Horoscope 29 June to 13 July 2022: हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) के अनुसार आषाढ़ को चौथा महीना माना गया है. आषाढ़ के महीने में ग्रहों की चाल सभी राशियों को प्रभावित कर रही है. पंचांग (Panchang) के अनुसार आषाढ़ मास (Ashadha Month 2022) का कृष्ण पक्ष समाप्त होने जा रहा है. 29 जून 2022 को प्रात: 8 बजकर 23 मिनट से आषाढ़ मास का शुक्ल पक्ष (Ashadha Shukla Paksha 2022) आरंभ होगा. आषाढ़ का शुक्ल पक्ष 13 जुलाई 2022 को समाप्त होगा. इस दौरान इन राशियों का भविष्य क्या कहता है जानते हैं राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)- आषाढ़ का शुक्ल पक्ष मेष राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है, इस दौरान आपको अपने स्वभाव को बदलना होगा. क्रोध और अहंकार से दूर रहने का प्रयास करें. नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं. संबंध प्रभावित हो सकते हैं, लोग आपकी गलत छवि पेश कर सकते हैं. इसको लेकर सतर्कता बरतनी होगी. सेहत से जुड़ी समस्याओं से काफी हद तक राहत पा सकते हैं. धन के मामले में लाभ प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.
कर्क राशि (Cancer)- 29 जून से 13 जुलाई 2022 तक विशेष सावधानी बरतनी की जरूरत है. आपकी राशि पर शनि की ढैय्या भी चल रही है. इसलिए सेहत, धन और करियर को लेकर अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है. इस दौरान बड़ी पूंजी का निवेश करने से हानि का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंध प्रभावित हो सकते हैं. मानसिक तनाव के कारण सही निर्णय लेने में मुश्किल आ सकती है. कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. संतान की शिक्षा को लेकर भी चिंत हो सकती है. प्रेम संबंधों में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
मीन राशि (Pisces)- आषाढ़ शुक्ल पक्ष आपके लिए कुछ मामलों में शुभ फल प्रदान कर सकता है. हालांकि इस दौरान हिसाब-किताब के मामले में अधिक ध्यान देने की जरूरत है. धन का निवेश सोच समझ कर करें. बिना सलाह के धन का निवेश हानि पहुंचा सकता है. आने वाले दिनों में खर्चों में वृद्धि हो सकती है, चोट लगने की भी संभावना है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे, लेकिन विजय आपकी ही होगी. परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. ऑफिस में नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. या फिर नई जॉब की स्थिति भी बन सकती है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.