नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 29 मार्च (शुक्रवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. विनम्र रहकर अपने काम में जुटे रहें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ ?
आने वाले 12 महीनों में काफी मेहनत करनी होगी
अप्रैल, जून, अगस्त, सितंबर, नवंबर और दिसंबर का समय शुभ
आगे थोड़ी सावधानी से चलना होगा
दो बातों का खास ख्याल रखें
अपने शरीर की हड्डियों का ख्याल रखें, ये समय हड्डियों की परेशानी देने वाला है
घमंड बिल्कुल न करें, घमंड का आपकी मित्रता और काम पर बुरा असर पड़ेगा
विनम्र रहकर अपने काम में जुटे रहें
हर मंगलवार और शनिवार को मीठी रोटी गाय को खिलाएं, रोटी खुद बनाएं तो बेहतर होगा
मीठी रोटी ना बना पाएं तो सादी रोटी पर गुड़ लगाकर गाय को खिलाएं
राशिफल, 29 मार्च शुक्रवारः मिथुन राशि वाले लोगों के लिए समय बहुत अच्छा है
यह भी देखें