आज का राशिफल: आज (27 अक्टूबर, रविवार) के राशिफल में जानें धनु राशि वालों की कैसे चमकेगी किस्मत? मीन राशि वालों को किस किस की वजह से आर्थिक संकट होगा? कुंभ राशि वालों के लिए कैसा चल रहा है समय? धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा समय? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-


मेष राशि (Aries Horoscope)-खर्चे बढ़ेंगे, आमदनी तेजी से नहीं बढ़ेगी. निवेश की जगह बचत पर ध्यान दें. पहले लाभ दे रहे निवेश के मुताबिक नया निवेश ना करें. निवेश का जोखिम कम से कम उठाएं. 12 महीनों में अहम कार्य करने पर घी बांटें.


वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-खर्चे का समय है. खर्च आगे जाकर लाभ देगा. परिवर्तन में आपकी जीत होगी. दिसंबर के बाद का समय बेहतर होगा. समस्याएं खत्म होंगी, धन की स्थिति बेहतर होगी. धन हानि होती हुई दिखाई दे रही है. 5 रविवार अनाज का दान करें. मंगलवार को नमक ना खाएं.


मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-अच्छे परिवर्तन होंगे.नौकरी, व्यापार में लाभ होगा. अप्रैल तक धैर्य से चलने पर लाभ होगा. 12 महीने आपके लिए अच्छे हैं. जल्दबाजी, बहकावे में आकर फैसले ना लें. अपनी क्षमता का 25 फीसदी से ज्यादा निवेश ना करें. नौकरी में भी सोच-समझकर परिवर्तन करें. परेशानी होने पर बकरी की सेवा करें. ऊं गं गणपताय नम: का जाप करें. मां दुर्गा की उपासना से भी लाभ होगा.


कर्क राशि (Cancer Horoscope)-धन की कमी की वजह से सेहत खराब ना करें. अगली दीवाली तक धन की कमी होगी. भूखा मरने की नौबत नहीं आएगी. निवेश किया धन आगे जाकर लाभ देगा. बुजुर्गों से अच्छा व्यवहार करें. एकादशी का उपवास, विशेष जाप करें. ऊं दुं दुर्गाय नम: का नियमित जाप करें.


सिंह राशि (Leo Horoscope)- आने वाला समय लाभ देगा. धन की स्थिति बेहतर कर पाएंगे. कुछ नया कर पाएंगे. मन भटकने पर धन को कई जगह निवेश कर देंगे. एक मार्ग पर चलें. अगली दीवाली तक का समय लाभ देने वाला है. जॉब प्रोफाइल बढ़ने से धन लाभ होगा. परेशानी होने पर सूर्य को जल दें. पिता को दूध या दूध से बनी चीज दें. माता-पिता को घूमने के लिए भेजें. दीवाली में पूजा के बाद माता-पिता को चांदी की चीज भेंट करें. माता-पिता ना हों तो माता-पिता समान व्यक्ति को भेंट करें. उपाय से बहुत लाभ होगा. थकावट होने पर धैर्य बनाए रखें. चावल का दान करें. एक मुट्ठि चावल उबाल लें. चावल में चीनी डालकर कुत्तों को खिलाएं.


कन्या राशि (Virgo Horoscope)- व्यापार कर सकते हैं. निवेश के लिहाज से समय अच्छा है. ज्यादा के लालच में कोई काम ना करें. प्रोफाइल बढ़ने पर कुर्सी के साथ न्याय करें. सात्विक तरीके से चलने पर लाभ होगा. इंफ्रास्ट्रक्चर, इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र वाले लोगों को लाभ होगा. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. खुद फैसले ना लें, किसी से सलाह लें. छोटे भाई-बहन और किन्नर का सम्मान कर दिया करें. अगली दीवाली तक बेहतर मुकाम पर पहुंचेंगे. खरीद-फरोख्त से पहले उपाय करें. शीशे की बोतल में कच्चा दूध वीरान जगह पर रखें. फिजूलखर्ची से बचना होगा.


तुला राशि (Libra Horoscope)- निवेश, नए व्यापार के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है. मौजूदा काम को बढ़ाने पर लाभ मिलेगा. दूर की यात्राएं भी होंगी. विदेश यात्रा भी संभव है. गलाकाट प्रतियोगिता ना करें. शनि, राहु-केतु मार्च के बाद मदद नहीं देंगे.आराम से काम कर आगे बढ़ें. रोजाना ईष्ट की पूजा करें. घर के बुजुर्गों का ख्याल रखें. साझेदारी में व्यापार ना करें. दोस्त धोखा दे सकता है. ईष्ट की उपासना करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- बहुत ध्यान से चलें. स्वास्थ्य की वजह से समस्या हो सकती है. कोई व्यक्ति नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा. साथी दुकानदार, उद्योग का कोई व्यक्ति नुकसान पहुंचा सकता है. सावधानी हटने पर नुकसान होगा. व्यर्थ में निवेश ना करें. घर वही खरीदें जिसमें धूप बहुत आती है. खादान, खेती, खाद्य पदार्थ का काम करना लाभकारी होगा. ईष्ट की उपासना करते रहें. पानी, नमक बर्बाद ना करें. मंगलवार को नमक ना खाएं.


धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- व्यापार अच्छा कर सकते हैं. व्यापार, नौकरी में परिवर्तन कर सकते हैं. अप्रैल के बाद लाभ होगा. तैयारी अभी से करें, निवेश अप्रैल बाद करें. अप्रैल से अगली दीवाली तक चीजें सेटल होंगी. नवंबर से जनवरी के बीच उधार लेना पड़ सकता है. चुकाने का समय जून, जुलाई के बाद का दें. खाद्य पदार्थ का काम लाभदायक साबित होगा. पत्रकारिता भी लाभदायक साबित होगा. ईष्ट की उपासना करें. परेशानी होने पर बृहस्पतिवार को उपाय करें.


मकर राशि (Capricorn Horoscope)- अप्रैल से अच्छा समय शुरू होगा. अगली दीवाली से पहले समय ठीक हो जाएगा. अप्रैल के बाद लोहे, मशीनरी, ऑयल के काम से लाभ हो सकता है. वकील, शिक्षकों को भी लाभ मिलेगा. किसी भी तरह का नशा घातक हो सकता है. भगवान शिव की उपासना करें. निवेश कर सकते हैं. लंबे समय के लिए निवेश करें.


कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- अगली दीवाली से पहले फायदा होगा. फरवरी से स्थिति बदलेगी. जून से अगस्त के बीच झटका मिलेगा. बाजार में निवेश करने वालों के लिए अच्छा समय है. खेती, किसानी का काम करने वालों के लिए समय औसत है. आयातकों के लिए समय अच्छा रहेगा. विदेशी व्यापार के लिए भी समय ठकी है. नौकरीपेशा लोग सावधान रहें. मई तक नौकरी खींचने की कोशिश करें. सूर्य की उपासन शुरू करें. नवंबर के पहले रविवार से सूर्य की उपासना शुरू करें. रविवार के दिन गुड़ या गुड़ से बनी चीजों का दान करें.


मीन राशि (Pisces Horoscope)- पार्टनरशिप में काम कर रहे लोगों को नुकसान हो सकता है. पार्टनरशिप में प्रोजेक्ट कर रहे लोगों को नुकसान हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल है. बाजार में निवेश के लिए समय ठीक है. खाद्य पदार्थ, शिक्षा, फिल्म, पत्रकारित क्षेत्र में जाना अच्छा है. फिल्म, पत्रकारिता क्षेत्र के लिए समय औसत है. ज्यादा चिंता ना करें. कोई नुकसान दे सकते हैं. पार्टनरशिप में व्यापार पर पकड़ बनाकर रखें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दवाइयों का दान करें.