Yearly Horoscope 2024: साल 2024 की शुरुआत होने में बस कुछ दिन बाकी हैं. नववर्ष आते ही लोग अपने सुनहरे भविष्‍य को लेकर कई तरह की कल्पना करने लगते हैं. नया साल अपने साथ नई उम्‍मीदें लेकर आता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2024 में कई ऐसे शुभ योग बन रहे हैं जिसका लाभ राशियों को मिलने वाला है.  वार्षिक राशिफल से जानते हैं कि आने वाला साल कन्या, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है.


कन्या वार्षिक राशिफल 2024 (Kanya Varshik Rashifal 2024) 


कन्या राशिफल 2024 आने वाले साल में कन्या राशि के लोगों को अपनी सेहत को लेकर बहुत सावधान रहने की जरूरत है. आपको रोगों के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि आप कई तरह के शारीरिक समस्या से परेशान हो सकते हैं. शनि की कृपा से आपको नौकरी के क्षेत्र में उत्तम सफलता मिलेगी. आपको विदेश जाने में सफल बना सकते हैं. भाई-बहनों के साथ आपके संबंध मजबूत बनेंगे. धर्म-कर्म के कामों में आपका खूब मन लगेगा. अगले साल आप कई धार्मिक यात्राएं भी करेंगे. बृहस्पति का प्रभाव होने से आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे. प्रेम जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं. आपकी नौकरी बढ़िया रहेगी. अगले साल आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा. करियर में अनुकूल परिणाम मिलेंगे.


मकर वार्षिक राशिफल 2024 (Makar Varshik Rashifal 2024) 



मकर राशि के जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत से ही शनि महाराज की कृपा प्राप्त होगी. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. आप किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे. अगले साल आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और आपको धन प्राप्ति की कोई समस्या नहीं होगी. मकर राशिफल 2024 के अनुसार, गुरु बृहस्पति 1 मई तक आपके चतुर्थ भाव में रहकर पारिवारिक जीवन को खुशहाल बनाएंगे. आपके करियर में उन्नति होगी. आपके प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. आपकी आमदनी में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा. राहु महाराज की कृपा से आप पूरे वर्ष पराक्रमी बने रहेंगे. व्यापार में आप कई तरह के जोखिम ले सकते हैं. आपक छोटी-छोटी कई यात्राएं करेंगे जिसमें आपको लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है.


कुंभ वार्षिक राशिफल 2024 (Kumbh Varshik Rashifal 2024) 


कुंभ राशि के जातकों पर साल 2024 में शनि देव की कृपा रहेगी. उन्हे हर प्रकार के शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. आपकी बातों में मजबूती आएगी. आपकी निर्णय क्षमता बेहतर होगी. आप अपनी बातों पर अडिग रहेंगे. आपके जीवन में अनुशासन आएगा. अपनी मेहनत के बल पर आप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम सफलता प्राप्त करेंगे. कुंभ राशिफल 2024 के अनुसार, देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक आप के तीसरे भाव में रहकर आपके सातवें, नौवें और ग्यारहवें भाव को देखकर आपकी आमदनी में बढ़ोतरी करेंगे. आपका वैवाहिक जीवन संभल जाएगा. आपके व्यापार में वृद्धि होगी और आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आप दान- पुण्य जैसे कामों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेंगे. साथी के साथ आपका प्रेम बढ़ेगा और रोमांस के भरपूर योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. यह वर्ष आपको  कार्य क्षेत्र में अच्छी सफलता दिलाएगा. 


मीन वार्षिक राशिफल 2024 (Meen Varshik Rashifal 2024) 


साल 2024 में मीन राशि के जातकों पर गुरु देव की कृपा रहने वाली है. आपकी वाणी में खूब मिठास आएगी. आप धन संचय करने में सक्षम करेंगे. ससुराल वालों के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा. आपके करियर पर भी इसका प्रभाव अनुकूल रहेगा. मीन राशि के जातकों के व्यापार में वृद्धि होगी औपके वैवाहिक संबंधों में सुधार होगा. अगले साल आपका भाग्य प्रबल होगा. धर्म-कर्म में आपका मन लगेगा और आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी. शनि देव पूरे वर्ष आपके द्वादश भाव में बने रहेंगे जिससे आपका कोई ना कोई खर्च लगा रहेगा. आपको विदेश यात्रा करने का मौका मिलेगा. विरोधियों पर आप की पकड़ को मजबूत बनेगी. साथी के साथ रिश्ते में तनातनी बढ़े सकती है. करियर में अद्भुत सफलता मिलेगी. 


ये भी पढ़ें


मेष राशि वालों की आने वाले दो दिनों तक पांचों उंगलियां घी में रहेंगी, गजकेसरी योग कराएगा फील गुड


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.