आज का राशिफल: आज (25 अप्रैल, गुरुवार) के राशिफल में जानें मिथुन राशि वाले क्या उपाय करें? कर्क राशि वाले क्या सावधानी बरतें? सिंह राशि वालों के दिन का हाल. कन्या राशि वालों का आज का उपाय. अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-
मेष राशि (Aries Horoscope)-आपके लिए दिन अच्छा है. जमकर मेहनत करें, आगे बढ़ने के मौके मिल रहे हैं. भाग्य पक्ष बेहतर है. कुछ परेशानियां हो सकती हैं, बाधाएं आ सकती हैं. कुछ मानसिक या इंफेक्शन की समस्या हो सकती है. अपने मनोभाव पर बहुत नियंत्रण रखें. दूध या दूध से बनी हुई चीज दान करें. कुत्तों की सेवा करें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-आज लाभ का दिन है. कुछ लोग मिलेंगे जिनसे मिलकर खुशी होगी. ऐसे लोगों से मिलने के बाद तनाव भी कम होगा. छोटी से सावधानी जरूर बरतें. करंट से बचने की कोशिश करें. पानी बोतल ऊपर करके ना पियें. आराम से पानी पियें. आर्थिक, सामाजिक रूप से कष्ट दे सकता है दिन. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-वक्त आपके लिए बहुत अच्छा है. खूब मेहनत करें, आगे बढ़ने के अच्छे मौके मिल रहे हैं. प्रतिष्ठा बढ़ती हुई नजर आ रही है. धन की स्थिति थोड़ी कमजोर हो सकती है. किसी मित्र की वजह से धन की हानि हो सकती है. कुल मिलाकर दिन अच्छा है, चिंता की जरूरत नहीं है. माता-पिता और जीवन साथी का ध्यान रखें. पांच तरह की कच्ची सब्जियों का दान जरूर करें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)-दोस्तों के लिहाज से समय अच्छा नहीं है. शत्रु हावी हैं इसलिए आप जमकर मेहनत से अपना काम करते रहें. आलस्य की वजह से काम छूटने के योग बन रहे हैं. भाषा पर काबू रखें, खर्चों को भी नियंत्रित करें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें, अपने काम पर जुट जाएं. संभव हो तो चीनी का दान जरूर कर दें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)- आपका समय बहुत अच्छा है, खूब मेहनत करें. आगे बढ़ने के अवसर आपको मिल रहे हैं. भाग्य में आने वाली बाधाएं भी खत्म होंगी. रुके हुए काम बनेंगे इसिलए रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाने की कोशिश करें. अपने पेट और प्रेम संबंधों का बहुत ख्याल रखें. अपने बॉस के साथ बेहद सोच-समझकर व्यवहार करें. बिना सोचे समझे व्यवहार से गलतफहमी बढ़ सकती है. चावल का दान जरूर करें.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)-आज के दिन थोडा ध्यान से चलें. तरक्की का वक्त है, कोई बहका भी सकता है. किसी के बहकावे में बिल्कुल ना आएं. स्त्री और पुरुष बहुत मर्यादित व्यवहार करें. किसी अन्य व्यक्ति की वजह से व्यापार या घर में परेशानी आ सकती है. टायलेट संबंधी परेशानी वाले लोग अपना खास ख्याल रखें. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें.
तुला राशि (Libra Horoscope)- थोड़ा संभल कर चलने वाला दिन है. शत्रु आपकी ताक में है, आपको परेशान भी कर सकता है. आप सकारात्मक रूप से अपना काम करते चले जाएं. अपनी तरफ से कोई वाद-विवाद शुरू ना करें. हंसते, हंसाते रहें. पीला पुष्प लेकर मां दुर्गा के सामने बैठें. ऊं दुं दुर्गाय नम: का जाप करें. ऊं ऐं हीं क्लीं नमस चंडीकाय मंत्र का भी जाप कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- समय आपके लिए अनुकूल है. खूब मेहनत करें, आगे बढ़ने के अच्छे अवसर आपको मिलेंगे. आपकी वजह से घर-गृहस्ती में वाद-विवाद हो सकता है. अपनी दोस्ती या पार्टनरशिप को बहुत सहेज कर रखने की जरूरत. वाहन बहुत ध्यान से चलाएं, कहीं आसानी से निवेश ना करें. निवेश करें भी तो बुजुर्गों की सलाह से करें. लाल मसूर की दाल का दान जरूर करें.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- आपको थोड़ा डर लगेगा, कुछ परेशान सा महसूस करेंगे. वैसे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मूड खराब रहेगा. सबकुछ ठीक होने के बाद भी मूड खराब रहता है, आलस्य रहता है. गलत फैसले ना लें. भावावेश में कभी-कभी ये गलतियां हो जाती हैं. आज के दिन आपके भाव बड़े असंतुलित हैं. कीड़ों या किसी पशु-पक्षी के काटने से भय है तो थोड़ा सा ध्यान रखें. भोजन बहुत सोच-समझकर और एकदम साफ-सुथरा करें. भोजन से नुकसान होने की भी संभावना है. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)-समय आपके लिए अच्छा है. मेहनत करें, आगे बढ़ने के आपको अवसर मिल रहे हैं. आपके रुके हुए कार्य बढ़ेंगे. शत्रु आज आपकी परेशानियां नहीं बढ़ा पाएंगे. इसलिए आप निश्चिंत होकर अपना काम करें. रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाएं. जो लोग प्रेम संबंध में हैं वो ध्यान रखें. जो लोग यात्रा करने जा रहे हैं वो भी सावधान रहें. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. पके हुए भोजन का दार करें. भोजन में बेसन की सब्जी या बेसन की मिठाई जरूर हो.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- ये दिन आपके लिए कुछ कमजोर सा है. फिर भी आपके कार्य बनते नजर आ रहे हैं. जिन्हें जिज्ञासा रहती है उनकी जिज्ञासा शांत होगी. खूब मेहनत से अपना दिन गुजारने की कोशिश करें. किसी रिश्तेदार से मन मुटाव ना हो इसका ख्याल रखें. बड़े या छोटे भाई-बहन का विशेष ख्याल रखें. पेट की समस्या वाले लोग सावधानी बरतें. आज लंबी दूरी तक वाहन चलाना है तो भी सावधानी बरतें. ऊं घृणि सूर्याय नम: का जाप करें. सूर्य को जल दें. मन शांत रखें, वाहन चलाते वक्त खुद को एकाग्र रखें.
मीन राशि (Pisces Horoscope)-भाग्य पक्ष कमजोर नजर आ रहा है. मेहनत करने की जरूरत है. जल्दबाजी में फैसले ना लें. किसी के बहकावे में ना आएं. गुस्सा बिल्कुल ना करें. किसी के सामने कोई राज की बात मत कहिएगा. झूठी गवाही या झूठी बात बिल्कुल ना कहें. हल्दी और चावल का दान जरूर करें.
यह भी देखें