आज का राशिफल: आज (22 अप्रैल, सोमवार) के राशिफल में जानें मिथुन राशि वाले क्या उपाय करें? कर्क राशि वाले क्या सावधानी बरतें? सिंह राशि वालों के दिन का हाल. कन्या राशि वालों का आज का उपाय. अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-


मेष राशि (Aries Horoscope)- ये दिन आपके लिए अच्छा है.खूब मेहनत करें, आगे बढ़ने के अवसर मिलते दिख रहे हैं. अपनी भाषा पर बहुत नियंत्रण रखें. अनियंत्रित भाषा से समस्या हो सकती है. अरहर की दाल का दान जरूर करें.


वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-ये समय आपके लिए अच्छा है. समय का लाभ उठाएं. समय लाभ देने वाला सिद्ध होगा. भाई-बहनों से दोस्तों से मदद मिलती दिख रही है. समाज में सम्मान बढ़ता दिख रहा है. खूब मेहनत करें, आगे बढ़ने की कोशिश करें. प्रेम संबंध भी पनपेंगे. कुछ वाद-विवाद भी हो सकता है. रक्त, गर्दन, कंधे से जुड़ी समस्या वाले लोक अपना ख्याल रखें. सौंफ, मिश्री और नारियल दोस्तों को खिलाएं.


मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-आज लिए हुए आपके फैसले काफी हद तक सही साबित होंगे.आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. आगे बढ़ने के लिए किसी की मदद मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा है. आज के दिन बनाए गए नोट्स लाभदायक होंगे. पुरुष और स्त्री दोनों मर्यादित व्यावहार करें. अमर्यादित व्यवहार से प्रतिष्ठा की हानि होती दिख रही है. ऊं बुं बुद्धाय नम: का जाप करें.


कर्क राशि (Cancer Horoscope)- स्वास्थ्य, मन, समाज, प्रतिष्ठा की दृष्टि से दिन बहुत अच्छा नहीं है. अपने रिश्तों को बहुत सावधानी से निभाने की कोशिश करनी होगी. बिल्कुल गुस्सा ना करें, शांत रहते हुए दिन निकालने की कोशिश करें. वाहन चलाते हुए सावधानी बरतें. अपने ईष्ट के सामने बैठकर थोड़ा जाप करें. बहुत शांत रहने की कोशिश करें, एकांत में कुछ वक्त गुजारें.


सिंह राशि (Leo Horoscope)-थोड़ा संभल कर चलने का समय है. किए गए कार्यों का परिणाम थोड़ा मुश्किल से मिलेगा. बहुत बड़ा कार्य करने से बचें. उधार के लेन-देन से भी बचने की कोशिश करें. मित्रों की वजह से प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. अपने संबंध बहुत संतुलित रखें, अलर्ट रहें. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें.


कन्या राशि (Virgo Horoscope)- दिन आपके लिए थोड़ा कमजोर है. यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. यात्राओं में लाभ मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. समय अनुकूल है. परेशान होने की जरूरत नहीं. अपेक्षाएं कम करें, परेशानी हो सकती है. सूर्य को जल दें और मन को शांति करें.


तुला राशि (Libra Horoscope)- स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन थोड़ा कमजोर है. पीठ या पेट में कोई परेशानी हो सकती है. दोस्तों के लिए भी दिन बहुत अच्छा नहीं है. किसी दोस्त के कारण परेशानी महसूस कर सकते हैं. ना तो किसी की निंदा करें, ना ही किसी से उधार लें. ऊं अं अंगारकायै नम: का जाप करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-थोड़ा संभल कर चलें. परेशानियां आती दिखाई दे रही हैं. भाग्य पक्ष कमजोर दिख रहा है. बहुत सोच-समझकर फैसले लें. किसी के लिए झूठी गवाही ना दें. किसी के लिए झूठ ना बोलें. किसी का भी धन संबंधी कार्य ना कराएं. ऐसा करने से आप पर लांक्षण आ सकता है. वाहन बहुत ध्यान से चलाएं. एकाग्रता का स्तर बहुत कमजोर है. धड़कन बढ़ जाए या असहज महसूस करें तो चिकित्सकीय सलाह लें. मन को शांत कर ऊं नम: शिवाय का जाप करें


धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-स्वास्थ्य, धन, फैसलों के लिहाज से दिन अच्छा नहीं. सोच-समझकर कोई भी फैसला लें. स्वास्थ्य का ध्यान रखेंठंडी और खट्टी चीजों से बचकर रहें. भावावेश में कोई फैसला ना करें. आज के दिन दिया उधार दिया गया धन आसानी से वापस नहीं आता. उधार देने से बचें. ऊं गुरुवायै नम: का जाप करें. पीले वस्त्र धारण ना करें. कोई दूसरा अपनी पसंद का रंग धारण कर सकते हैं. हल्दी, शहद और चावल का दान करें.


मकर राशि (Capricorn Horoscope)-धन, रिश्तों के लिहाज से दिन अच्छा नहीं. संभल कर चलने की जरूरत. वाहन सही जगह पार्क करें और ध्यान से चलाएं. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें. माता-पिता को दूध या दूध से बनी चीजों का दान करें.


कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)-आंखों की परेशानी वाले लोग संभल कर रहें. कोई बड़ा फैसला लेने से बचें. भाई-बहनों के साथ संबंध भी बिगड़ सकते हैंस्त्री और पुरुष दोनों बेहद मर्यादित व्यावहार करें. अमर्यादित व्यावहार से प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. दिन को बेहतर बनाने के लिए उपाय करें. यात्रा, धन उधार देने के मामलों में सावधानी बरतें. किसी के बहकावे में ना आएं.


मीन राशि (Pisces Horoscope)-प्रतिष्ठा के लिए ये दिन अच्छा नहीं है.सामाजिक कार्यों में लगे हुए लोग अपना बहुत ख्याल रखें. परेशानी हो सकती है
आज के दिन झूठी गवाही देने से बचें. दोस्तों या सहकर्मी का बचाव करने से बचें.बचाव करने से नुकसान हो सकते थे. माता-पिता से संबंध अच्छे रखें. पके हुए भोजन का दान करें. बेसन की सब्जी और मिठाई भोजन में जरूर हो.


यह भी देखें