Horoscope Today 25 December 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 25 दिसंबर 2021 शनिवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी की तिथि है. आज शनिवार को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र है. आज के दिन चंद्रमा सिंह राशि में गोचर कर रहा है. आज का दिन आपके लिए धन, सेहत, शिक्षा आदि के मामले में कैसा रहेगा, जानते हैं आज का राशिफल.


मेष-आज के दिन बुद्धि से संबंधित कार्य करने में सफलता प्राप्त होगी.  कर्मक्षेत्र से जुड़े हुए ज्ञान को अर्जित करना मुख्य उद्देश्य रहेगा. लेबर क्लास की शुभकामनाओं को बटोरना है, इसलिए प्यून, ड्राइवर आदि को नाराज न करें. व्यावसायिक यात्रा वर्तमान समय में आपके लिए ठीक नहीं, वहीं दूसरी ओर नियमों का उल्लंघन करने पर सरकार की ओर से कार्यवाही हो सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से मौसमी बीमारियों के प्रति अलर्ट रहना चाहिए. क्रोध में आकर जीवनसाथी को दुख व ठेस न पहुँचाए. किसी की चिकनी-चुपड़ी बातें आपको छल सकती हैं. वहीं छोटे भाई के साथ भी विवाद रहित बाते करने से बचें.


वृष- आज के दिन आपको संपूर्ण शांति प्रदान करने वाला रहेगा. नौकरी से जुड़े लोग चल रही विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए धैर्य एवं शांति बनाए रखें, वहीं दूसरी ओर अपने संग्रहित धन को बचाने का प्रयत्न करें क्योंकि उसका अनावश्यक खर्च वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं. बिज़नेस की शुरूआत यदि पार्टनरशिप में कर रहें तो आँख बंद कर भरोसा करने से बचना होगा अन्यथा कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका है.सेहत में मुंह में छालों की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में किसी तीसरे के गलतफहमियों का कारण बन सकता है. घरेलू मामलों के लिए उधार धन लेने से बचें.  


मिथुन-आज के दिन किसी कारण आप लक्ष्य को प्राप्त करने की दृष्टि से कुछ कमजोर दिखेंगे वहीं दूसरी ओर ऐसा भी हो सकता है कि आप खुद ही भ्रमित रहें कि क्या करें क्या न करें .कर्मक्षेत्र में उच्च अधिकारी वर्ग से अच्छा सम्पर्क बनाए रखना है जिससे कार्य में सफलता एवं यश की प्राप्ति हो सके. सेहत की बात करें तो तत्कालीन रोगों से छुटकारा मिलेगा. स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए योग एवं ध्यान आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. घर के बड़े बुजुर्गों के साथ बैठकर अपने दिल की बात कहें जिससे आपका मन हल्का होगा साथ ही उनका सानिध्य भी प्राप्त होगा.


कर्क-आज के दिन नवीन अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों का कार्यभार अधिक रहेगा, सहयोगियों एवं अधीनस्थों की सहायता से कार्य पूर्ण होने में समर्थ होंगे. इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का व्यापार करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा तो वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन व्यापारियों की भी अच्छी आमदनी होगी. जो विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं, उनको अपने कमजोर विषयों पर ध्यान देना चाहिए.  स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो आज महिलाओं को कार्य करते समय सावधानी रखनी होगी, क्योंकि ग्रहीय स्थिति चोट लगाने वाली बनी हुई है. घरेलू मामलों में पिता से सलाह मशवरा अवश्य करना चाहिए.


सिंह-आज के दिन पॉजिटिव थिंक के साथ करियर पर फोकस करना चाहिए. वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को कार्योन्नति के साथ-साथ मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. सरकारी बैंक में कार्यरत लोगों के लिए दिन शुभ है तो वहीं दूसरी ओर कार्य का भार भी आज अधिक रहने वाला है जिसको लेकर आप कुछ चिंतित रहेंगें.व्यापारी वर्ग यदि किसी नयी डील की खोज में हैं तो उनको नेटवर्क पर ध्यान देने की जरूरत है. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो महिलाओं को कार्य करते समय सावधानी रखनी होगी क्योंकि ग्रहीय स्थिति चोट लगा सकती है. जीवनसाथी के साथ कुछ समय व्यतीत करें.


कन्या- आज के दिन शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही स्तर पर काफी एक्टिव रहना है. नौकरी पेशा से जुड़े लोग ध्यान रहें, केवल बातों से कार्य सिद्ध नहीं होगा बल्कि एड़ी-चोटी का जोड़ लगाना पड़ेगा. सैन्य विभाग की तैयारी कर रहें युवाओं को शुभ सूचना मिलने की संभावना बनी हुई है. व्यापारी वर्ग बड़े क्लाइंट से तालमेल बनाकर चलें.सेहत में यदि आप बहुत जल्दी-जल्दी भोजन करते हैं तो आज आराम से भोजन करना होगा क्योंकि ग्रहों का प्रभाव आपके मुंह में चल रहा है जिससे भोजन करते समय जीभ कटने की आशंका बढ़ जाती है. सोशल मीडिया में सकारात्मक चीजों को महत्व दें. 


तुला- आज के दिन उत्साहित रहेंगे, वहीं दूसरी ओर कार्यों में भी केंद्रित होते नजर आएंगे. दान-धर्म के कार्यों से पीछे न हटें, क्षमतानुसार गरीबों की मदद करते रहें.कर्मक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ ईगो के टकराव से बचना चाहिए, हर बात को अपने आत्मसम्मान से जोड़ना आपको तनाव दे सकता है.व्यापार को बढ़ाने के लिए पुनः एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है. विद्यार्थी वर्ग पुरानी किताबें किसी जरूरतमंद को दे सकते है. हेल्थ की बात करें तो बिगड़ती दिनचर्या को नियंत्रण करना होगा क्योंकि बिगड़ी दिनचर्या आपका स्वास्थ्य बिगाड़ सकती है. संयुक्त परिवार में रहने वालों को आपस में तालमेल बनाकर चलना होगा. 


वृश्चिक- आज के दिन वाणी और संगति पर विशेष ध्यान रखें. हो सकता है कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात हो जो आपको गलत राह पर ले जाने की कोशिश करें, जिनका साथ भविष्य में तनाव का कारण बनेगा. ऑफिशियल कार्य करने में जल्दबाजी न करें, क्योंकि कार्य गलत हो सकता है. स्टेशनरी से संबंधित व्यापार करने वालों को मुनाफा हाथ लगने की संभावना बनी हुई है. युवा वर्ग अपने कार्यों को पूरा करने पर जोर दें न की इधर-उधर की बातों पर.  स्वास्थ्य में पुराने रोगों में आज कुछ राहत मिलता हुआ दिखाई देगा. पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी वर्तमान समय में सचेत रहना है.


धनु- आज के दिन अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति दुख को कम करने वाली दिख रही है, इसलिए धैर्य का दामन थामे रहना होगा. प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों को संस्थान की तरफ से नकारात्मक सूचना मिलने की आशंका है, वहीं सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को सरकार की ओर से सम्मान प्राप्त होगा. व्यापारियों की डील पक्की हो सकती है.विद्यार्थियों को ज्ञान लाभ लेने का सही समय हैं, अच्छी पुस्तकें पढ़ें.रात के भोजन में चिकनाई युक्त खाद्य-पदार्थ का सेवन करने से बचें, कब्ज से संबंधित दिक्कत होगी. पारिवारिक गतिविधियों में व्यस्त दिखाई देंगे. समाज में सम्मान एवं प्रतिष्ठा की प्राप्ति के शुभ अवसर प्राप्त होंगे.


मकर- आज के दिन आनंद के आगे नकारात्मक विचारों का प्रहार निष्फल हो जाएंगे. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुए शत्रुओं से भी मेलजोल बढ़ाना होगा. करियर में कठिन परिस्थितियाँ उत्पन्न होती दिखाई दे रही हैं, इसलिए निर्णय लेने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लें.व्यापारियों को प्रोडेक्ट पर ध्यान देना चाहिए, वहीं दूसरी ओर विरोधी भी सक्रिय हो सकते हैं, इस ओर सचेत रहें. युवाओं को कला और संगीत में रुचि जागृत होगी.स्वास्थ्य की दृष्टि से आज पित्त पर संतुलन रखना बहुत जरूरी है, जो लोग टी, कॉफी या फिर जंक फूड का अधिक सेवन करते हैं वह अलर्ट रहें. पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा.


कुंभ- आज के दिन बीती बातों को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन दिन के अंत तक स्थितियां सामान्य हो सकती है. ऑफिशियल कार्यों में परिवर्तन हो सकता है, कर्मठ रहते हुए कर्तव्यों का निर्वाह करें. यदि आप टीम को लीड करते हैं तो सचेत रहें, उनसे मतभेद होने की आशंका है.बड़े व्यापारी वर्ग रुकी हुई योजनाओं को आरंभ कर सकते हैं. युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा. निस्संदेह ज्ञान में भी लगातार अपडेट हो रहें हैं, वर्तमान समय का लाभ लेते हुए नई-नई चीजों को सीखने का प्रयास करें.स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. सपरिवार भगवत् भजन व आरती अवश्य करें. खीर का भोग लगाना भी उत्तम रहेगा.


मीन- आज के दिन हृदय में किसी के प्रति बेवजह की कुंठा या ईर्ष्या नहीं रखनी है, साथ ही ऐसा कोई काम न करें, जिससे सामने वाला आपसे ईर्ष्या करने लगे. ऑफिशियल कार्य को लेकर सहकर्मी के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा,  क्योंकि कार्य में गड़बड़ी की वजह से मूड ऑफ हो सकता है. व्यापारियों को गलत फैसले के चलते नुकसान उठाना पड़ेगा. विद्यार्थियों को क्रिएटिविटी वाले कामों में फोकस करना उपयुक्त रहेगा. सेहत में डीहाड्रेशन की समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं. घर की सेटिंग चेंज करने के लिए दिन शुभ है, स्वयं को अन्य आयामों के कार्यों में भी समय देना पड़ सकता है.