Cancer Weekly Horoscope: कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह कुछ मिला-जुला रहने वाला है. नए- नए लोगों से संपर्क बनेंगे. जो आपके लिए बहुत हितकारी साबित होंगे. इनसे अच्छे संबंध बनाएं और जरूरत पड़ने पर उनका सहयोग भी करें. अनैतिक कार्यों में रूचि न लें, क्योंकि ऐसे कार्यो में अधिक रुचि भविष्य में छवि पर डेंट का काम करेगी. स्वयं की इच्छाओं पर पर कंट्रोल करना बहुत जरूरी है अन्यथा आपके लिए नुकसानदायक होगा. इच्छाओं को पूरा करने में आप पर कर्ज हो सकता है और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बहुत दिनों से भविष्य के लिए जो प्लानिंग चल रही थी, हो सकता है इस सप्ताह वह मनचाही उपलब्धि हासिल हो जाए.


आर्थिक एवं करियर-  कर्क राशि वालों को इस सप्ताह सलाह है कि वह अधिक श्रम को अपने जीवन का हिस्सा बना लें. ग्रहों की स्थितियां मेहनत का परिणाम देने के लिए तैयार हैं, जिनका लाभ आप ले पाओगे. इस सप्ताह आर्थिक समस्याएं घेरे हुए थी. उन्हें हल करने का समय है. ऐसे मौके मिलेंगे जिनको भुनाने से आपकी धन संबंधी समस्याओं से आपको निजात मिलेगी. करियर या व्यापार से संबंधित यात्राएं अधिक हो सकती हैं. परंतु यदि बहुत जरूरी हो तो ही घर से दूर जाएं. कोरोना महामारी से बचकर रहने में ही अभी भलाई है. व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य होंगी, सप्ताह के अंत में व्यवसाय में भी बड़ी सफलता मिलेगी. किसी बड़े प्रोजेक्ट की डील हो सकती है.
 
स्वास्थ्य- इस सप्ताह कर्क राशि वालों को अपने हेल्थ का विशेष ध्यान रखना होगा. छोटी-छोटी समस्याएं बड़ी होकर कब आपको अपनी चपेट में ले लें और आपको पता भी न चले. स्किन एलर्जी को लेकर पूरी सजगता बरतें, समस्या बढ़ने पर तुरंत उसके लिए उपचार करें अन्यथा समस्या बड़ी हो सकती है. स्ट्रेस के कारण नींद की कमी हो सकती है, इसलिए खुद को किसी प्रकार के तनाव से दूर रखें. अपने मन में अच्छी बातों का आवागमन करें. किसी की भावनात्मक बातों को दिल तक ले जाने से बचें,क्योंकि इस समय अत्यधिक सोच-विचार आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकता है. 


परिवार एवं समाज- कर्क राशि वालों को पारिवारिक जीवन में अच्छी खबर मिल सकती है. घर में मांगलिक कार्य भी संपन्न हो सकता है. जिसमें सभी परिवारजनों से मिलने का अवसर मिलेगा और पुरानी बातों पर चर्चा होगी. मित्रों के करीब रहेंगे, साथियों के पक्ष को समझने की कोशिश करें. यदि उन्हें कोई समस्या है तो उनकी समस्या का समाधान ढूंढ़ने में उनका साथ दें. जो काम अभी तक नहीं कर पा रहे थे, वह करने पड़ सकते हैं. जिसमें जीवन साथी का साथ मिलने से काम को करने में आसानी होगी. अगर मौका मिले तो किसी जरूरतमंद  को कुछ अन्न वस्त्र खरीद कर दें. घर में संतान के साथ थोड़ा समय बिताएं, आप दोनों को अच्छा लगेगा.


यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां जब बोलने पर आती हैं तो सामने वाले की बोलती कर देती हैं बंद