Cancer Weekly Horoscope : इस सप्ताह एक्टिव रहने की सलाह है, सकारात्मक ऊर्जा आपको बूस्टप रखेगी. सप्ताह मध्य में मन में भ्रम की स्थिति डिसीजन लेने में कमजोर कर सकती है, ऐसे में सलाहकारों की मदद ले सकते हैं. बातों का हल्कापन दूसरों के सामने आपको शर्मिंदा करा सकता है. आलस्य की जंग भी दिमाग को पूर्ण रूप से हाईजैक करने के फिराक में है. ऐसे लोगों से भेट हो सकती है जो बड़े मुनाफे दिखाकर भविष्य में नुकसान करने वाले हों, यदि कोई बड़ा मुनाफे की बात कहता है तो निवेश न करें. या फिर अभी रुक जाए. मकर संक्रांति के दिन गंगाजल को पानी में मिलाकर नहाना चाहिए, और कुछ मीठे का भी दान करें.
 
आर्थिक एवं करियर- नौकरीपेशा से जुड़े हुए लोगों पर सामान्यतः कार्यों का दबाव कुछ कम रहेगा.  ऑफिस में महिला सहकर्मी के द्वारा कार्य पूर्ण हो सकते हैं, इसलिए उनसे तालमेल बना कर चलना चाहिए. वरिष्ठ व उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा, इससे आप कठिन से कठिन काम भी बेहतर ढंग से पूरा कर पाने में सफल होंगे. फुटकर कारोबारी प्रतिष्ठान की साख खराब न होने. सरकारी दस्तावेजों को पूरा रखना चाहिए. व्यापार संबंधित यात्राएं बहुत ही सजगता के साथ करने की सलाह है. जहां एक ओर आर्थिक नुकसान की आशंका है तो वहीं दूसरी ओर महामारी संबंधित सावधानियां भी रखनी होगी. इस बार फुटकर ग्राहकों को अधिक महत्व दें, बड़े मुनाफे करा सकते हैं. 


मकर संक्रांति पर वाणी, वाणिज्य और कम्युनिकेशन का कारक ग्रह 'बुध' होने जा रहा है वक्री, जानें शुभ-अशुभ फल
 
स्वास्थ्य- सेहत में मुंह व स्किन से संबंधित बीमारियों के प्रति अलर्ट रहना होगा. अभिभावक छोटे बच्चों पर ध्यान दें गिर कर मुंह में चोट लगा सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर दुपहिया वाहन चलाने वाले हेलमेट अवश्य पहनें. 12 तारीख के बाद सिर दर्द और बी.पी पर नजर रखना होगा, यदि यह समस्या हमेशा रहती है तो नियमित दवा और मेडिटेशन करना आपके लिए लाभकारी रहेगा. गर्भवती महिलाओं को सजग रहते हुए स्वास्थ्य संबंधित लापरवाही से बचकर रहना होगा. जिन लोगों को यूरिक एसिड की समस्या है, उन्हें नियमित दवा व अधिक पानी का सेवन करना चाहिए.
 
परिवार एवं समाज-  इस सप्ताह परिवार के प्रति समर्पण भावना अधिक रहेगी. पितरों को नियमित जल दें.संतान को करियर और पढ़ाई के क्षेत्र में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना नजर आ रही है. यदि आप मकान और वाहन लेने की योजना बना रहें तो इस ओर आपको मकर संक्रांति कर और धैर्य रखने की सलाह है. घर के अटके कार्य भी 14 तारीख के बाद से बनते नजर  जाएंगे. पिता की उन्नति और उनसे लाभ आपको आर्थिक रूप से सहायता मिल सकती है छोटे भाई-बहन या संतान का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है साथ ही उनकी संगती और पढ़ाई पर एक निगाह बनाए रखें.


यह भी पढ़ें:


कर्क राशि वालों धन प्रबंधन के जरिए करेंगे उन्नति, किन बातों का ध्यान रखना होगा, जानें कैसे रहेगा नया वर्ष


व्रत के दिन किया क्रोध बिगाड़ सकता है उसका फल, सुख-समृद्धि के लिए कैसे करें व्रत