आज का राशिफल: आज (21 मई, मंगलवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. वृषभ राशि वाले कैसे दिन को बनाएं बेहतर? मिथुन राशि वाले क्या उपाय करें? कर्क राशि वाले क्या सावधानी बरतें? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-
मेष राशि (Aries Horoscope)- संभलकर चलें. आग से दूर रहें. भोजन सोच समझकर करें. रिश्तों में खटास आ सकती है. वाहन ध्यान से चलाएं. छोटे भाई-बहनों से अच्छे संबंध रखें. 8 साल से छोटी लड़की को आटा दान दें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- दिन अनुकूल है. मेहनत के साथ आगे बढ़ें. दौड़भाग हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें. मन विचलित रहेगा. मन को शांत रखे. ईष्ट देवता को सफेद फूल अर्पित करें. ईष्ट देवता का जाप करें
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- रिश्तों के लिए दिन अच्छा नहीं है. संभलकर चलें. लोगों से अच्छे से बात करें. ईर्ष्या और निंदा से बचें. सब्जियों का दान करें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)-समय ज्यादा अच्छा नहीं है. मन में उलझन रहेगी. भाग्य पक्ष ठीक है. नुकसान नहीं होगा. भागदौड़ ज्यादा होगी. ठंड से बचें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)-समय अनुकूल है. मेहनत करें. सीनियर की वजह से लाभ होगा. भाषा पर नियंत्रण रखें. सूर्य को जल दें. मन को प्रसन्न रखें.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)- वक्त अच्छा है. भाग्य को मजबूती मिलेगी. ज्यादा बोलने से नुकसान होगा. भाषा पर नियंत्रण रखें.
तुला राशि (Libra Horoscope)- समय अनुकूल है. वाद-विवाद से बचें. काम पूरे होंगे. अपने राज किसी से ना बांटें. कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, सावधान रहें. बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ईष्ट देवता को पीला फूल चढ़ाएं.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-संभलकर चलें. रिश्तों का विशेष ध्यान रखें. किसी गड़बड़ से बचकर रहें गुस्सा, बहकावे या अति आत्मविश्वास में न रहें. आग से दूर रहें. वाहन ध्यान से चलाएं. ऊं हं हनुमते नम: का जाप करें. लाल रंग ना पहनें.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-गलत फैसले से परेशानी होगी. दिन ठीक है. रिश्ते ठीक रखें. वाहन और कीमती चीजों का ध्यान रखें. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)- परेशानियां हो सकती हैं. आर्थिक और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो सकती है. धन का लेन-देन ना करें. काले कपड़े में उड़द की दाल का दान करें.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- समय प्रतिष्ठा के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं है. माता-पिता की सेहत का भी ख्याल रखें. वरिष्ठों और बॉस से अच्छे से बातचीत करें. लिवर, पेट और आंतों की परेशानी होने पर विशेष ध्यान रखें. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें. शिवलिंग का जलाभिषेक करें.
मीन राशि (Pisces Horoscope)- समय अच्छा है. समय का सदुपयोग करें. धन की दृष्टि से दिन कमजोर है. हस्ताक्षर सोच समझकर करें. किसी के बहकावे में ना आएं. घर के बच्चों और बुजुर्गों का ख्याल रखें. गुड़ या गुड़ से बनी चीजों का दान करें. ऊं नम: शिवाय का जाप जरूर करें.