Yearly Horoscope 2023: नया साल यानि न्यू ईयर 2023 आने वाला है. ये साल ज्योतिष की दृष्टि से कैसा रहेगा? इसको लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. नया साल महिलाओं के लिए कैसा रहेगा? कैसा होगा यह वर्ष 2023 आपके लिए? किन राशि की महिलाओं के जीवन में नए रंग, नई उमंग, नए उत्साह, नई मनचाही खुशियों के उपहारों की सौगात देगा? क्या विवाह योग्य पुत्री के हाथों में विवाह की मेंहदी रचेगी? धोखा, छल, फरेब के जख्म तो नहीं होंगे? महिलाओं के लिए विशेषतः ज्योतिषीय आधार से जानें नए साल का राशिफल (Rashifal 2023)-
मेष (Aries Horoscope 2023)- इस राशि का स्वामी मंगल, जाति क्षत्रिय, स्वभाव-उग्रता, साहस, हिंसाप्रिय. प्रेम तथा वैवाहिक सम्बंध, स्त्री-पुरुष में धैर्य, सरल, शांत, विश्वसनीय चरित्र से प्रगाढ़ रहना सम्भव. ग्रह प्रभाव से कामातुरता, अयोग्य संगत, बलात्-दुष्कर्म की ओर प्रवृत होना स्वाभाविक. इस वर्ष केतु के सातवें स्थान में प्रभाव से अविवाहित पुत्री के विवाह की संभावना होना जाना जा रहा है.
देवगुरु बृहस्पति के बारहवें स्थान में चलायमान होने से परिवार में सुख-शांति-एकता रहने के योग हैं पर महिलाओं को संयम, विवेक से काम लेना होगा. कभी नकारात्मक स्थिति होने पर भी तालमेल के लिए उद्यत रहना पड़ेगा. इस राशि में चाण्डाल योग से कार्य व्यवस्था में कुछ उलझनें आ सकती है. सन्तान प्राप्ति-सन्तान से सुख के योग हैं.
जहां तक प्रेम संबंध का प्रश्न है तो वर्षारंभ में चन्द्रमा-राहु का योग विश्वासघात, धोखा, छलावा होने का संकेत दे रहा है, इसलिए प्रेमी के प्रति सतर्क रहें. आंखें बंद कर विश्वास न करें. कहीं ऐसा न हो कि इस कारण किसी घटना का सामना भी करना पड़े. जो भी निर्णय लें, सोच-समझ कर स्वयं के जीवन की रक्षा, हित तथा भविष्य को देखकर लें. इस राशि का विपरीत ग्रह बुध है, जहां तक सम्भव हो इस ग्रह का प्रिय रंग ग्रीन रंग वाले वस्त्र कम पहनें. मंगल प्रिय लाल रंग शुभ रहेगा.
वृषभ (Taurus Horoscope 2023)- इस राशि का स्वामी शुक्र है, पत्नी भाव कारक, प्रेम, मनोरंजन, भोग-विलास, कामेच्छा सांसारिक सुख-दुख का द्योतक, ब्राह्मण जाति, स्त्रीग्रह है. यह राशि भूमितत्व प्रधान है. पति-पत्नी के बीच हल्के-फुल्के विवाद होना सम्भव है पर वैवाहिक संबंध की डोर मजबूत रहेगा.
अपने व्यवहार से पति को खुशमिजाज रखें, परिवार में बड़ों का सपोर्ट आपको अधिक रहेगा. आर्थिक रूप से कठिनाई आना संभव नहीं लगता. अविवाहित पुत्री के विवाह के योग हैं. मध्य जून से नवम्बर के प्रारंभ में शनि के वक्रत्व से कुछ चिन्ता हो सकती है. वर्षारंभ में बुध के आठवें स्थान में रहना शुभ नहीं है. इसलिए प्रेम-प्रसंग से कठिनाई हो सकती है.
सम्भव हैं कि किन्हीं कारणों से अपयश, बदनामी हो. कोई गुप्त शत्रु दरार डालने, प्रेम संबंध को तोड़ने का षड़यंत्र रचें. धार्मिक, मंगलोत्सव कार्य होंगे. प्रेम-प्रसंग तथा परिवार से तालमेल रखना आसान होते नहीं लगता पर राहत भी मिलेगी. शुक्र के बुध शनि मित्र हैं पर सूर्य-चन्द्र से नहीं निभती. इस राशि वालों को प्रायः फिरोजी, हरे तथा क्रीम कलर की वस्तुएं तथा वस्त्रों का उपयोग करना चाहिए.
मिथुन (Gemini Horoscope 2023)- इस राशि का स्वामी बुध है, यह रजोगुणी तथा जाति से शूद्र, नपुंसक ग्रह है. यह मित्रता का प्रतिनिधित्व करता है. इस राशि का जातक प्रायः चतुर, विनौदी, दूसरे के भावों को सरलता से समझने में सक्षम होता है. शनिवार 22 अप्रैल के बाद बृहस्पति मेष राशि में आ जाएंगे. इसके प्रभाव से पति-पत्नी में कभी-कभी नोंक-झोंक होगी पर अलगाव नहीं होगा तथा सुख-शांति बनी रहेगी. भले ही कुछ समस्याएं आएं पर वह निपट जाएंगी.
बच्चों की शिक्षा के लिए भागदौड़ करना सम्भव है. आप अधिक लापरवाह, कानों से कच्ची न रहें. अपने स्वास्थ्य के प्रति बेपरवाह न हों. प्रेम संबंध में तनाव गतिरोध आ सकता है. पंचम स्थान में केतु के होते अगर प्रेम प्रस्ताव ‘लिव-इन-रिलेशनशिप‘ के प्रस्ताव भी आएं तो फिसलिये नहीं. अवसरवादी मित्र से जितना सावधान रहें उतना ही अच्छा होगा.
इस वर्ष वक्री शनि आपके प्रेम सम्बंध में कटुता ही लाएगा. डेट पर जाते विश्वासघात, धोखा हो सकता है, सतर्क रहें. बुध की चन्द्रमा से ज्यादा नहीं पटती. सूर्य, शुक्र, मित्र हैं. इस राशि के जातिकाएं सफेद, क्रीमी, हल्के रंग के वस्त्र पहनें, शुभ रहेंगे.
कर्क राशि (Cancer Horoscope 2023)- इस राशि का स्वामी चन्द्रमा है, जाति से वैश्य है, मन का कारक है. यह राशि तथा चन्द्रमा प्रेम का परिचायक है. स्त्री संज्ञक है तथा जलतत्व प्रधान है. इस वर्ष इस राशि पर शनि की ढ़ैय्या का प्रभाव है. महिलाएं सावधान रहें क्योंकि शनि की ढ़ैय्या के कारण आपके परिवार के अशुभ चाहने वालों से कार्यों में अवरोध पैदा किया जा सकता है.
मानसिक अशांति भी संभव है. दाम्पत्य संंबंधों में कुछ गलत फहमियां तनाव बढ़ा सकती हैं पर विवाद नहीं बढ़ेगा. शनि के वक्री भाव से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव सम्भव है. कोई पारिवारिक सदस्य भी गंभीर रूप से अस्वस्थ होने से चिंता बढ़ सकती है. आप किसी गैर परिवार के बहकावे में न आएं. पति की भावना को महत्व दें.
प्रेम सम्बंधों में प्रगाढ़ता तो आएगी पर कभी पारिवारिक सुख-शांति में अशांति, कड़वाहट हो सकती है. अपने व्यवहार में इतना भी अपनापन न दर्शाएं कि कोई अवसरवादी इसका गलत उपयोग करलें. चन्द्रमा के प्रभाव में रहने वाले कर्क राशि की महिलाओं के लिये पीला, सफेद, क्रीम तथा हल्का गुलाबी रंग शुभ होना माना गया है.
सिंह राशि (Leo Horoscope 2023)- इस राशि का स्वामी भी ग्रहों का राजा सूर्य है. यह सत्वगुण प्रधान पुरूष ग्रह है. यह हृदय, भाव, धर्म से संबंध रखता है. यह आत्मशक्ति, आत्मविश्वास का कारक ग्रह है. मंगलवार 17 जनवरी को शनि सातवें स्थान पर आकर आपके जीवनसाथी को चिंताजनक स्थिति में अस्वस्थ कर सकता है.
किसी संदेश के कारण पति के साथ गलतफहमियां भी हो सकती है. संतान आपकी बात मानेंगी. कोई भी निर्णय तुरत-फुरत न करें. पति को विश्वास में रखें. बहकें, भटकें नहीं. बचत-बैलेंस पर ध्यान दें. जून के मध्य, नवम्बर के प्रारंभ में शनि के वक्रत्व काल के प्रभाव से घर के किसी वरिष्ठ सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
प्रेम संबंध में अपनी मर्यादा की सीमा के प्रति सतर्क रहें. विवाद, में न उलझें. संभव है कि आप प्रेम के साथ विवाह की स्थिति तक पहुंच जाएं. आप दो में दो की बात तीसरे से न करें. कभी भी उग्रता में ऐसा भी कुछ न करें जो ‘मी-टू कैम्पेन‘ के जरिये बवाल खड़ा कर दें, संयम बरतें. अच्छे-साफ ताम्र रंग के वस्त्र अधिक पहनें, शुभ होंगे.
कन्या राशि (Virgo Horoscope 2023)- इस राशि के स्वामी बुध हैं, इनके बारे में पहले बता चुके हैं. वर्षारंभ में इस बार इस राशि के सातवें स्थान पर स्वगृही बृहस्पति है. शनिवार 22 अप्रैल तक बृहस्पति का स्वभाव शुभ है. आपके अपने पति से तालमेल, प्रेम का भाव सरस, मधुर, घनिष्ठ रहेगा. लेकिन अपने परिवार तथा रिश्तों से जुड़ी अन्य महिलाओं से उतना नहीं जुड़ पाएंगी जैसा आप चाहें.
मन में सम्भवतः कुछ अशांति, बैचेनी रह सकती है पर अधिक नहीं. चेहरे पर मुस्कराहट भी खिलेगी. पति को आकर्षित तथा स्वयं को लुभाते रूप में रहना ‘ब्यूटी पार्लर‘ की ओर जाने के कदम उठा सकता है. चन्द्रमा-राहु की युति के वर्षारंभ में होने से आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने से चिंतित होना सम्भव है. प्रेम संबंध, अपने प्रेमी से सहजता, अनुकूल वांछित रहने ना पायें, इससे तनाव, गलतफहमियां बढ़ सकती है. कुछ मित्र आपकी ओर अपने हाथ बढ़ा सकते हैं, पर ऐसे में उचित-अनुचित का चयन आपके विवेक पर निर्भर है.
विशेषतः क्रोध, आवेश में उबलें नहीं. स्वयं पर नियंत्रण रखें. अधिक आवेग, क्रोध में कुछ अनर्थ न कर बैठें. विवाह पूर्व प्रेम संबंध में विफलता, दरार, अलगाव के योग है. कन्या राशि वाली महिलाएं यदि बुधवार को हरे रंग के वस्त्र पहनें तो शुभ होता है. इसके अलावा इस राशि के जातकों के लिए शुभ स्वर्ण-पीला, हरा तथा गुलाबी शुभ होता है.