Aries Weekly Horoscope:  मेष राशि वाले इस सप्ताह कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, तो वहीं दूसरी ओर निर्णय अच्छे फल दिलाने वाले होंगे. इस सप्ताह सकारात्मक सोच को प्राथमिकता देनी चाहिए. किसी के प्रति भी नकारात्मक विचार और ईर्ष्या मन को डिप्रेस करने में सहायक दिखेगी. सभी से भी सौम्यता से वार्तालाप करें. किसी भी प्रकार की वाणी में कटुता समाज में आपका फीडबैक खराब कर सकती है. इस सप्ताह बुद्धि काफी सजग रहने वाली है, इसलिए अपने भीतर के ज्ञान को सही दिशा में प्रयोग करें. दिमाग को आलस्य की जंग से बचाए, अन्यथा जरूरी काम पेंडिंग ही होते चले जाएंगे, जो वर्तमान के लिए ठीक नहीं है.
 
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह कर्मक्षेत्र को लेकर सलाह है कि ऑफिस में मेहनत और ईमानदारी से कार्य करें, इस दौरान मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा. उच्चाधिकारी व सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, जिससे काम को सही तरीके से और तेज गति से कर पाने में सक्षम होंगे. नियमों का उल्लंघन करने से बचें,अन्य़था आपकी छवि खराब हो सकती है. सरकारी क्षेत्र में कार्य करने वालों को सफलता मिलेगी. महत्वपूर्ण अनुबंध पर हस्ताक्षर देख सुन कर करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है. सप्ताह के मध्य में कार्य की गति  कुछ धीमी हो सकती है. व्यापारियों के कारोबार में तेजी आएगी. पूंजी निवेश कर सकते हैं. यह समय आपके फेवर में रहेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय उत्तम है. मनचाहा लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. खुदरा व्यापारियों को कुछ राहत मिलेगी. जो लोग नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं. बजट प्लान करके नया कारोबार स्टार्ट करें, लेकिन साथ ही धन संचय को भी प्राथमिकता दें.
 
स्वास्थ्य- मेष राशि वाले स्वस्थ दिनचर्या को अपनाएं, इससे हेल्थ से संबंधित समस्याओं से निजात पाने में सफलता मिलेगी. पौष्टिक और संतुलित  खानपान पर ध्यान दें. अंकुरित अनाज और सलाद को भोजन में शामिल करें. बासी भोजन से बचना चाहिए अन्यथा फूड प्वाइजनिंग की समस्या परेशानी में डाल सकती है. कोई चीज भी पसंद आए उसे एक सीमा तक ही खाएं, अत्यधिक भोजन स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ा सकती है. सुबह जल्दी जगना व रात में जल्दी सोने का प्रयास करें, इससे दिनभर ऊर्जावान महसूस करेंगे. बीमार चल रहें लोगों को स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहना होगा, नहीं तो लापरवाही समस्या को बढ़ा सकती है.
 
परिवार एवं समाज- पारिवारिक जीवन में इस सप्ताह थोड़ी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है, जिससे मन में तनाव भी रहेगा. पारिवारिक चुनौतियां बढ़ सकती है. सप्ताह के मध्य में घर में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण रहेगा. सदस्यों के साथ सुख महसूस करेंगे. किसी रिश्तेदार का आगमन हो सकता है जिससे मन में प्रफुल्लता और बढे़गी. दांपत्य जीवन में रिश्ते मजबूत होंगे. इस वेलेनटाइन डे पर उन्हे कुछ अच्छा उपहार लाकर दें. अपनों के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त करें, इससे एक दूसरे को ठीक से समझ पाने में मदद मिलेगी. जरूरी मामलों में मित्रों की सलाह फायदेमंद साबित होगी.


Astrology : क्रोध पर काबू नहीं कर पाते हैं जिनकी होती है 'राशि', इस आदत के कारण उठानी पड़ती हैं बड़ी परेशानियां


Shani Dev : शनि नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं, शनि देव अब 2023 तक 'धनिष्ठा' नक्षत्र में करेंगे गोचर