Aquarius Weekly Horoscope : कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह मिल सकता है किसी मांगलिक कार्यक्रम में जुड़ने का मौका, पेंडिंग कार्य को करना होगा पूरा
Aquarius Weekly Horoscope : कुंभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह (14 फरवरी 2022 से 20 फरवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (Rashifal).
Aquarius Weekly Horoscope : कुंभ राशि वाले इस सप्ताह मानसिक स्थिति को सकारात्मक रखें. अच्छे विचारों और स्वभाव से दूसरो को आकर्षित कर पाने में सक्षम होंगे, जिससे लोगों में गहरी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे. धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लें. इष्टदेव का दिनभर में एक बार अवश्य ध्यान लगाना चाहिए, ऐसा करने से मन में ऊर्जा महसूस करेंगे. सभी के साथ मीठा बोलने का प्रयास करें, प्रेम पूर्ण वाणी कई काम बना देगी. इस सप्ताह कोशिश करें की महत्वपूर्ण निर्णयों में अहंकार को बीच में न लाएं, अन्यथा बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. सप्ताह के मध्य में धन खर्च अधिक होने की आशंका है, जिसके प्रति मानसिक तौर से खुद को पहले से ही तैयार कर लें.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह सलाह दी जाती है कि जब तक नई जॉब न मिले तब तक पुरानी जॉब में त्यागपत्र कतई न दें. कार्यस्थल में कठोर परिश्रम निरंतर जारी रखें, इससे आय संबंधित फायदे मिलेंगे. पेंडिंग कार्य इस दौरान पूरा करें, इसके लिए यह समय उपयुक्त रहेगा. व्यापार में आपके द्वारा किये जा रहें प्रयास रंग लाएंगे, जिसके परिणाम आपकी इच्छानुसार ही प्राप्त होंगे. टारगेट बेस्ड लोगों को भागादौड़ी करनी पड़ेगी, तो वहीं दूसरी ओर सप्ताह मध्य में उच्चाधिकारियों से सलाह लेकर काम करना लाभ दिलाएगा. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह उन्नति दिलाने वाला है. इंपोर्ट एक्सपोर्ट के व्यापारी सावधान रहें. किसी भी प्रकार का निवेश सोच-समझकर करें. ग्राहकों के सुझावों को गंभीरता से लें. काम धंधे में बढ़ोत्तरी होगी.
स्वास्थ्य- कुंभ राशि वाले इस सप्ताह अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति अलर्ट रहें. खासकर किचन में या अग्नि संबंधित कार्य करते समय सतर्कता बरतें. पुराने रोग दस्तक दे सकते हैं, जिनके प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं. कब्ज की समस्या से बचने के लिए इस बार खानपान में मोटे अनाज का प्रय़ोग करें. विषाक्त पदार्थों (नशा) के सेवन से बचें. आपकी हेल्थ खराब करने में इनका बहुत बड़ा हाथ होता है. चेस्ट कंजेक्शन होने की आशंका है, अतः मौसम के बदलाव के समय सतर्क रहें और ठंडी चीजों से परहेज करें. घर में यदि बच्चे हैं तो उनके स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह जरूरतमंद परिवार की मदद अवश्य करें, उनके द्वारा मिलने वाला आर्शीवाद आपके भविष्य को संवारने में काम आएगा. परिवार के सदस्यों पर क्रोधित न हो. मित्रों के साथ समय व्यतीत करें. संतान की पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही करना ठीक नहीं है, ऐसे में समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करते चलें. कहीं से मांगलिक कार्यक्रम का निमंत्रण मिलने की संभावना है. भाईयों से विवाद रिश्तों में दूरियां ला सकता है, कोशिश करें की आपस की छोटी-छोटी बातें तूल न पकड़े. किसी के द्वारा मिलने वाली सलाह गलत रास्ते की ओर ले जा सकती है. प्रिय व्यक्ति से संबंध समाप्त होने का डर होगा. अतः संबंधों को बचाकर रखने के लिए अपने प्रयासों में किसी भी प्रकार की कमी न होने दे.