Aries Weekly Horoscope: मेष राशि वालों को इस सप्ताह करना होगा मीठी वाणी का प्रयोग, इंफेक्शन के प्रति रहना होगा अलर्ट
Aries Weekly Horoscope: मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह (31 जनवरी 2022 से 6 फरवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Aries Weekly Horoscope: मेष राशि के लिए यह सप्ताह मिला- जुला फल देने वाला है. किसी को बहुत अधिक महत्व देने से बचें. नकारात्मक बातें दिल को दुखी कर सकती हैं, जिसके कारण मानसिक तनाव हो रहेगा. काम करने में मन लगने में भी संशय है. नेचर के अनुरूप मिलनसार रहना होगा. अपनी बातों से लोगों के मन को मोहने वाली वाणी का प्रयोग करें. कुल मिलाकर वाणी को सौम्य रखने की आवश्यकता है. आस-पास के लोगों के साथ विनम्र रहें. आपकी अच्छी वाणी और आचरण नकारात्मक विचारों के प्रहार को निष्फल करने में मदद करेंगी. इस सप्ताह आत्मविश्वास में मजबूती को बनाए रखने की जरूरत है. इससे सभी काम बनेंगे.
आर्थिक एवं करियर- सलाह है कि इस सप्ताह मेष राशि वाले क्रोध में नियंत्रण रखें. कार्य पूर्ण न होने पर किसी पर क्रोध न करें. जो व्यक्ति नई नौकरी की खोज कर रहे हैं उन लोगों को अच्छा अवसर प्राप्त होगा या मनचाही नौकरी मिल सकती है. छिपे हुए शत्रुओं और विरोधियों से भी सावधान रहें. इस सप्ताह उनकी एक्टिव नेस आपको नुकसान पहुंचाएगी. ऑफिस के कार्य में गड़बड़ी की वजह से मूड ऑफ हो सकता है, तो वहीं दूसरी ओर काम को लेकर कुछ समस्या या संदेह है तो मीटिंग करके डाउट्स क्लियर कर सकते हैं. नौकरी करने वालों को प्रमोशन संबंधी अच्छी खबर मिल सकती है. जो लोग फूलों के व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें अच्छे लाभ मिलने की संभावना दिख रही है.
सप्ताह मध्य उतार-चढ़ाव भरा जाएगा लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. व्यापारी वर्ग कर्ज लेने से बचें. किसी को पैसा उधार देने से बचना चाहिए, क्योंकि इस सप्ताह दिया गया धन फंस सकता है. बर्तनों के व्यापार से जुड़े लोगों को निराशा हाथ लग सकती है. कोई डील फाइनल होते-होते कैंसिल भी होने की आशंका है. व्यापारियों को गलत फैसले के चलते नुकसान उठाना पड़ेगा, इसलिए सोच-समझकर फैसला लेने की आवश्यकता है.
स्वास्थ्य- मेष राशि वालों को इस सप्ताह फूड प्वाइजनिंग जैसे रोगों से बचना होगा क्योंकि विषाक्त रोग आपको कब्जे में ले सकते हैं. बासी भोजन करने से बचें. नसों में कुछ खिंचाव होता नजर आएगा, जिससे दर्द का सामना करना पड़ेगा. गर्भवती महिलाएं अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. कुछ भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. सप्ताह मध्य में पुराने रोगों से कुछ राहत मिलेगी. जो दवाइयां चल रही हैं उन्होंने अपना काम करना शुरू कर दिया है. भोजन करते समय जीभ कटने की आशंका है. इंफेक्शन से संबंधित परेशानियां रहेंगी. इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है. फिटनेस बनाए रखने के लिए आउटडोर गेम को भी दिनचर्या में जोड़ा जा सकता है.
परिवार एवं समाज- मेष राशि वालों की ग्रहीय स्थितियां पारिवारिक कलह में सुधार कराने वाली चल रही है. पुराने झगड़े के चलते यदि परिवारजनों में मनमुटाव चल रहा था, तो उसमें सुधार होता दिख रहा है. जिसके निमित्त स्वयं आप होगे. घर का माहौल प्रफुल्लित रखना है. इसके लिए भरसक प्रयास करें. संध्या के समय सपरिवार भागवत भजन करें, मन को शांति और परिवार में एकता का अनुभव होगा. काफी समय से घर में कोई धार्मिक आयोजन न कराया हो तो इस सप्ताह इसका प्लान कर सकते हैं. दांपत्य जीवन इस सप्ताह कुछ अशांति भरा रह सकता है.
यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियों का दिमाग पढ़ पाना होता है बहुत ही मुश्किल, अपनी ही धुन में रहती हैं मगन
Chanakya Niti: मनुष्य को कभी नहीं करने चाहिए ये काम, जीवन में मिलता है कष्ट