आज का राशिफल: आज (03 अक्टूबर, गुरुवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. धनु राशि वालों का कैसा है दिन? मकर राशि वालों के रुके कामों का क्या होगा? कुंभ राशि वाले क्या रखें सावधानी? मीन राशि वालों को क्या करना है उपाय? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-


मेष राशि (Aries Horoscope)- दिन अच्छा है. जमकर मेहनत करें. धनदायक दिन है. दोपहर के बाद दिन और अच्छा हो जाएगा. कोई भी मौका लपकने से ना चूकें. स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें. बेसन का दान करें.


वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- दिन अच्छा है. कार्य बन सकते हैं. परेशानियों, संकट के बाद भी काम बनेंगे. जीवनसाथी केस्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. भावावेश में किसी से कोई बात ना कहें.


मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- शत्रुओं के लिहाज से दिन कमजोर है. कुछ लोग परेशान कर सकते हैं. आज आप पिछड़ भी सकते हैं. ज्यादा मेहनत करनी है, धैर्य भी रखना है. बुखार, जुकाम से बचें. ऊं गं गणपताय नम: का जाप करें. भगवान गणेश को दूर्बा भेंट करें.


कर्क राशि (Cancer Horoscope)- दिन अच्छा है. अच्छे लोगों से संबंध जुड़ेंगे. रुके हुए कार्य आगे बढ़ेंगे. चिंताएं लगी रहेंगी. दिन अच्छा है. सकारात्मक औऱ मर्यादित रहें. दूध का दान करें.


सिंह राशि (Leo Horoscope)- दोपहर बाद दिन अच्छा है. वाहन का ध्यान रखें. वाहन की खरीद-फरोख्त का भी मन बन सकता है. मां के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. दोस्तों से परेशानी ना हो इसका ख्याल रखें. आलस की वजह से विशेष कार्य ना छोड़ें. दूध का दान करें.


कन्या राशि (Virgo Horoscope)- दिन भागदौड़ भरा है. अचानक यात्रा से लाभ मिलेगा. भाग्य पक्ष प्रबल है. रुके हुए कार्य पूरे करने की कोशिश करें. रात आते-आते अच्छा होगा. आपकी उदासी, उदासीनता खत्म होगी. घर के बुजुर्गों से झगड़ा-झंझट ना करें. चावल का दान करें.


तुला राशि (Libra Horoscope)- दिन अच्छा है. विशेष कार्य करने से धन, प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें. दुश्मन आपके पीछे पड़े हैं. अपनी ओर से गलती ना करें. कच्ची सब्जियों का दान करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- स्वास्थ्य के अलावा हर लिहाज से दिन बेहतर है. परेशानियों से उबारने वाला दिन है. खूब मेहनत करें. विद्यार्थियों को खास लाभ मिल सकता है. प्रमोशन की बात करने के लिए शाम का समय उत्तम. ठंडी चीजें खाने से बचें. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें. किसी बुजुर्ग की किसी भी रूप में सेवा करें.


धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- धन के लिहाज से दिन बहुत अच्छा नहीं है. अपना ख्याल रखें. ठंड पकड़ सकती है. नजला, खांसी, जुकाम से बचें. ठंडी, खट्टी चीजों से बचें. गुनगुना जल जरूर पियें. काढ़ा पीना लाभकारी रहेगा. कोई परेशान करने की कोशिश कर सकता है. तुलसा जी का पत्ता जीभ के नीचे रखकर निकलें. अपने ईष्ट का नाम लें.


मकर राशि (Capricorn Horoscope)- दिन अच्छा है. रुके हुए काम आगे बढ़ा सकते हैं. रिश्तों में गर्माहट रहेगी. रिश्तों से मदद भी मिलेगी. छोटे भाई-बहनों का ख्याल रखें. अपने ईष्ट के चरणों में लाल फूल भेंट करें. एकाग्रता के साथ काम करें.


कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- समय अच्छा है. प्रतिष्ठा देने वाला समय है. लंबे वक्त से चल रही मेहनत का परिणाम मिलेगा. समय के सदुपयोग की कोशिश करें. जल्दबाजी, बदले की भावना, घमंड में किसी से कुछ ना कहें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें. किसी मिठाई का दान जरूर करें.


मीन राशि (Pisces Horoscope)- समय बहुत अनुकूल है. समय का सदुपयोग कर आगे बढ़ें. विद्यार्थियों को सफलता के लिए बहुत कोशिश करनी होगी. किसी जरूरी मुलाकात में दिक्कत होगी. घर के लोगों से नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. वाहन को लेकर सावधान रहें. ऊं नारायण नमो नम: का जाप करें. दाहिनी कलाई में सफेद रंग का धागा जरूर बांधें. गौ माता की सेवा करें.


यह भी पढ़ें-

बिहार: अगले दो दिन फिर होगी भारी बारिश, पटना में स्कूल बंद, चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी


वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को तोहफा: आज से दिल्ली से कटरा के बीच दौड़ेगी ‘वंदेभारत एक्सप्रेस’, 8 घंटों में पूरी होगी यात्रा