी के बाद इस राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती आरंभ हो जाएगी. आपको कई उलझनों का सामना करना पड़ सकता है तो संतान को लेकर भी चिंता हो सकती है. पति से भी मतभेद-मनभेद के भी योग हैं जो समय रहते समाप्त हो जाएंगे.
आप भी ज्यादा बड़बड़ाएं-तुनके नहीं. निभाने की सोचें, न-भाने की नहीं. परिवार की समस्याओं को निपटाने में सूझबूझ का परिचय दें. पति से यथास्थिति छिपाएं नहीं. उन्हें अपने विश्वास में रखें. विवाह योग्य संतान के विवाह की बात चलाएं, चर्चा करें. जून से नवम्बर की बीच का समय अधिक जटिल है. परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई घटना-दुर्घटना हो सकती है.
विवाहेत्तर संबंध वाली महिला से दूर रहें. इस वर्ष प्रेम सम्बंध के प्रति सोचना, आगे बढ़ना किसी इस राशि की युवती के लिए ठीक नहीं होगा. हां, मर्यादा, उत्कृष्ठता, संयम से प्रेम का महत्व समझना सोचे तो अच्छा होगा. इस वर्ष पीला, हल्का नीला रंग या फिरोजी पहने तो उचित होगा.