नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 22 अप्रैल सोमवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. पिछले वर्ष के रुके हुए काम भी बनेंगे. दूरस्थ यात्राएं भी करने को मिलेंगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आपके आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं

-मेहनत से काम निपटाने की कोशिश करेंगे तो काम जरूर बनेंगे

-सफलता प्राप्त होगी

-पिछले वर्ष के रुके हुए काम भी बनेंगे

-अप्रैल से नवंबर तक का समय बेहद अच्छा

-दूरस्थ यात्राएं भी करने को मिलेंगी

-आने वाले 12 महीनों में कहीं शिफ्टिंग भी हो सकती है

-शिफ्टिंग से समस्या नहीं होगी, सबकुछ अच्छा रहेगा

-अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें

-मां या ननिहाल के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहें

-कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे

-कुल मिलाकर समय अच्छा है

-रोजाना दो बूंद दूध एक गिलास जल में डालें

-जल में एक बूंद शहद और कुछ काले तिल भी डाल दें

-ऊं रुद्राय नम: कहते हुए रोजाना स्फटिक के शिवलिंग का अभिषेक करें

-ये उपाय एक वर्ष तक करें

-उपाय करने से तरक्की होगी, परेशानियों से बचेंगे

यह भी देखें