नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 21 अप्रैल (रविवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. जमीन से जुड़कर काम करें. खुद से छोटे लोगों के साथ बैठकर काम करें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

- आने वाले 12 महीनों में जमकर मेहनत करें.
- मेहनत के 20 महीने बाद अच्छे परिणाम मिलेंगे.

- जमीन से जुड़कर काम करें.
- खुद से छोटे लोगों के साथ बैठकर काम करें.

- अप्रैल, मई, अगस्त, सितंबर, दिसंबर के महीनों में सावधानी रखें.
- फरवरी और मार्च 2020 में कोई नया काम शुरू ना करें.

- बुजुर्गों के पैर दबाएं.
- दूर होने पर रोजाना आशीर्वाद लें.

राशिफल 21 अप्रैल रविवारः वृषभ राशि वालों को प्रशंसा और प्रतिष्ठा दोनों मिलेंगी, जानें अपनी किस्मत